अंकिता भंडारी केस: पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, उत्तराखंड।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक कथित ऑडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। वायरल सामग्री में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में भाजपा से जुड़े एक बड़े नेता का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है और जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है।

इस बीच हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार, निवासी अत्मलपुर बोगला, बहादराबाद, जो शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भ्रामक, मिथ्या और झूठे बयान व वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बयानों का उद्देश्य उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और छवि धूमिल करना है।

धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इन कथित बयानों से रविदासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे समाज में रोष और वैमनस्य का माहौल बन रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर का गुरु रविदास पीठ में वर्चस्व को लेकर उनके साथ पुराना विवाद रहा है और इसी रंजिश के चलते सोशल मीडिया पर निराधार और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

शिकायत में इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार के कनखल में अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर पति और बहनोई पर हमला
हरिद्वार, उत्तराखंड। कनखल क्षेत्र में एक महिला और उसके प्रेमी समेत कुछ अन्य लोगों के द्वारा सगे साले पर जानलेवा हमला करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, अकोढ़ा कला, लक्सर निवासी ब्रिजेश कुमार ने दर्ज तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के प्रेमी रोहन के साथ कथित संपर्क की वजह से परिवार में तनाव चल रहा था। इसी संदेह के चलते 22 दिसंबर की शाम करीब 5.45 बजे अरविंद कुमार (उसका सगा साला) ने अपने बहनोई ब्रजेश कुमार और बहन के साथ अरविंद के आवास पर विवाद हल करने को बुलाया।

तहरीर के अनुसार, पत्नी से प्रेम संबंधों के बारे में पूछताछ के दौरान अरविंद को कमरे से बाहर ले जाया गया। उसी दौरान पहले से मौजूद किरायेदार रोहन और अन्य साथियों ने मिलकर अरविंद और ब्रजेश पर हमला कर दिया। रोहन ने सिर पर कई वार किए, जबकि अन्य आरोपियों ने डंडों, ईंट-पत्थरों और लात-घूंसों से दोनों को बेरहमी से पीटा। घटनास्थल पर शोरगुल मचने पर लोग बीच-बचाव कर स्थिति संभाल पाए। घायल अरविंद के सिर में लगभग 30 टांके आए और ब्रजेश के माथे पर करीब 12 टांके लगाए गए। अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना police और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने कहा है कि मामले की पूरी तफ्तीश चल रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

सरगर्मी इस वक्त में भी जारी है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या-क्या साक्ष्य उपलब्ध होते हैं, क्योंकि शिकायत में पत्नी समेत पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी का उल्लेख है। पुलिस ने चिकित्सीय प्रमाण और मोबाइल/सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि सही कारणों तक पहुँचा जा सके और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर रहने के बावजूद उनकी चोटें गम्भीर बताई जा रही हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
उत्तरकाशी, उत्तराखंड।
गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी स्थित मारुति शोरूम के पास बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में वाहन सवार चार लोगों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला आपदा परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव दल ने घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में भर्ती कराया।
यह हादसा बुधवार रात्रि करीब 11:08 बजे हुआ। बताया गया कि चिन्यालीसौड़ की ओर से आ रही कार संख्या यूके 10 ए 3090 जिला मुख्यालय की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गई।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अभिषेक, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी चिन्यालीसौड़, मनीष, पुत्र हर्ष मैठाणी, उम्र 27 वर्ष, निवासी कीर्तिनगर चौरास, श्रीनगर, गौरव भट्ट, पुत्र राजेंद्र भट्ट, उम्र 27 वर्ष, निवासी कीर्तिनगर बताई गई है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
हरिद्वार, उत्तराखंड। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लीबरहेडी स्थित सोनू ट्रेडर्स के कबाड़ गोदाम में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गोदाम में रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। इस हादसे में गोदाम स्वामी को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मंगलौर की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए रुड़की से भी दमकल वाहन बुलाने पड़े। मंगलौर और रुड़की से पहुंचे कुल तीन दमकल वाहनों की मदद से होज पाइप बिछाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोका गया। साथ ही पास में स्थित आवासीय भवनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गोदाम के पास से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट या तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी माना जा रहा है। कबाड़ गोदाम के मालिक शमशाद पुत्र शागीर, निवासी लीबरहेडी, को आग से भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। फायर विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं की पसंद बन रही शिवसेना –शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

भायंदर। मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय मतदाताओं की निर्णायक संख्या होने के बावजूद महापालिका चुनाव में भी अपेक्षित संख्या में नगरसेवक चुनकर नहीं आते। इसका प्रमुख कारण है कि उत्तर भारतीय मतदाता संगठित नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अब तक सबसे अधिक उत्तर भारतीय मतदान करते रहे हैं, परंतु यह भी सच है कि टिकट बंटवारे में उनके साथ पूरी तरह से नाइंसाफी की जाती है। इसका एक प्रमुख कारण यह है कि भाजपा में कोई ऐसा बड़ा उत्तर भारतीय चेहरा नहीं है, जो खुलकर टिकट की मांग कर सके। भाजपा की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए शिवसेना (शिंदे) मैं उत्तर भारतीयों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का प्रयास शुरू किया है। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजू भोईर के अनुसार उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के हम सभी वर्ग के लोगों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उत्तर भारतीय समाज तेजी से शिवसेना की तरफ आकर्षित हुआ है। उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं का झुकाव तेजी से शिवसेना की तरफ हुआ है। प्रभाग क्रमांक 2 में सुशिक्षित युवा राम अनुज सिंह ने टिकट की दावेदारी की है। युवा सेना से संलग्न राम अनुज सिंह 18 वर्ष की उम्र से ही युवा राजनीति कर रहे हैं। 22 वर्ष के राम अनुज सिंह ने बीएमएस की पढ़ाई की है। हर गली विकास और हर दिल विश्वास के संकल्प के साथ लोगों के बीच काम करने वाले राम अनुज सिंह का मानना है कि राजनीति तभी स्वच्छ और पारदर्शी बनेगी, जब पढ़े-लिखे लोग इसमें शामिल होंगे। राम अनुज सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह बिजनेसमैन तथा शिवसेना के उप शहर प्रमुख हैं।क्षत्रिय जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में वे पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उप शहर प्रमुख संतोष पाटिल, शाखा प्रमुख संदीप सिंह, शाखा प्रमुख श्रीकांत मिश्रा, शाखा प्रमुख सत्येंद्र सिंह, शाखा प्रमुख निलेश तलवड़ेकर, संतोष मिश्रा जैसे अनेक लोगों का राम अनुज सिंह को पूरा साथ मिल रहा है।
अखिल क्षत्रिय सभा का वार्षिक स्वजातीय स्नेह सम्मेलन संपन्न
मुंबई। नव जीवन हाईस्कूल ,मालाड पूर्व के सभागार में अखिल क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित वार्षिक स्वाजातीय स्नेह सम्मेलन एवं क्षत्रिय परिवार के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक अखिल क्षत्रिय सभा, अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, अशोक सिंह उद्योगपति, अखिलेश सिंह मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष डॉ किशोर सिंह मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष, एन बी सिंह, चेयरमैन स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल तथा समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए क्षत्रियों के समक्ष क्षत्रिय शक्ति स्मारिका चौथा संस्करण प्रकाशित एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। अखिल क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने समस्त राजवंश परिवार के स्वाभिमानी क्षत्रियों से आवाहन किया कि समय से लड़के लड़कियों की शादी विवाह करें, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर अपने व अपनों के साथ मिलकर रहें। शिक्षा स्वास्थ्य शादी एवं आपदाओं में एक दूसरे क्षत्रियों की मददगार बनें। कृपाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ किशोर सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय आदि ने भी सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उपस्थित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों से संगठित रहने और मदद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक एवं अखिल क्षत्रिय सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष,उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जेपी सिंह राष्ट्रीय सचिव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, संगम विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, जय सिंह, राम सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रबड़ उद्योग पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

मुंबई। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) द्वारा प्रवर्तित एराइज इन्क्यूबेशन सेंटर ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के संयुक्त तत्वावधान में मिराज होटल, मुंबई में रबड़ उद्योग के लिए सस्टेनेबल एवं चक्रीय अर्थव्यवस्था पर मानकीकरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में बीआईएस के वरिष्ठ अधिकारी  चिन्मय द्विवेदी, डॉ. के. राजकुमार एवं रजत गुप्ता तथा एराइज के पदाधिकारी  पॉल वन्नन, डॉ. भरत कापगते एवं  वी. कार्तिकेयन उपस्थित रहे।भारत एवं विदेशों से आए विशेषज्ञों ने सस्टेनेबल, चक्रीय अर्थव्यवस्था, ईएसजी, पुनर्चक्रण तथा हरित प्रौद्योगिकियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
गड़वाघाट आश्रम पर 4 जनवरी को महाभंडारा और महाआरती का आयोजन

मुंबई। देशभर में फैले लाखों शिष्यों के जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से प्रकाशित करने वाले संत श्री श्री 108 श्री सद्गुरु स्वामी जी महाराज परमहंस का 6 दिसंबर को कांदिवली पूर्व स्थित संतमत अनुयायी आश्रम, मठ गड़वाघाट में आगमन हो चुका है। उनका दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।  4 जनवरी, रविवार को महाभंडारा व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। गड़वा घाट आश्रम के प्रमुख संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से दर्शन लाभ और महाप्रसाद लेने की अपील की है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि संतो के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। ऐसे महान संत का दर्शन करना बड़े भाग्य की बात है।

पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी सभाजीत यादव विमलेश यादव, बृजेश श्रीपति यादव , झुल्लूर यादव , सुभाष तिवारी , ईश्वरदेव यादव , माणिकचंद यादव , एड. अरुण यादव तथा अनेक कार्यकर्ता दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं । डॉ यादव ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महाआरती और महाभंडारा में शामिल होने की अपील की है।
श्रीमती टी.एस.बाफना, जूनियर कालेज, मालाड का वार्षिक समारोह संपन्न
मुंबई। जनसेवा समिति संचालित श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मालाड (पश्चिम) में एचएससी वोकेशनल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर 2025 को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एन.डी.टी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. मोहनभाई पटेल ने की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले छह दिनों से कॉलेज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. मोहनभाई पटेल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर बल दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव ने अपने उद्बोधन में महर्षि कर्वे को स्मरण करते हुए नारी शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर छात्रा में असीम क्षमता निहित होती है, आवश्यकता है उसे पहचानने और निखारने की।
संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सागर चोपड़ा ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा का सम्मान करते हुए छात्राओं को शिक्षा के प्रति सदैव सजग एवं समर्पित रहने का संदेश दिया।
प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कॉलेज की छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। कॉलेज में आह्वान एवं तरंग जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शारदा प्रसाद सिंह ने उत्तर भारतीय समाज को किया गौरवान्वित : लल्लन तिवारी
मुंबई। उत्तर भारतीय समाज के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रख्यात उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह के 95वें जन्मदिन समारोह में पहुंचे देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने शॉल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी तथा शारदा प्रसाद सिंह के सुपुत्र उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने कहा कि शारदा प्रसाद सिंह ने अपने उत्कृष्ट कार्यो से संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज को गौरवान्वित किया है। वे समाज के विकास के प्रति सतत प्रयत्नशील रहने वाले व्यक्ति हैं। विषम परिस्थितियों में भी विचलित नहीं हुए और संघर्षों का डटकर मुकाबला किया। पंडित लल्लन तिवारी ने उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।