कलाकारों नाटक के माध्यम से जीवंत किया अटल जी का जीवन वृत्त
अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने व उनके अनुशरण की जरूरत


फर्रुखाबाद। देश के पूर्व  प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई को नमन करते हुए सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत  कमला ग्रामोद्योग संस्थान के बैनर तले  हुए  सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद  मुकेश राजपूत रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ नटराज पूजन के साथ मुख्य अतिथि ने किया। लखनऊ से आई अमित दीक्षित राम जी के निर्देशन में सांस्कृतिक टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर के उनकी स्मृतियों को जीवंत कर दिया।

लखनऊ से टीम में करीब आधा सैकड़ा कलाकार व सहयोगी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन भिजवा शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता व वरिष्ठ कवि महेश पाल सिंह उपकारी ने किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कला के माध्यम से किसी भी विषय को सुरुचि पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया जाता है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जीवन के सचित्र को कलाकारों ने जीवनत किया इसके लिए बधाई के पात्र हैं। कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अटल जी के विचारधारा का अनशन करने का आवाहन किया।

सभी कलाकारों का सांसद द्वारा सम्मान स्मृति चिन्ह व उत्तरीय ओढ़ाकर  किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला इंद्रा पाण्डेय, समाज सेवी संजय गर्ग,विजय मिश्रा, पुरुषोत्तम शुक्ला, बाबी गौतम, सुनीता अग्निहोत्री, मंजू तोमर, नारायण दत्त द्विवेदी,युवा कवि विशाल श्रीवास्तव, जगमोहन गौतम, कृष्णा मिश्रा,किशन सक्सेना, कृष्णा, राज गौरव पांडेय, सहित  तमाम लोग मौजूद रहे। राजू गौतम ने सभी के प्रति आभार जताया।
सुशासन दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता, छात्र छात्राओं को दिए प्रशस्ति पत्र, दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद।मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में सुशासन दिवस के पर कार्यक्रम का आयोजन प्रयास अकैडमी भोलेपुर मे किया गया।जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देश पर निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से युवाओं ने सुशासन दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने, अपने समाज एवं राष्ट्र का विकास करने, सकारात्मक ऊर्जा को साथ युवाओं को आगे बढ़ाने जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि सुशासन का अर्थ है।

पारदर्शी,कुशल और सामान तरह से समाज को विकसित करना। इसमें न सिर्फ नियमों का पालन होता है बल्कि नैतिकता और जन केंद्र दृष्टिकोण से शासन किया जाता है।भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और हर नागरिक को समान अवसर देने के उद्देश्य से हर साल शासन दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के रूप में भी जाना जाता है।सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि प्रशासनिक सोच में बदलाव है।नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने,ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने और जमीनी हकीकत के बीच की दूरी कम करने की दृष्टि से मनाया जाता है।

प्रशिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यह सरकारी कामकाज को मानक तय करने और देश के नागरिकों के लिए  इसे प्रभावी और जवाब देह शासन बनाने के लिए मनाया जाता है।यह भारत में सुशासन के मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी  नीतियों को लागू करता है। यह सुशासन के माध्यम से देश में विकास को  बढ़ावा भी देता है।यह नागरिकों को सरकार के मध्य एक समन्वय स्थापित करता है,उन्हें सुशासन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी बनता है। युवाओं ने प्रतियोगिता के माध्यम से सुशासन के गुणों पर भी प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं को सुशासन एवं समाज में अपने भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर स्वयंसेवक सुमित कुमार,दिव्या आर्या,मधु एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
वीर बाल दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
फर्रुखाबाद l सिक्खों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर साहिबजादों—श्री जोरावर सिंह जी एवं श्री फतेह सिंह जी—की शहादत की स्मृति में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा वीर साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की,इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने धर्म की रक्षा हेतु अल्पायु में ही अपने प्राणों का बलिदान दे दिया तथा धर्मांतरण को अस्वीकार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे असंख्य वीरों, माताओं, बहनों और बुजुर्गों के बलिदान से ही भारत राष्ट्र का निर्माण हुआ है।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने साहिबजादों के चमकौर युद्ध एवं उनके अद्वितीय साहस का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और धर्म के प्रति समर्पण की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि यह बलिदान सदैव देशवासियों के हृदय में स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। तत्पश्चात सभी उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया।
कक्षा 8 की छात्रा मानसी, मन्नत सिंह तथा कक्षा 12 की छात्रा आज्ञा मैविश, निहारिका दीक्षित, तान्या, स्नेहा गंगवार एवं किरण दुबे द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
वीर बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं, खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा ताइक्वांडो में गोल्ड व सिल्वर पदक प्राप्त करने वाली बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक कपिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र सुपारी ढोते हुए एक ट्रक पकड़ा

एक ओवरलोड व 02 ओवरहाइट ट्रक भी सीज


फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये 01 ट्रक संचालित पाया गया, जिसमें  28.98 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी  का जीएसटी जमा नहीं है।

प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से असम जा रहा था परन्तु यह फर्रूखाबाद में सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। ट्रक को  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया तथा उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। साथ ही  1 ओवरलोड व 02 ओवर हाईट ट्रक भी सीज किए गए l

ओतवरलोड ट्रक पर 50 रुपए हजार तथा ओवर हाईट ट्रकों पर 16 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  6़6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।
मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

फर्रुखाबाद।पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा “मिशन शक्ति केन्द्र” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मिशन शक्ति संवाद कौशल कार्यशाला में जनपद फतेहगढ के थानों के “मिशन शक्ति केन्द्र” प्रभारी व पुलिस कर्मियों को महिला सम्बन्धी प्रकरणों में संवेदनशील व्यवहार, संवाद व काउंसलिंग सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये ।

इसमें मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन

फर्रुखाबाद l ब्रह्म द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन  पर जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  ने  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।

जनप्रतिनिधि , जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के चेक, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
प्रभु यीशु जन्मोत्सव पर गूंजे गीत, छाईं खुशियां, काटे गए केक
फर्रुखाबाद l गिरजाघरों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया जो देखते ही बन रहा था l  बुधवार रात को रोशनी से सभी गिरजाघर जगमगा रहे थे। पेड़-पौधों व भवनों पर भी सतरंगी विद्युत झालरें रोशनी बिखेर रही थीं। पूजा-प्रार्थनाओं से वातावरण भक्ति व आस्था से ओतप्रोत था। रात 12 बजे प्रेम, क्षमा, शांति व सेवा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सवधूमधाम से मनाया गया। कैरल गूंजे, पटाखे-फुलझड़ियां जलाए गए, केक काटे गए l गिरजाघर हैप्पी बर्थ डे टू यू यीशु स्वर गूंज उठा, साथ ही श्रद्धालुओं ने एक स्वर में ‘मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा’ गीत गाया।

चर्च परिसर में सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांट रहे थे। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’- ‘हैप्पी क्रिसमस’ कहकर शुभकामनाएं दी। देर रात सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। धर्माध्यक्षों ने आशीष लुटाए और सभी के सुखमय जीवन की मंगलकामना की। आस्था के चलते कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु देर रात घरों से निकलकर गिरजाघर पहुंचे और प्रभु जन्मोत्सव में भाग लिया। गिरजाघरों में पूरी रात जश्न का माहौल था।

सुबह से ही सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किये गये| सुबह सीएनआइ बढ़पुर चर्च,घुमना स्थित सीएनआइ सिटी चर्च व सीएनआइ रखा चर्च फतेहगढ़ में भी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ l  बढ़पुर व रखा चर्च में पादरी मनोज कुमार द्वारा प्रार्थना सभा करायी गई l साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी l मसीह समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  किया गया|
तटबंध बनने से खेतों में फैसले लहराएंगे बाढ़ से नहीं होगा नुकसान
फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है ,  समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी  रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
पीडीए समाज की ऐतिहासिक धरोहर हैं महाराजा बिजली पासी


फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सामाजिक समानता और स्वाभिमान के लिए संघर्ष के प्रतीक, शहर बिजनौर की स्थापना करने वाले 12वीं सदी के शक्तिशाली अवध क्षेत्र के शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष  चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा महाराजा बिजली पासी पीडीए समाज की ऐतिहासिक धरोहर हैं और इस धरोहर को आज के समय में संरक्षित और सुरक्षित रखे है l राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  पीडीए समाज के इतिहास को वर्तमान समय में सम्मान देने का काम कर रहे हैं और जो भी हमारे शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित, आदिवासी समाज के महापुरुष हुए हैं पार्टी सदैव उनके सम्मान को बढ़ाने का काम करती रहेगी। जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि हमारे  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराज बिजली पासी के वंशजों को कितना सम्मान दे रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण हैं l

सांसद अवधेश प्रसाद  जिन्हें  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा में अग्रिम पंथ में अपने बिल्कुल बगल वाली सीट पर स्थान दिया है। साथ ही साथ 9 सदस्यीय अध्यक्षी पैनल में पार्टी की तरफ से अवधेश प्रसाद का नाम शामिल करवाया और इस वास्ते उन्हें सदन संचालन की जिम्मेदारी भी मिलती है। डॉ0 लोहिया की लाल टोपी लगाकर जब वो लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होते हैं वो पल हमारी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा गर्व का विषय होता है, और उस समय ये स्पष्ट हो जाता है कि महाराजा बिजली पासी जी के वंशजों को राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ देश की सबसे बड़ी पंचायत तक पहुंचाया बल्कि उस पंचायत की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंचाकर उनका और उनके समाज के साथ ही समस्त पीडीए परिवार का सम्मान बढ़ाया है।

जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि* जो वर्ग जो समाज अपने इतिहास को नहीं पढ़ता है और अपने इतिहास को भूल जाता है उसका ना तो वर्तमान अच्छा होता है और ना ही भविष्य अच्छा होता है जो समाज अपना इतिहास भूल गया वो समाज में कभी इतिहास रच नहीं सकता इसलिए सभी को अपने इतिहास को जरूर पढ़ना चाहिए और अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान के संघर्ष की मशाल लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम के प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा* महाराजा बिजली पासी जी का जीवन संघर्षमय रहा है, उनका त्याग और संघर्ष हमें आज भी ऊर्जा देने का काम करता है। इस मौके पर मुख़्तार आलम ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी, रामफूल कश्यप, सुनील कश्यप, आदर्श कुमार शर्मा, शिवेंद्र पटेल, अनुराग यादव लालू, कश्मीर सिंह बाथम आदि ने भी विचार व्यक्त किए तथा इस दौरान वीरपाल सिंह, जदुवीर सिंह,अर्पित कुमार, रामनरेश, जगदीश सिंह, राजीव शाक्य, प्रेम कुमार आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे l
कायमगंज में चलाया नो हेलमेट नो पेट्रोल  अभियान
25  वाहनों के चालान ,ड्रिंक एंड ड्राइव में एक का चालान

फर्रुखाबाद ।जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक  नो हेल्मेट. नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश द्विवेदी  तथा ए0आर0टी0ओ0  सुभाष राजपूत द्वारा थाना अध्यक्ष कायमगंज के साथ कायमगंज नगर में  अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा खान ऑटोमोबाइल्स  तथा आर पी फिलिंग स्टेशन पर बिना हेलमेट लगाए पैट्रोल लेने वाले 25 वाहनों के चालान किए गए । टीम द्वारा पैट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिये गए कि बिना हेलमेट किसी को भी पैट्रोल ना दिया जाए।

टीम द्वारा  मदिरा पान कर दो पहिया वाहन चलाते समय एक बाइक सवार को पकड़ा और उसका 8000 का चालान किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।