केरल की राजनीति में बीजेपी ने रचा इतिहास, पहली बार मेयर पद किया हासिल

#bjp_make_histoy_in_kerala_vv_rajesh_elected_thiruvananthapuram_mayor

Image 2Image 3

केरल की राजनीति में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। केरल में पहली बार भाजपा का मेयर चुना गया है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में शुक्रवार को हुए मेयर चुनाव में भाजपा के वीवी राजेश को 51 वोट मिले। इस जीत को वामपंथियों के गढ़ केरल में भगवा पार्टी की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी के केरल सचिव और कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वीवी राजेश को शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम निगम का मेयर चुना गया, जो केरल की शहरी राजनीति में बीजेपी की बड़ी सफलता है। बीजेपी के वीवी राजेश तिरुवनंतपुरम निगम के पहले मेयर बने हैं, जिन्हें 50 बीजेपी पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला और कुल 51 वोट मिले। यूडीएफ के केएस सबरीनाथन को 17 वोट और एलडीएफ के आरपी शिवाजी को 29 वोट मिले।

गुरुवार को भाजपा ने राज्य सचिव वीवी राजेश को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था। साथ ही पार्टी ने करुमम वार्ड से पार्षद जीएस आशानाथ को पार्टी की ओर से उप-महापौर पद का उम्मीदवार बनाया।

दरअसल 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों का रिजल्ट आया था। जिसमें से 50 वार्डों पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले 45 साल से यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का कब्जा था। एलडीएफ को 29 और कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ) को 17 वार्डों में जीत मिली थी। केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए दो फेज 9 और 11 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें 6 कॉर्पोरेशन, 86 नगर पालिकाएं, 14 डिस्ट्रिक्ट काउंसिल, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

राज्य में छह नगर निगमों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगर पालिकाओं, 152 ब्लॉक पंचायतों और 941 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए थे। इनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने बड़ी जीत दर्ज की। यूडीएफ ने चार नगर निगमों, 7 जिला पंचायतों, 54 नगर पालिकाओं, 79 ब्लॉक पंचायतों और 505 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। एलडीएफ को महज एक नगर निगम, सात जिला पंचायतों, 28 नगर पालिकाओं, 63 ब्लॉक पंचायतों और 340 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है।

बता दें कि केरल में बीजेपी सालों से संघर्ष करती आ रही है, लेकिन लेफ्ट के इस अभेद किले को अभी तक भेदने में नाकामयाब रही थी। केरल में पार्टी का अभी तक केवल एक ही विधायक रहा है, जिनका नाम ओ राजगोपाल रहा है। उन्होंने 2016 में नेमोम सीट जीती थी। राज्य में बीजेपी के एक सांसद हैं अभिनेता सुरेश गोपी, जिन्होंने साल 2024 में त्रिशूर सीट जीती है।

केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए...”, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री क्यों कसा तंज?

#congresstauntspmmodiforvisitingchurch

Image 2Image 3

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक चर्च की प्रार्थना में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ, इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस ने देश में कुछ स्थानों पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं की हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा है।

मोदी के चर्च जाने को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्च जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण पीएम मोदी गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

संघ के जहरीले बीजों से निकली खरपतवार-खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?' उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।'

दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही-खेड़ा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

कनाडा में एक और भारतीय छात्र की हत्या, टोरंटो में 20 वर्षीय शिवांक गोलीबारी का शिकार

#torontouniversityindianstudentkilledincanada

Image 2Image 3

कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े उनकी हत्या की गई है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गोलीबारी में 20 साल के भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की मौत की जानकारी देते हुए इस घटना पर दुख जताया है।

वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवंक अवस्थी की दुखद मौत पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वाणिज्य दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।

गोली मारकर फरार हुए हमलावर

पुलिस को ‘अनजान डिस्ट्रेस’ की कॉल मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक को गंभीर हालत में पाया। जांच में सामने आया कि उसे गोली मारी गई थी और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सुरक्षा कारणों से यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस को कुछ समय के लिए लॉकडाउन किया गया, जिससे छात्रों और स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मारी गई

रेडिट पर एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि शिवांक अवस्थी को कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मार दी गई। शिवांक अवस्थी तीसरे साल के लाइफ साइंसेज के छात्र थे। कैंपस वैली के अंदर उनको गोली मारे जाने से सुरक्षा के बारे में छात्रों के बीच चिंता पैदा हो गई है। छात्रों का कहना है कि अब वह कैंपस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस साल टोरंटो की 41वीं हत्या

यह हत्या 2025 में टोरंटो की 41वीं हत्या है। कुछ ही दिनों में शहर में अपराध के चलते किसी भारतीय की यह दूसरी मौत है। 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के सिलसिले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है।सीबीसी न्यूज़ के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा नजर आता है।

महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ गया किराया?

#indianrailwaysincreasedfaresin_trains

Image 2Image 3

ट्रेन में सफर करना आज से महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जो आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। जिसके बाद बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई।

215 किमी तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

लोकल ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं

रेलवे की ओर से किराया बड़ाए जाने के बाद 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दशक में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।

वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह पारस चपलोत को मिला 'अटल सम्मान'
Image 2Image 3

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में द्वादशभरा-ट्रीय 'अटल सम्मान समारोह' व प्रसिद्ध संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने संगीतमय अटल गाथा का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया, उन्होनें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को उनकी कविताओं और स्मृतियों का संगीतमय पाठ कर लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर विशेष रूप से अटलजी के विशिष्ट सहयोगी पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण जटिया की प्रमुख उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जीवदया प्रेमी, समाजसेवी तथा देश-विदेश में कारोबार का डंका बजाने वाले पारस चपलोत को 'अटल सम्मान' से विभूषित किया।

अटल सम्मान समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक सांसद मनोज तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी चयनित लोगों को अटल सम्मान प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश निताल, अटल सम्मान समारोह के संरक्षक रोशन कंसल, वाईस चेयरमैन नवीन तायल ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तथा सभी अवॉर्डियों के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। कुल 17 देश-विदेश की हस्तियों को अटल सम्मान से अलंकृत किया गया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

Image 2Image 3

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

क्रिसमस पर दिल्ली की कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए

#pmmodivisitedachurchchristmasparticipated_prayer

Image 2Image 3

देशभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को दिल्ली की कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी क्रिसमस मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी।

पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

इससे पहले प्रधानमंत्री ने क्रिसमस पर नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में लिखा- "सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें।"

ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे पीएम

पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 2023 में क्रिसमस पर उन्होंने दिल्ली में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक कार्यक्रम रखा था। 2024 में वे मंत्री जॉर्ज कुरियन के घर पर डिनर में गए थे। साथ ही कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

17 साल के निर्वासन के बाद तारिक रहमान की वचन वापसी, ढाका में सियासत हलचल तेज*

#tariquerahmanreturndhakabangladesh_politics

Image 2Image 3

बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़े घटनाक्रम के तहत बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान करीब 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद स्वदेश लौट आए हैं। रहमान लंदन में स्व-निर्वासन में रहने के बाद ढाका आए हैं। तारिक रहमान के बांग्‍लादेश पहुंचते ही बीएनपी के समर्थकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया।तारिक रहमान की वापसी के बाद बीएनपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसे देश की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

रहमान की वापसी ऐसे समय में हुई है जब प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देश में अशांति और राजनीतिक अस्थिरता की एक नई लहर चल रही है। हादी ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पीएम पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे

बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के 60 वर्षीय बेटे रहमान, आने वाले फरवरी के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। रहमान की बांग्लादेश वापसी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जमात बांग्लादेश के टूटे-फूटे राजनीतिक परिदृश्य में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

शेख हसीना के जाने के बाद वापसी

17 साल के निर्वासन के दौरान तारिक रहमान लंदन में रह रहे थे और इस बीच उन पर कई कानूनी मामले चले। हालांकि शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद अदालतों से उन्हें राहत मिली और उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ।

चुनाव में बीएनपी को मिलेगी नई ऊर्जा

तारिक रहमान की वापसी को बीएनपी राजनीतिक प्रतिशोध के अंत के तौर पर पेश कर रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेश की चुनावी राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। ऐसे समय में, जब देश हालिया हिंसा, छात्र आंदोलनों और सुरक्षा चिंताओं से गुजर रहा है, उनकी मौजूदगी न सिर्फ बीएनपी को नई ऊर्जा देगी बल्कि सत्ताधारी अंतरिम सरकार पर दबाव भी बढ़ाएगी। फरवरी में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले तारिक रहमान की यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदलने वाली मानी जा रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

Image 2Image 3

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, बनेंगे तीन और रूट, केन्द्र सरकार ने खोला खजाना

#delhimetroexpansionapprovedmodicabinetclearsphase5a_project

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी गई। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Image 2Image 3

12,015 करोड़ की अनुमानित लागत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज- 5(A) के निर्माण का खर्च भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियां उठाएंगी। 12,015 करोड़ की कुल अनुमानित लागत में से भारत सरकार 1759 करोड़ और दिल्ली सरकार 1759 करोड़ की राशि देगी. वहीं बाकी के रकम, 5278 करोड़ रुपये लोन के जरिए हासिल किए जाएंगे।

13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

इस प्रोजेक्ट के तहत 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 10 अंडरग्राउंड स्टेशन और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा होने का अनुमान है। 12,015 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो दिल्ली मेट्रो को लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की मेट्रो प्रणालियों के समकक्ष खड़ा करती है।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली मेट्रो के विस्तार के संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली के निवासियों और शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति के जीवन को कैसे सकारात्मक रूप से बदला है। इस विस्तार के साथ, दिल्ली मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के तहत सभी कर्तव्य भवनों से कनेक्टिविटी होगी, जिससे इस इलाके में ऑफिस जाने वालों और विजिटरों को भवन के दरवाजे तक पहुंच की सुविधा मिलेगी।