छह बहुरूपिए बाबा गिरफ्तार, भीख के नाम पर ठगी का आरोप
हरिद्वार ब्यूरो
रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह बहुरूपिए बाबाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार ये आरोपी साधु–संत का भेष धारण कर भीख मांगने के बहाने लोगों से अधिक धनराशि वसूल रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने सभी को पकड़ा। पूछताछ में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 172(2) के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
* नरेश पुत्र मंगलू, निवासी बड़ी नारसन, थाना मंगलौर, उम्र 52 वर्ष
* तेलूराम पुत्र दिशोंदी, निवासी टोडा खटका, कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, उम्र 68 वर्ष
* पप्पू पुत्र रज्जाक, निवासी ग्राम लालपुर, थाना बाबूगढ़, तहसील हापुड़, जिला हापुड़ (उ.प्र.), उम्र 55 वर्ष
* फारूक पुत्र अतीक, निवासी कलालमपुरा, बादशाह मस्जिद वाली गली, थाना जनकपुरी, सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 66 वर्ष
* मांगेराम पुत्र स्वराज सिंह, निवासी तुगलपुर कमेड़ा, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), उम्र 55 वर्ष
* मेहरबान सिंह पुत्र गंगाराम, निवासी मोहल्ला बजरंग नगर, थाना चंदन नगर, जिला इंदौर (म.प्र.), उम्र 65 वर्ष
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत आगे भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जो धार्मिक भेष का दुरुपयोग कर आम जनता को गुमराह करते हैं।
2 hours and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1