विकसित भारत पर है जोर, एक कदम सनातन की ओर
महंत लल्ला बाबा की अगुवाई में 25 दिसंबर से पांच दिवसीय अयोध्या धाम पद यात्रा होगी शुरू
लखनऊ। चिनहट स्थिति छोहरिया माता मन्दिर के मुख्य पुजारी लल्ला बाबा की अगुवाई में पांच दिवसीय अयोध्या धाम पैदल यात्रा 25 दिसंबर से शुरू होगी। यात्रा की जानकारी देते हुए महंत लालता प्रसाद प्रजापति उर्फ़ महंत लाला बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी 25 दिसंबर से अयोध्या धाम के लिए भगवान श्री राम के दर्शन हेतु लखनऊ से पैदल यात्रा 25 दिसंबर को शुरू होगी और 29 दिसंबर को भगवान के दर्शन के बाद यात्रा वापस अयोध्या से लखनऊ आएगी। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक बहुत धार्मिक यात्राएं और विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किये हैं। अभी हमारा समाज बहुत पीछे है, इसे जागरूक करने की जरूरत है। इसलिए हमने सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा के जरिए लखनऊ से अयोध्या धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दरबार तक जनता को जागरूक और समाज को जगाने का काम करेंगे।
तृतीय सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा 25 दिसम्बर को चिनहट स्थित छोहरिया माता मंदिर से सुबह 8 बजे से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त साधू, सन्त, माताएं, बहनें रामभक्त हिस्सा लेंगे। जगह-जगह स्वागत राम भक्तों के स्वागत के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता और समाज से भी पदयात्रा में शामिल साधु संतों का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी शैलेंद्र पांडे उर्फ शालू दादा, समाजसेवी प्रदीप सिंह, संदीप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पूर्व प्रधान उत्तरधौना, अनोरा कला के निवासी व समाजसेवी अरविंद यादव, राम नरेश यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, व्यवसाय रवि सिंह, रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव समेत कई लोगों का यात्रा में सहयोग मिलेगा।
★ 25 दिसम्बर 2025, दिन गुरुवार रात्रि भोजन विश्राम सफदरगंज नेता जी श्याम लाल यादव स्मारक इण्टर कॉलेज, बाराबंकी में होगा।
* 26 दिसम्बर 2025, दिन शुक्रवार रात्रि भोजन विश्राम जराय कला स्कूल व बारात घर बि. स. रुदौली, अयोध्या में किया जायेगा।
* 27 दिसम्बर 2025, दिन शनिवार रात्रि भोजन विश्राम जन समाज विद्या पीठ इण्टर कॉलेज दिगम्बरपुर, अयोध्या
घाट अयोध्या बाई पास पर होगा।
*28 दिसम्बर 2025, दिन रविवार रात्रि भोजन विश्राम नेपाली बाबा आश्रम बालू घाट पर किया जाएगा।
बाक्स-----
*पदयात्रा से पहले एक विवादित व्यक्ति का नाम आया सामने*
3 अप्रैल 2019 को सतरिख रोड स्थित पलटू दास आश्रम के महंत दिनेशानंद सरस्वती की हत्या के आरोपी सराय शेख निवासी सुशील यादव का नाम चर्चा में है। जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर में विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही हिस्ट्रीशीटर और हत्यारोपी सुशील यादव का भी चित्र लगा हुआ है। इस तरह के बैनर को देखकर क्षेत्र में काफी लोग इस यात्रा को लेकर पशोपेश में हैं।
1 hour and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k