सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने छात्रों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण के द्वार खोले
रमेश दूबे
भारत सरकार की स्किल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस् jbट्रीज ने राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने सभी औद्योगिक संयंत्रों में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी छात्रों के लिए व्यापक औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। ग्रुप के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुपीरियर ग्रुप की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में प्रारंभ किया गया है, जिनमें शामिल हैं— सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, जबलपुर नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कठुआ इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बी.टेक, एमबीए, बीए, बीएससी, बीकॉम, साथ ही आईटीआई एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को उद्योग आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी ज्ञान और कार्यस्थल अनुभव प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे शैक्षणिक ज्ञान और उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम कर सकें। इस पहल से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं महाराष्ट्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम संबंधित राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों की कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुख दृष्टि के अनुरूप संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्योग-तैयार बनाना एवं रोजगार क्षमता को सशक्त करना है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज सदैव सरकार की कौशल विकास, रोजगार सृजन एवं युवा सशक्तिकरण की नीतियों का समर्थन करता आया है और यह औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित इकाइयों के प्लांट डायरेक्टर्स— श्री विकास मित्तल, श्री नवनीत गर्ग, श्री अनूप अग्रवाल, श्री मनीष अग्रवाल, श्री अमित मिश्रा एवं श्री राजपाल चोकर के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संचालित किया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं संरचित शिक्षण सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, सीएचआरओ एवं हेड – कॉर्पोरेट अफेयर्स, सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने कहा कि ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव समाज एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k