देवघर- के डिवाईन पब्लिक स्कूल 10 + 2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न।
देवघर:
के नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल 10+2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस आज सम्पन्न हुआ। बहुप्रतिक्षित वार्षिक खेलकूद दिवस के पाँचवे दिन पर आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देवघर मंडल कारा के कारा अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगा कर तथा बैगपाइपर की मधुर धुन पर परेड के साथ उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने शॉल, पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत ओलम्पिक कलश को प्रज्वल्लित कर बच्चों को सौंपते हुए की , जिसे लेकर बच्चों ने पुरे जोश के साथ कलश एक दूसरे को सौंपते हुए पुरे मैदान का चक्कर लगा कर ओलम्पिक मशाल (फायर स्टैंड) को प्रज्वल्लित किया।
वार्षिक खेलकूद दिवस में बच्चों के लिए कबड्डी, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, टैग ऑफ़ वॉर, चैस, कैरम, स्लो साइकिलिंग, क्रिकेट मैच, बोरी दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस के साथ ही छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, अरेंजिंग बॉल, पासिंग बॉल, जलेबी रेस, नार्मल रेस, फ्रॉग रेस, 50 मीटर रेस, 60 मीटर रेस, 80 मीटर रेस, बैलेंसिंग बुक, कलरिंग फ़ास्ट, टाई एंड बरस्टिंग बैलून, बैलेंसिंग द बैलून, पिकअप थिंग्स, शू रेस, डक वाक रेस, फलों व सब्जियों को पहचानना, आदि खेलों को शामिल किया गया था।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जी बच्चों के खेल से काफ़ी प्रभावित हुए। बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने दैनिक खेलकूद को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली दवा बताते हुए कहा कि खेल कूद से ना केवल शारीरिक बल्कि बच्चों का मानसिक व्यायाम भी होती है और पूरा शरीर फिट रहता है।
स्कूल में बच्चों के लिए ऐसे खेल कार्यक्रमों को कराये जाने के लिए उन्होंने स्कूल की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनायें व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने बताया की विद्यालय प्रत्येक वर्ष “वार्षिक खेलकूद दिवस” का आयोजन करता है परन्तु कोरोना काल के बाद से ऐसा नहीं हो पाया था।
जिस कारण सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। खेलों की समाप्ति के बाद सभी खेलों के विजेताओं के मध्य पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि व अन्य के हाथों से किया गया। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकस्सी के विजेता टीम, क्रिकेट के मैन ऑफ़ द मैच सहित सभी विजेता खिलाड़ी शामिल रहे।
विद्यालय की नर्सरी की छात्रा सनाया श्री ने सात गेम मे विनर रह कर बेस्ट स्पोर्ट्स परसन का खिताब जीता वही कक्षा पाँचवी ने इस पाँच दिवसीय खेलकूद दिवस में सर्वाधिक 10 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2