*पूर्व पीएम के आदर्श सबके लिए अमूल्य धरोहर : शंकर गिरि*
*पूर्व पीएम अटल थे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिमूर्ति -शंकर गिरि*************
*वक्ताओं ने अटल जी के संस्मरणों को सुनाते हुए उनके करिश्माई व्यक्तित्व पर की चर्चा***************
सुलतानपुर।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे।वह कुशल राजनीतिज्ञ, सशक्त वक्ता,कवि, पत्रकार, लेखक और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।उनके दिखाए आदर्श व रास्ते हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है।
यह बाते भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सुलतानपुर विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी उनके मातृशक्ति के मजबूत करने के सपने को साकार रुप दे रहे हैं।उन्होंने एसआईआर ड्राफ्ट आने के बाद कार्यकर्ताओं से नाम बढ़ाने की प्रक्रिया में पूरी ताकत से जुटने का आवाह्न किया।
विशीष्ट अतिथि काशी क्षेत्र अध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रसाद तिवारी ने कहा पूर्व पीएम सुशासन के माडल थे।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पूर्व पीएम अटल को राजनीति का आजाद शत्रु बताया। उन्होंने बताया एसआईआर अभियान में पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए और छुटे हुए वोटरों को जुड़वाने का लक्ष्य तय किया है।कार्यकर्ता लक्ष्य प्राप्त करने में पूरी ताकत से जुट जाएं।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने अटल जी के साथ के संस्मरणों को साझा करते हुए उनके जीवन आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान वक्ताओं ने अटल जी की कविताएं भी सुनाई।कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत मंचाशीन लोगों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता कृपाशंकर मिश्रा,संदीप सिंह, विवेक सिंह विपिन,प्रदीप शुक्ला,चन्दन नारायन सिंह, रमेश शर्मा,एलके दूबे,डॉ अनुराग पाण्डेय,अरूण जायसवाल,सुमन राव कोरी, काली सहाय पाठक,रमेश सिंह टिन्नू, रीना जायसवाल,अजीत यादव,जया सिंह, संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद, प्रदीप शर्मा, सूर्य नारायन पाण्डेय,सुभाष वर्मा,दान बहादुर तिवारी,राम अभिलाष सिंह,राजकुमार सोनी,अफजल अंसारी,रवि श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k