वेदांता पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी गई भावांजलि
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 'चिल्ड्रन फेयर' (बाल मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय दिया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ जानसठ, यतेंद्र नागर एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर अहलावत (मै. धर्म कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स) व अनूप अहलावत (ग्राम प्रधान, सिखेड़ा) द्वारा किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात, फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदनों— गांधी सदन, कलाम सदन, सुभाष सदन और टैगोर सदन— के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थों, होममेड क्राफ्ट, रेडीमेड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए। उचित मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय कर बच्चों ने व्यापार और प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सीखे।वहीबच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में कैमल राइडिंग,ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस और जंपिंग जैक जैसी विभिन्न राइड्स की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए विशेष रूप से 'लकी ड्रॉ' का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने कहा कि मेला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि है। इससे बच्चों में व्यवहारिकता आती है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, रचनात्मक सोच और सामाजिक व्यवहार विकसित करना है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा। कोऑर्डिनेटर टीम में शामिल श्रीमती सुनीता सैनी, गुंजन तोमर, कीर्ति रानी, प्रीति शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे धन के सही उपयोग, टीमवर्क और सामाजिक शिष्टाचार का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस सफल आयोजन में समस्त वेदांता परिवार, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।![]()
![]()


विपिन राठौर
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । राज्य कर विभाग (जीएसटी) की शनिवार को की गई छापेमारी के बाद रविवार को भी विभागीय जांच जारी रही। मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के निकट स्थित सुमन ट्रेडर्स तथा आसपास की फर्मों में की गई जांच में टैक्स चोरी की कई खामियां सामने आईं। विभाग ने प्रारंभिक मूल्यांकन में करीब 30 लाख रुपये की टैक्स डिमांड तैयार की है, जबकि मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले फर्म का मालिक दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गया था। बाद में व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचा, जिसके बाद जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया।विभागी स्रोत बताते हैं कि कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलने के बाद डिमांड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम अब सभी दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है, जिसके बाद अंतिम आकलन रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को बाजार में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही। कई थोक व्यापारियों ने अपने इनवॉयस और जीएसटी रिकॉर्ड की पुन: जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि जीएसटी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच का रास्ता खोल सकती है।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k