कानपुर के डिप्टी SP ऋषिकांत शुक्ला निलंबित
![]()
10 साल में 100 करोड़ की संपत्ति के खुलासे से हड़कंप
कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) के डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव और आईएएस अधिकारी जगदीश ने आदेश जारी करते हुए शुक्ला के खिलाफ विजिलेंस जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर में करीब 10 साल की तैनाती के दौरान शुक्ला ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की, जिससे पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है।
विजिलेंस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डिप्टी एसपी शुक्ला के नाम पर कानपुर में 12 जमीनें, 11 दुकानें और कई आलीशान मकान हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर भी संपत्ति खरीदी है। सूत्रों के अनुसार, शुक्ला ने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध वसूली के माध्यम से यह संपत्ति अर्जित की।
जानकारी के मुताबिक, प्रमोटी अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने पुलिस उपनिरीक्षक के रूप में नौकरी शुरू की थी और बाद में प्रमोशन पाकर सीओ के पद तक पहुंचे। कानपुर में लंबे समय तक पदस्थापना के दौरान उन्होंने वसूली गैंग के सरगना अखिलेश दुबे से करीबी संबंध बनाए, जिनकी मदद से अवैध कमाई का जाल फैला।
अब गृह विभाग ने शुक्ला की सभी संपत्तियों की जांच विजिलेंस को सौंप दी है। जांच में दोष सिद्ध होने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शासन भविष्य में ऐसे अधिकारियों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है, जो पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।









कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित डम्फर सड़क किनारे बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद रहे और मलवे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
कानपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं, जो सर्दी बढ़ाने में बाधक बन रही थी। इससे अब पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा और रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों सर्दी तेजी से बढ़ेगी।
कानपुर। दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। इसके चलते अभी भी नवंबर माह की तरह गुलाबी सर्दी ही पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बर्फबारी भी होगी, जिससे जल्द ही सर्दी का कहर कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'भारत के विकास में नवाचार की भूमिका' पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नवाचार के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ इस बात पर जोर दिया कि कैसे उत्कृष्टता का प्रतीक आईआईटी कानपुर, नवोन्मेषी दिमागों को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रौद्योगिकी और संचार जैसे उद्योगों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली जैसी जगहों पर आईआईटी स्नातकों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, वैश्विक मान्यता और तकनीकी प्रगति के मामले में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को भी मान्यता दी और छात्रों से अपने विकास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने का आग्रह किया।
1 hour and 38 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1