देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर:
कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई।
इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे।
एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे।
महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k