उत्तराखंड: मसूरी टाउन हॉल में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, प्रशासन सख्त; सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई
![]()
मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहे विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है। देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद दोषियों की पहचान के लिए टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति है और विंटरलैंड कार्निवल का आयोजन स्थानीय जनता और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि अराजकता फैलाने के लिए।
एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल खराब किया और टाउन हॉल परिसर में अभद्रता व तोड़फोड़ की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन और नगर पालिका ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे विंटरलैंड कार्निवल का आनंद शांति और अनुशासन के साथ लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


रामनगर। उत्तराखंड में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने लाखों लोगों के सामने बेदखली का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि अब जनता के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देहरादून, उत्तराखंड। डोईवाला क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का दून पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या मामूली विवाद के बाद हुई आपसी मारपीट का नतीजा थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।
ब्यूरो
ब्यूरो
ब्यूरो
2 hours and 55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k