*अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस अप/डाउन बंद होने से यात्रियों को आवागमन में हो रही है दिक्क़ते*
सुल्तानपुर,अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस अप और डाउन का संचालन बंद होने से पांच वर्ष बाद भी इसका कोई विकल्प और समाधान नही हो सका है। सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ प्रतापगढ़,अमेठी,और जौनपुर जिले के यात्री जंक्शन से अमृतसर हावड़ा का आसानी से इस ट्रेन से यात्रा करते थे। लेकिन आज यात्रियों को आवागमन हो रही काफ़ी परेशानियां। अब अमृतसर हावड़ा की यात्रा करने के लिए यात्री लखनऊ,अयोध्या और प्रतापगढ़ जिलों से ट्रेन पकड़ने को मजबूर हैं। यात्रियों के परेशानी के प्रति रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी बेफिक्र हो गए हैं। बेगमपुरा का संचालन केवल जम्मू तक ही होता है। केवल दो दिन संचालित होने वाली ट्रेन रविवार और बुधवार को जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस अक्सर नोरूम रहती है। जनपद के पीपरपुर के मंजीत सिंह व की गुरमीत ने बताया कि अमृतसर हावड़ा बंद होने से यात्रियों को सफर करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन से अमृतसर हावड़ा ट्रेन से यात्री आसानी से सफर करते थे। लेकिन अब ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को आवागमन में काफ़ी दिक्क्तें झेलनी पड़ रही हैं।
*सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत*
सुल्तानपुर में थाना देहात कोतवाली के सातनपुर निवासी पवनकली बुजुर्ग महिला बीते शनिवार शाम घर से बाहर निकलीं और इसी बीच घर के बाहर टहल रहे सांड़ ने उन पर हमला कर दिया, और वह गंभीर घायल हो गईं। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़ी मशाक्क़त करते हुए सांड़ को घटनास्थल से भगाया। जबकि पवन कली के पति मतई की पहले ही मौत हो चुकी है।
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला*
सुलतानपुर,बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका ।प्रदर्शनकारियों और बांग्लादेश सरकार को संबोधित करते हुए नगर मंत्री राज मिश्रा ने कहा कि भारतीय लोगों की संवेदनाएं बांग्लादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ जुड़ी हुई हैं और हम उनके साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार स्वीकार नहीं करेंगे पुनः नगर मंत्री ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएं अन्यथा इसके परिणाम भयावह होंगे नगर मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद परिवार सदैव से समाज के हित की राष्ट्र के हित की आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा उन्होंने भारत सरकार महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया कि भारत सरकार इस मामले में अपना दखल देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अर्चिता,महक,शुभेंद्र वीर सिंह, सौरभेन्द्र वीर सिंह,आदर्श शुक्ला, हर्ष श्रीवास्तव शिखर, अखिल, सनी मिश्र,शिवांश, ओम,आदित्य, सत्यम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*बिरसिंहपुर में कटी माइनर बीसों बीघा फसल डूबी,मौकेडीह गांव का है यह मामला*
सुलतानपुर जनपद के बिरसिंहपुर क्षेत्र से निकली सबई माइनर की पटरी बीती बुद्धवार की रात मौकेडीह गांव में कट जाने से किसानों की बीसो बीघा फसल डूब कर नष्ट हो गई। आज शुक्रवार सुबह फसल डूबने की जानकारी किसानों को होती ही पाईगई तो अफरा तफरी मैच गई। उन्होंने मामले की जानकारी सिंचाई विभाग के अफसरों को दी। मौके पर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और माइनर को बांधकर पानी रोकवाया, तब कहीं जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।
*करौंदीकला थाना पुलिस ने बरामद किए 10 मोबाइल*
सुल्तानपुर में करौंदीकला थानाक्षेत्र में पुलिस ने चोरी हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आज शुक्रवार को बरामद मोबाइल फोन पीड़ितों के सुपुर्द किए गए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1,29,000 रुपये आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर तत्काल CIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इससे पुलिस को मोबाइल फोन ट्रेस करने में मदद मिलती है।
*कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी - प्रांत प्रचारक श्रीमान् रमेश जी,सरस्वती विद्या मन्दिर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुल्तानपुर,सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर में आज गुरु गोविन्द सिंह एवं उनके पुत्रों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में *वीर बाल दिवस* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र और धर्म के लिए गुरु पुत्रों का बलिदान आने वाली कई पीढ़ियों के लिए एक अप्रतिम उदाहरण रहेगा। वीर बाल दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक श्रीमान् रमेश जी ने गुरु पुत्रों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि -आज का दिन हमें गर्व से भर देने वाला है।आज अपने इस महान भारत की संस्कृति के, मां भारती के वीर पुत्रों के बलिदान का दिन है। इन सिंहों ने अपनी संस्कृति और सभ्यता का सदैव सिर ऊंचा उठाये रखने के लिए अपना बलिदान कर दिया। मातृभूमि के रक्षार्थ ही भगवान राम और कृष्ण को अवतार लेना पड़ा।जो कि हमारे लिए बहुत खास है। इसीलिए हम गीत गाते हैं कि *कुछ खास है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी* प्रतिदिन की वन्दना हमें लव कुश ध्रुव प्रह्लाद सीता सावित्री और दुर्गा मां बनने की सीख देती है। हमारे यही पूर्वज हमारे लिए खास हैं।जिनके चरित्र से प्रेरणा लेकर , उनके चरणचिन्ह पर चलकर हमें हमारे बलिदानी पूर्वजों की भांति कुछ खास बनना है और कुछ खास करना है। उन्होंने भैया बहनों से कहा कि हम किसी से डरें नहीं और न ही किसी के सामने झुकें।यदि हम किसी के सामने न झुके तो हमारे समाज, परिवार,धर्म और राष्ट्र पर न्यौछावर होने वाले वीरों की कभी कमी नहीं होगी।गुरु पुत्रों का बलिदान सम्पूर्ण मानवता के लिए सदैव प्रेरणा स्तंभ रहेगा। प्रधानाचार्य जी के नेतृत्व में प्रांत प्रचारक श्रीमान् रमेश जी द्वारा विद्यालय की सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से भी अधिक प्राप्तांक वाले सौ से अधिक भैया बहनों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्या मन्दिर के भैया बहनों ने शारीरिक प्रदर्शन कर अदम्य साहस का परिचय देने वाले गुरु पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्रीमान् शेषधर जी, बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष और शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह, मंत्री डॉ हरिदर्शन राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भोलानाथ अग्रवाल, प्रबन्धक डा०पवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ वी के झा, सदस्य, आलोक आर्य,जिला प्रचारक श्रीमान् आशीष जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय नगर सह संघ चालक श्री सुदीप पाल सिंह, डाक्टर ए पी अरोड़ा,सभाजीत वर्मा कार्यक्रम के संयोजक आचार्य अनिल पाण्डेय, विवेकानन्द यादव, अखिलेश सिंह,द्वारिका नाथ पाण्डेय, रंजना पाण्डेय सहित सभी आचार्य बन्धु भगिनी एवं छात्र उपस्थित रहे।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार ने मनाया पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित, देश हित एवं देश की अमूल्य विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं, इसी क्रम में प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में पल्टन बाजार कैंप कार्यालय पर शिक्षा जगत के महान क्रन्तिकारी के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी धरोहर शिक्षा जगत को प्रदान करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एंव हमारे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के पावन जन्मदिन पर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्जित कर सभी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। तत्पश्चात हिमांशु मालवीय द्वारा दोनों महानविभूतियों का जीवन परिचय एंव उनके द्वारा देश हित में किऐ गए महान कार्यों का व्याख्यान किया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन, लखनऊ के पूर्व प्रचारक सौरभ सिंह जी, पूर्व विभाग संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुराग शुक्ला जी, पंकज सिंह जी, शिवपूजन गुप्ता जी ,भोला सोनी जी आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
*राष्ट्र रक्षा संघ/मौर्य कल्याण संघ ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर छात्रों को सम्मानित किया*
सुल्तानपुर,नगर स्थित पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्र रक्षा संघ /मौर्य कल्याण संघ की तरफ से सम्राट अशोक महान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ। राष्ट्र संघ जिलाध्यक्ष राम सूरत मौर्य एडवोकेट के संयोजन में सम्मान समारोह में 80 विद्यार्थियों,को डाकूमेन्टस फाइल तथा प्रशस्ति पत्र,देकर तथा 50 शिक्षकों, 35 समाजसेवियों, 10;डॉक्टरों, 35अधिवक्ताओ ,10प्रधान, 8 बी डी सीआदि को सम्राट अशोक महान की प्रतिमा व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल, इंटर, स्नातक , परास्नातक परीक्षाओं में 75% से अधिक अंकों से पास विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने के टिप्स बताएं । मुख्य अतिथि पी आर मौर्य एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष/वर्तमान सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता में हृदय लाल मौर्य एडवोकेट इलाहाबाद,आदर्श कुमार मौर्य एडवोकेट राज्य विधि अधिकारी हाईकोर्ट,विकास मौर्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बृजेश कुमार मौर्य राज्यकर अधिकारी, दिलीप मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी,संतोष कुमार मौर्य विधुत विभाग,अवधेश कुमार मौर्य दूर संचार विभाग,उदयराज मौर्य बीईओ,रवी चंद्र मौर्य अवर अभियंता ने सम्बोधित किया। इस मौके पर संघ महासचिव सुरेश कुमार, राष्ट्र रक्षा संघ के नगर अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य पत्रकार,मनोज कुमार मौर्य आनन्द मौर्य, प्रधान नरेंद्र कुमार मौर्य,अभिषेक कुमार एडवोकेट,आलोक कुमार,वरुण रतन मौर्य एडवोकेट,सुभाषचंद्र मौर्य,रामकुमार मौर्य, मेवालाल मौर्य, बाबूलाल मौर्य,उमेश चंद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य ,आदि लोग मौजूद रहे।
*लाइफ लाइन सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया कंबल*
सुलतानपुर,आज लाइफ लाइन सेवा समिति सुलतानपुर द्वारा क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर दरियापुर स्थित राईन हाल में सेकडो गरीबों एवं असहायों को कम्बल वितरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिकता एवं समाजसेवी अब्दुल करीम एडवोकेट शामिल हुए। संस्था के सचिव मोहसिन सलीम ने कहा कि बिना भेदभाव जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करना ही संस्था का उद्देश्य है जिसमे इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत मिल सके। संस्था के कोषाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि हमारी संस्था वर्ष 2008 से लगातार कम्बल वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों को करती रहती है और हमारा सभी का प्रयास है कि भविष्य में और भी सामाजिक कार्यों को करने का काम करेंगे। संस्था के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि ऐसे जनहित के कार्यों को करके मन को बहुत खुशी मिलती है और सभी को ऐसे सामाजिक कार्यों को करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी हामिद राईनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सह सचिव आलोक जायसवाल भी उपस्थित रहें कार्यक्रम के दौरान सलाहुद्दीन हाशमी वरिष्ठ समाजसेवी, परवेज करीम, महबूब माली, आसिफ अंसारी, मोहम्मद अतीक, रामकु‌मार यादव, एकराम खान, मोहम्मद ऐश उर्फ सफ्फू, मोहम्मद कलीम, अवधेश गौतम, हरीराम वर्मा, अंश सिहं, गुरवचन सिहं सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए
*आखिर बेशकीमती जमीनों का है कौन असली हक़दार,प्रशासन क्यों नहीं कर रहा समाधान,क्या कोई बड़े...........का इंतजाऱ*
अब वह जमाना चला गया जब लोग एक दूसरों को जमीन दान कर दिया करते थे अब कलयुग का जमाना है कोई देने की बात ण करें अब तो लोग खुद दूसरों की जमीनों पर अपनी निगाहें गढ़ाये बैठें है। जमीन देखकर बड़े बड़ों की नियत डोल जाती है,यदि जमीन बेशकीमती हो तो, क्या बात?भूमाफिया कुछ भी करने से गुरेज नहीं करते।जमीन हथियाने के चक्कर में ऐसे लोग हर ऐक हथकंडा अपनाने से नहीं चूकते,कुछ ऐसा ही मामला सुल्तानपुर में देखने को मिल रहा है,जहां कुछ फर्जी कागजात के जरिए विपक्षी दबंग भूमाफियों को लेकर जबरन दूसरे के हिस्से को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि स्थगन आदेश के बाद भी पीड़ितों का कागजात नहीं देखा गया और वे परेशान होकर इधर उधर लोग भटकने को मजबूर हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली थानाक्षेत्र घरहां खुर्द का। जहां पर 1961 में गाटा संख्या 387 और 388 पर गोविंद अग्रवाल, माताशरण केसरवानी, विश्वाभर दयाल ने मिलकर गणेश आयरन फाउंड्री नाम से कोल्हू मशीन ढलाई का कारखाना खोला,जमीन कम पड़ी तो अगल बगल के गाटा संख्या 395,396 और 397 की जमीन भी खरीद ली गई। 1974 में घाटे के चलते कारखाना बंद कर दिया गया और इन तीनों पांचों गाटों की जमीन को कोर्ट के जरिए 1984 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया। इसी के बाद आपसी सहमति से इसमें बने मकान का हिस्सा माताशरण को दिया गया। जिस पर अब उन्हीं के वारिस रमेश केसरवानी काबिज दाखिल हैं,जिसका फैसला 1984 में अपर सिविल जज द्वारा कर दिया गया। इसी में अब केसरवानी एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रमेश केसरवानी और उनका परिवार इसमें कारोबार करते चले आ रहे हैं। 1984 में बंटवारे के बाद अब गोविंद प्रसाद अग्रवाल के उत्तराधिकारियों की नियत डोल गई और वे भूमाफियाओं को लेकर जबरन माताशरण के हिस्से पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते रविवार को इसी जमीन पर गोविंद अग्रवाल के उत्तराधिकारी हिमांशु अग्रवाल कुछ दबंगों और भूमाफियाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और उनके गेट पर जबरन अपने नाम लिखवा कर कब्जा कर लिया। यह तो साफ जाहिर हो रहा है जो लिखा हुआ है कि यह दर्शाने और दिखाने के लिए किया गया है यह आप स्वयं देख रहे है,पीड़ित माताशरण के उत्तराधिकारियों की माने तो इसके पहले भी कुछ फर्जी वसीयत के जरिए इसमें दाखिल हुए,न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुनः उन लोगों का नाम कट गया,आरोप है कि पुनः दस्तावेजों के सहारे उन विपक्षियों का नाम जुड़ा, लेकिन फिर कट गया। इसी के विपक्षियों ने एग्रीमेंट के जरिए रमेश केसरवानी की जमीन में दाखिल होने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को साजिश रची भी गयी और रमेश केसरवानी के हिस्से में दाखिल हो गए। कागजात होने के बावजूद रमेश केसरवानी और इनके परिवार वालों की सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा वे अधिकारियों के दरवाजों पर चक्कर लगाने को मजबूर हैं आज और न्याय की आस में भटक रहे हैं। बाइट- रितेश केशरवानी पीड़ित