बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गरजी शिवसेना, जानसठ में फूंका मोहम्मद यूनुस का पुतलाl -
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
– शांति का नोबेल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग, भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील l

- गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को नमन कर आतंकवाद के विरुद्ध जताया आक्रोश l

जानसठ । बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर शनिवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। जानसठ तहसील परिसर के बाहर शिवसैनिकों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति अपने देश में शांति स्थापित करने में विफल है, उसे 'शांति का नोबेल पुरस्कार' रखने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
खतौली तिराहा से तहसील तक गूंजे नारे ।

प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा और तहसील अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने किया। शनिवार दोपहर भारी संख्या में शिवसैनिक और पदाधिकारी खतौली तिराहा पर एकत्र हुए। वहां से पैदल मार्च निकालते हुए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जानसठ तहसील गेट पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और तख्तियां थीं, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मोहम्मद यूनुस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग अंकित थी। पुतला दहन के पश्चात अपने  संबोधित मे जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि जब से मोहम्मद यूनुस ने सत्ता संभाली है, बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, मंदिरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने नॉर्वे सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि यूनुस को दिया गया शांति का नोबेल पुरस्कार तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि "शांति का पुरस्कार उस व्यक्ति के पास होना विश्व शांति का अपमान है, जिसके शासन में मानवता लहूलुहान हो रही है।"

साहिबजादों की शहादत और आतंकवाद का विरोध
तहसील अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि यह प्रदर्शन 'बलिदानी दिवस सप्ताह' के अंतिम दिन आयोजित किया गया। उन्होंने इस आंदोलन को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान से जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उसी भावना के साथ शिवसेना आज आतंकवाद और धार्मिक कट्टरवाद का प्रतीकात्मक विरोध कर रही है।

प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार से भी मांग की गई कि वह राजनयिक स्तर पर दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार, आकाश कुमार, प्रिंस कुमार, अनुज कुमार और एडवोकेट हरमन कुमार सुंदरलाल उपाध्याय श्यामवीर सिंह दुष्यंत कुमार शेखर अंकुर सैनी आदित्य मोनू चंदू राजीव पाल शिव कुमार सहित बड़ी संख्या में  शिवसैनिक उपस्थित रहे।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ । भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, ओजस्वी वक्ता और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जानसठ कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे के निरीक्षण भवन पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

गुरूवार को निरीक्षण भवन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी ने अटल जी के जीवन और उनके बेदाग राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक युगपुरुष थे। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनके कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास ने भारत को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान दिलाई।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का विराट व्यक्तित्व हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके काव्य संग्रह और उनकी सहज कार्यशैली को याद किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि ‘अंत्योदय’ के जिस लक्ष्य को लेकर अटल जी चले थे, आज केंद्र और प्रदेश सरकार उसी को आगे बढ़ा रही है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव गुप्ता (पूर्व मंडल अध्यक्ष) सतीश खटीक, रजनीश सैनी उर्फ मोनी प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष, रितू राज गुज़र प्रत्याशी जिला पंचायत,सुनील कश्यप, गौरव वाल्मीकि, कैलाश सैनी अंकित शर्मा, अमित वाल्मीकि, सुनील सैनी प्रदीप राणा, पंकज कश्यप, प्रवीण कुमार शिवा सैनी, अरविंद प्रजापति मीडिया प्रभारी ब्रह्म प्रकाश शर्मा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और अटल जी के अमर रहने के नारों के साथ हुआ। तथा कार्यक्रम में उपरांत मिष्ठान्न का वितरण किया गया।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तिलोरा में उमड़ा जनसैलाब, यज्ञ और सेवा संकल्प के साथ मनाया जन्मोत्सव

ब्रह्म प्रकाश शर्मा मुजफ्फरनगर।जानसठ । भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस विकास खंड जानसठ के ग्राम तिलोरा में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। भारतीय गौ रक्षा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने नम आंखों से उन्हें याद किया। वक्ताओं ने अटल जी को एक ऐसा राजनेता बताया जिनका व्यक्तित्व दलगत राजनीति से ऊपर था और जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति और राष्ट्र कल्याण के उद्देश्य से एक भव्य यज्ञ (हवन) का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने आहुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. प्रमोद कुमार अन्ना और जिला पंचायत सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात उपस्थित सभी लोगों को 'हलवे' का प्रसाद वितरित किया गया। गौ रक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर समाज सेवा और गौ सेवा का संकल्प दोहराया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. प्रमोद कुमार अन्ना, भारतीय गौ रक्षा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, राहुल कुमार, अमित कुमार, देवराज तोमर, पप्पू, सतेन्द्र, विसाका बराट, जौनी, बबली, डॉ. हरेंद्र, अजय, विजय सहित भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई

विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर। कस्बें में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली।
गुरुवार को कस्बें के पड़ाव चौक में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रधुम्न शर्मा के प्रतिष्ठान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद लडडू का प्रसाद वितरित किया।इस दौरान भाजपा के जिला प्रतिनिधि अभिषेक गर्ग ने कहा कि प०अटल बिहारी वाजपेयी युग पुरुष थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन पार्टी और देश हित के लिए समर्पित किया था। भाजपा नेता विकास कौशिक ने कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रधुम्न शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विश्व पटल पर देश की पहचान बनाई थी।उनके जैसा राष्ट्रभक्त नेता सदियों में एक बार ही जन्म लेता है।इस दौरान मुख्यरूप से रामकिशोर शर्मा,अभिषेक गर्ग,प्रधुम्न शर्मा,विकास कौशिक, असीम शर्मा,बंटी राजवंशी,सतीश चावड़ी,विनय शर्मा,आकाश शर्मा,उमेश शर्मा आदि मौजूद रहें।
वेदांता पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी गई भावांजलि

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर  । सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 'चिल्ड्रन फेयर' (बाल मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय दिया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सीओ जानसठ,  यतेंद्र  नागर एवं विशिष्ट अतिथि  सुधीर अहलावत (मै. धर्म कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स) व  अनूप अहलावत (ग्राम प्रधान, सिखेड़ा) द्वारा किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात, फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदनों— गांधी सदन, कलाम सदन, सुभाष सदन और टैगोर सदन— के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थों, होममेड क्राफ्ट, रेडीमेड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए। उचित मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय कर बच्चों ने व्यापार और प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सीखे।वहीबच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में कैमल राइडिंग,ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस और जंपिंग जैक जैसी विभिन्न राइड्स की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए विशेष रूप से 'लकी ड्रॉ' का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक  सुशील सिंह आर्य ने कहा कि मेला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि है। इससे बच्चों में व्यवहारिकता आती है।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य  विवेक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, रचनात्मक सोच और सामाजिक व्यवहार विकसित करना है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा। कोऑर्डिनेटर टीम में शामिल श्रीमती सुनीता सैनी, गुंजन तोमर, कीर्ति रानी, प्रीति शर्मा आदि ने  संयुक्त रूप से कहा कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे धन के सही उपयोग, टीमवर्क और सामाजिक शिष्टाचार का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस सफल आयोजन में समस्त वेदांता परिवार, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।
-जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 20 युवाओं ने किया रक्तदान

-नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 'पावर होम्योपैथिक क्लीनिक' एवं 'सर्वोदय जन कल्याण समिति' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

बुधवार को शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "रक्तदान महादान है"। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी मरणासन्न व्यक्ति को नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए। शिविर के दौरान सुबह से ही रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। स्वास्थ्य टीम की देखरेख में लगभग 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरांत ही रक्तदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी इस सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पावर होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालकों और सर्वोदय जन कल्याण समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. ऋषिपाल , डॉ. हेमंत सिंह दीपक शर्मा, विकास धीमान


सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी  ने धरने का किया समापन 
विपिन राठौर

मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से  मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
  मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला का खोया पर्स लौटाया
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
मीरापुर थाना एंटी रोमियो पुलिस प्रभारी ममता अत्री ने बताया कि फरमाना पत्नी आशु, निवासी रसूलपुर गढ़ी, मीरापुर कस्बे के मंगल बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो पुलिस टीम को अपने पर्स खोने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी ममता अत्री ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसके बाद मात्र तीस मिनट के भीतर महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढ लिया गया।
अपना खोया पर्स वापस पाकर महिला फरमाना ने मीरापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की प्रशंसा की।
सांसद निधि से बढ़वारी कला में इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद का जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में  सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार और परामर्श

ब्रह्म प्रकाश शर्मा



जानसठ । शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में 'आयुष्मान भव' अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का भव्य आयोजन किया गया। रविवार को जानसठ ब्लॉक के राजपुर कला, सिखेड़ा, मीरापुर और रामराज क्षेत्रों में आयोजित इन मेलों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मेलों में सबसे ज्यादा भीड़ खांसी, नजला, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की रही। स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की गहन जांच की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय वायरल संक्रमण का प्रभाव अधिक है, जिसके लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले की मुख्य विशेषता यह रही कि यहाँ आने वाले प्रत्येक मरीज को परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त मरीजों के रक्तचाप (BP) और शुगर की जांच की गई।तथा आयुष्मान कार्ड के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक डाक्टर सुषमा के द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। और प्रत्येक रविवार को लगने वाले इस मेले में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर स्वयं उपचार करने के बजाय नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कर संपर्क करें। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री आयूषमान स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गांव स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से उन गरीब परिवारों को बहुत लाभ मिलता है जो शहर तक जाने में असमर्थ हैं।