वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
अटल जन्मशताब्दी की पूर्व संध्या पर भाजपा यमुनापार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
महापुरुषो के स्मारको की साफ़-सफाई अटल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

25 दिसम्बर को यमुनापार के 1433 बूथो पर होगा अटल को नमन-वंदन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिला कार्यालय सिविल लाइंस में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति वर्ष के अन्तर्गत श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में स्थित महापुरुषो की प्रतिमाओं एवं स्मारको की साफ़-सफाई एवं रख-रखाव किया गया।साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन-वंदन किया गया।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यो का जीवन्त उदाहरण है।उनका व्यक्तित्व आज भी कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को अटल जन्मशताब्दी के अवसर पर यमुनापार जिले के सभी 1433 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा अटल जी को नमन-वंदन किया जाएगा तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह होगे।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आईटी प्रमुख सतीश विश्वकर्मा मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा सुभाष सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई के 101वां जन्म दिवस मनाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस-जन्म शताब्दी समारोह जनपद प्रयागराज में शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल सासंद फूलपुर रहे।कार्यक्रम में सम्मानित जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नोडल अधिकारी प्रो.शशि कपूर और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद प्रयागराज के उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियो और शिक्षकों की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और प्रदेश के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम की कुछ झलकियां देख सकते है।

रामनगर स्थित वी.आर.पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत रामनगर स्थित वी.आर.पब्लिक स्कूल में 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का संगम देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. राजेश्वर प्रसाद के साथ डायरेक्टर रागिनी मैम और मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन जायसवाल एवं उपप्रबंधक विष्णु राज के द्वारा संयुक्त रूप से तुलसी पूजन करके किया गया।इस दिन हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी पूजन को महत्व दिया गया।विद्यालय में आध्यात्मिक शिक्षिका दीक्षा मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ इस पूजन को सम्पन्न कराया जिसमें विद्यालय परिवार ने सुख- समृद्धि की कामना की।इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में आयोजित बाल मेला(जिगल ज्वाय कार्निवल)का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक डॉ.राजेश्वर प्रसाद की सबसे छोटी पुत्री राखी के द्वारा फीता काटकर किया गया।आयोजित बाल मेले में विद्यार्थियो ने विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी क्रम में बाल कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।अभिभावको ने बच्चों के कौशल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार तथा पी.आर.ओ.जितेन्द्र सिंह के देख-रेख में और विद्यालय के सुपरवाइजर सुनील तिवारी के संरक्षण में कड़ी सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
प्रयागराज जंक्शन पर किलेबन्दी कर चलाया गया टिकट जाँच अभियान।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को अच्छा भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयो की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर किलेबन्दी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस जांच अभियान में 16 टिकट चेकिंग स्टाफ 5 रेलवे सुरक्षा बल एवं 4 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियो ने मिलकर कार्य करते हुए अवैध वेन्डरो गन्दगी फैलाने वालो धूम्रपान अनबुक्ड लगेज टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।इस अभियान में 10 गाड़ियो को चेक किया गया।इस अभियान में कुल 488 यात्रियो को प्रभारित कर 2,86,566/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया एवं 1177 किलोग्राम अन बुक्ड लगेज भी पकड़ा गया।इसमें 121 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,14,150/-रूपए 364 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 1,48,650/-रुपएएवं 03 बिना बुक सामान के यात्रियो से 23766/-रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।इस चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ल एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने इस किलेबन्दी चेकिंग अभियान को सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा की।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।
ऑपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियो पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत रेल सुरक्षा बल जी आर पी छिवकी एवं सी आई बी प्रयागराज की संयुक्त टीम ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या–2पर दिल्ली दिशा की ओर बेंच पर बैठे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया।तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लाल बाबू कुमार पुत्र शत्रुधन शाह उम्र 26 वर्ष निवासी बांकीपुर थाना फतुवा जिला पटना(बिहार)के रूप में हुई है।अभियुक्त के पास से 8PM ब्रांड की 750 एमएल की 04 बोतल 8PM ब्रांड की180 एमएल की 20 बोतल एमस्टल बीयर 500 एमएल की 10 बोतल बरामद की गई जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹7,580/-है।गिरफ्तार आरोपी को बरामद शराब सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी छिवकी को सुपुर्द कर दिया गया है।रेल प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस को दें जिससे यात्रियो की सुरक्षा एवं रेलवे परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रेरणा देती है अटल बिहारी की विरासत-प्रो.सत्यकाम।
मुविवि में अटल जन्मोत्सव पर माल्यार्पण समारोह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी के 101वें जन्मोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागह में स्थापित अटल बिहारी बाजपेई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।कड़ाके की ठंड और कोहरे के मध्य आयोजित माल्यार्पण समारोह में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई भारत माता के सच्चे सपूत थे।उनकी विरासत हमें प्रेरणा देती है।अटल की जयन्ती पर आज हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते है।अटल के आदर्शो और विचारो को अपनाकर हम राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगे। कुलपति का स्वागत प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह ने अटल जी की कविताओं का एकल काव्य पाठ किया। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र
जन सम्पर्क अधिकारी।

संतो की सेवा के लिए जिलाधिकारी प्रयागराज ने पकायी रोटियां
खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा


जिलाधिकारी मनीष कुमार बर्मा.मेलाधिकारी ऋषि राज.नगर आयुक्त साई तेजा ने कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खाक चौक में उस वक्त एक अलग ही दृश्य देखने को मिला जब जिला अधिकारी मनीष वर्मा साधु-संतो के बीच पहुंचकर खुद रोटियां सेकते नजर आए।मेले के दौरान साधु-संतो के साथ जमीन पर बैठकर आत्मीयता से बातचीत करते हुए रोटी सेकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहे है।कभी जमीन पर बैठकर फरियादियो की समस्याएं सुनना तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—उनकी यही सादगी और संवेदनशीलता उन्हे एक अलगक पहचान देती है।आज का यह दृश्य भी उसी मानवीय चेहरे को दर्शाता है जहां एक शीर्ष अधिकारी बिना किसी औपचारिकता के साधु-संतो के बीच घुल-मिलकर उनके साथ समय बिताते नजर आए।लोगो का कहना है कि यही कारण है कि डीएम मनीष वर्मा आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है।उनका यह अन्दाज न केवल प्रशासन और जनता के बीच दूरी को कम करता है बल्कि सेवा और संवेदना का एक सकारात्मक सन्देश भी देता है।संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतो के साथ बैठकर रोटी सेकते हुए उनका यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है