अपंजीकृत ट्रैक्टर–ट्रॉला द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गन्ने का परिवहन किए जाने के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

परिवहन विभाग द्वारा बिना परमिट, बिना फिटनेस तथा बिना एचएसआरपी एवं बिना रिफलेक्टर वाले 5 वाहनों को किया जब्त



गोण्डा ।27 दिसम्बर,2025
उत्तरी भवानी बजाज गन्ना क्रय केंद्र, थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र से कुंदरखी चीनी मिल यूनिट की ओर अपंजीकृत बड़े ट्रैक्टर–ट्रॉला द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गन्ने का परिवहन किए जाने के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रशासन  आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में देर रात्रि चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान कुल 5 बड़े ट्रैक्टर–ट्रॉला को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित ट्रैक्टर–ट्रॉला पर ओवरहाइट एवं ओवरहैंगिंग लोड कर गन्ने का परिवहन किया जा रहा था, जो न केवल मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत खतरनाक है। इस प्रकार का लोड सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों एवं आम नागरिकों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।
इसके अतिरिक्त जांच में यह भी सामने आया कि उक्त 5 ट्रैक्टर–ट्रॉला बिना वैध परमिट, बिना फिटनेस प्रमाणपत्र, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) तथा बिना आवश्यक रिफ्लेक्टर के संचालित किए जा रहे थे।

परिवहन नियमों के अनुसार इन सभी दस्तावेजों एवं सुरक्षा उपकरणों का होना अनिवार्य है, ताकि वाहन की पहचान, तकनीकी स्थिति एवं रात्रि के समय दृश्यता सुनिश्चित की जा सके।
एआरटीओ प्रशासन द्वारा सभी 5 वाहनों को मौके पर ही जब्त करते हुए नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के नियम उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों एवं चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का पंजीकरण, परमिट, फिटनेस, एचएसआरपी एवं रिफ्लेक्टर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लोड का परिवहन करें। नियमों का पालन न करने की स्थिति में सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवहन विभाग आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित


गोण्डा। आज  27.12.2025 को शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना परसपुर क्षेत्रांतर्गत स्वामी लीला शाह कान्वेंट पब्लिक स्कूल जगदम्बिका नगर जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसही एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है।

बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में सर्विस लेन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


*शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में प्रस्तावित सर्विस लेन के निर्माण को लेकर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय पाया कि ओवरब्रिज के बगल सर्विस लेन का निर्माण न होने के कारण स्थानीय नागरिकों, राहगीरों एवं व्यापारियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता (एक्सईएएन) निर्माण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया कि सर्विस लेन निर्माण में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भूमि स्वामियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है तथा जनता की सुविधा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी तकनीकी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया जाए और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

इस औचक निरीक्षण से संबंधित विभागों में कार्य के प्रति सक्रियता देखी गई तथा स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित


*“वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*


*विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का डीएम व सीडीओ ने किया अवलोकन*


*कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे 19 बच्चों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया लैपटॉप*

*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, सृजनात्मकता तथा सामाजिक दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान, हस्तशिल्प एवं नवाचार से संबंधित आकर्षक स्टाल लगाए, जिनकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके विचारों, रचनात्मक प्रयासों एवं सीखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और ऐसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने व निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक चेतना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम का एक अत्यंत संवेदनशील एवं सराहनीय पहलू यह रहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे कुल 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। यह पहल बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने तथा उन्हें डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा श्रीमती गीता त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।
सत्य सरोज फाउंडेशन के सहयोग से वनटांगिया गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों का किया गया वितरण

*मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने वनटांगिया ग्राम की 40 महिलाओं को वितरित किया सिलाई मशीन*

*गोण्डा*।वनटांगिया ग्राम रामगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) विभाग द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत “सत्य सरोज फाउंडेशन” के सहयोग से ग्रामीण 40 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा एवं आयुक्त, देवीपाटन मण्डल की धर्मपत्नी श्रीमती गरिमा भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक गोण्डा की धर्मपत्नी तन्वी जायसवाल तथा एलबीएस डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।

अतिथियों द्वारा चयनित 40 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि गरिमा भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सिलाई मशीन जैसे संसाधन महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे और उनकी आय में वृद्धि करेंगे। उन्होंने सत्य सरोज फाउंडेशन एवं एनआरएलएम विभाग के प्रयासों की सराहना की।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जिला प्रशासन महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण, संसाधन एवं बाजार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने एनआरएलएम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्थायी आजीविका से जोड़ना है। वहीं श्रीमती तन्वी जायसवाल एवं वर्षा सिंह ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सत्य सरोज फाउंडेशन एवं एनआरएलएम विभाग की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और महिलाओं के चेहरों पर आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, डीसीएनआरएलएम जेएन राव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा किया
गोण्डा। कांग्रेस भवन गोंडा में एक विशेष आयोजन हुआ, जहां पर सभासद अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोंडा  शाहिद अली कुरेशी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा चक्रवर्ती भारत रत्न राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन महान हस्तियों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर के उपरांत, गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत 'वंदे मातरम' गीत से हुई, जो हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।
गोष्ठी में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के द्वारा दिखाए गए आदर्श मार्ग पर चलना ही हमारे लिए सबसे बड़ा कर्तव्य है। उनके शब्द हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन देते हैं कि हमें देशहित के बारे में सोचना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। इसी क्रम में, इस कार्यक्रम में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के राजेश श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम इंचार्ज सैयद अब्दुल मुजीब, और कांग्रेस नेता वाजिद अली सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे निर्मला देवी, खगेश चतुर्वेदी सूदू बाबा, नाजिम सरदार, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, हरिराम वर्मा, मोहित टंडन, कैलाश नाथ गुप्ता, मोहम्मद शकील खान, सूर्य प्रताप सिंह, जाकिर अली, और रिजवान मास्टर, अरविंद सक्सेना समेत अनेक संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकार संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। उनका जुटान इन महापुरुषों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था।
ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को सांसद गोंडा/केंद्रीय विदेश राज मंत्री, जिलाधिकारी तथा सीडीओ ने कम्बल वितरित किया

गोण्डा ।शीतलहर के दौरान जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गोण्डा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम में माननीय सांसद गोंडा एवं केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह के साथ जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद नागरिक उपस्थित रहे, जिन्हें सर्दी से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए गए। अतिथियों ने स्वयं लाभार्थियों को कंबल सौंपते हुए उनका हालचाल जाना तथा उन्हें ठंड के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जनकल्याण की भावना से निरंतर ऐसे कार्य कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अभाव में न रहे।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत निरंतर निगरानी रखते हुए जरूरतमंदों की पहचान कर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कंबल वितरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचे। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चन्दवतपुर स्थित श्रीमती श्याम कुंवरि इण्टर कालेज जनपद गोण्डा में छात्र - छात्राओं के मध्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
निलंबित बीएसए को भ्रष्टाचार के मामले में मिली अग्रिम जमानत,एंटी करप्शन कोर्ट ने 2 लाख के मुचलके पर दी जमानत
जांच में सहयोग के शर्त मिली राहत

गोंडा।जिले के निलंबित बीएसए  अतुल कुमार तिवारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है।कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विपिन कुमार तृतीय ने उन्हें 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दिया है।यह मामला जिले में 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क बेंच की आपूर्ति से जुड़ा है।आरोप है कि चयनित फर्म से 2.25 करोड़ रुपए का कमीशन मांगा गया था,जिसके संबंध में नगर कोतवाली गोंडा में मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी मुकदमे को लेकर अतुल कुमार तिवारी ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था।कोर्ट ने अतुल कुमार तिवारी को निर्देश दिया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वे स्वयं उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे।उन्हें किसी भी व्यक्ति को धमकी देने या साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने से भी रोका गया है।न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर विवेचक द्वारा बुलाए जाने पर अतुल कुमार तिवारी को जांच में सहयोग करना होगा।यदि वे फरार होते हैं अथवा साक्ष्यों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं तो विवेचक द्वारा उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।बीते दिनों अतुल कुमार तिवारी द्वारा अपने निलंबन को बहाल किये जाने को लेकर के लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया गया था लेकिन हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक निर्देश दे कर के इनकी याचिका को खारिज कर दिया था जिसके कारण लखनऊ हाईकोर्ट से इनको कोई राहत नहीं मिली थी।वहीं अब एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से इन्हें राहत मिली है।इसके बाद अब इनके दोनों मोबाइल नंबर खुल गए हैं।इसी रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर मनोज कुमार पाण्डेय ने निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी,जिला समन्वयक जैम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा और जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय द्वारा की जा रही है।नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल कुमार तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया था और उनके मामले को लेकर विभागीय जांच भी चल रही है।पुलिस द्वारा की जा रही इस पूरे रिश्वतखोरी के मामले को लेकर के जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।अब ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जांच में सहयोग किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज  शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी स्थित हरिकृष्ण ओझा इण्टर कॉलेज, गोण्डरी, जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।