उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित
![]()
*“वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का डीएम व सीडीओ ने किया अवलोकन*
*कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे 19 बच्चों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया लैपटॉप*
*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, सृजनात्मकता तथा सामाजिक दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान, हस्तशिल्प एवं नवाचार से संबंधित आकर्षक स्टाल लगाए, जिनकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके विचारों, रचनात्मक प्रयासों एवं सीखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और ऐसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने व निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक चेतना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम का एक अत्यंत संवेदनशील एवं सराहनीय पहलू यह रहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे कुल 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। यह पहल बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने तथा उन्हें डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा श्रीमती गीता त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।![]()
![]()
![]()
![]()


गोण्डा। कांग्रेस भवन गोंडा में एक विशेष आयोजन हुआ, जहां पर सभासद अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोंडा शाहिद अली कुरेशी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा चक्रवर्ती भारत रत्न राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन महान हस्तियों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर के उपरांत, गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत 'वंदे मातरम' गीत से हुई, जो हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।
गोण्डा। आज शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जांच में सहयोग के शर्त मिली राहत
गोण्डा। आज शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*। जनपद गोण्डा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात दूबे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत 79 किशोरों की रहन-सहन, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए किशोरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
गोण्डा ।विकास खण्ड बभनजोत एवं छपिया में ओबर रेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को बभनजोत एवं छपिया क्षेत्र के दुकानदारो कीं जांच कर दोषी विक्रेता पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके कम में उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ प्रा० सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1