नए साल पर ऋषिकेश को बड़ी सौगात, जल्द खुलेगा गंगा पर बना आधुनिक बजरंग सेतु
![]()
ऋषिकेश, उत्तराखंड। नए साल के अवसर पर ऋषिकेश आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। गंगा नदी पर लंबे समय से निर्माणाधीन आधुनिक बजरंग सेतु को आमजन के लिए खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसी तकनीकी कारण से यदि थोड़ी देरी होती है, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
बजरंग सेतु का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पुल का स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार है और डेक ग्लास भी लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में अंतिम चरण के तहत एफआरपी (FRP) का कार्य किया जा रहा है। कुल लगभग 2400 वर्ग मीटर क्षेत्र में एफआरपी लगाया जाना है, जिसमें से करीब 1200 वर्ग मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग को पुल निर्माण के लिए 26 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है। विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 की शुरुआत में यह पुल पूरी तरह बनकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पुल के शुरू होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों को जाम और लंबी दूरी की समस्या से भी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि ऋषिकेश का ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला वर्ष 1929 में बनाया गया था, जो समय के साथ जर्जर हो गया। सुरक्षा कारणों के चलते वर्ष 2019 में लक्ष्मण झूला को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही उसके विकल्प के रूप में नए पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बजरंग सेतु का निर्माण किया गया।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पुल को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से आमजन के लिए खोल दिया जाए। बजरंग सेतु के शुरू होने से ऋषिकेश की धार्मिक और पर्यटन पहचान को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


रामनगर। उत्तराखंड में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने लाखों लोगों के सामने बेदखली का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि अब जनता के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देहरादून, उत्तराखंड। डोईवाला क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का दून पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या मामूली विवाद के बाद हुई आपसी मारपीट का नतीजा थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।
ब्यूरो
ब्यूरो
ब्यूरो
2 hours and 56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k