उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
![]()
देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।


रामनगर। उत्तराखंड में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने लाखों लोगों के सामने बेदखली का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि अब जनता के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देहरादून, उत्तराखंड। डोईवाला क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का दून पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या मामूली विवाद के बाद हुई आपसी मारपीट का नतीजा थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।
ब्यूरो
ब्यूरो
2 hours and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k