वेदांता पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी गई भावांजलि
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 'चिल्ड्रन फेयर' (बाल मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय दिया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ जानसठ, यतेंद्र नागर एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर अहलावत (मै. धर्म कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स) व अनूप अहलावत (ग्राम प्रधान, सिखेड़ा) द्वारा किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात, फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदनों— गांधी सदन, कलाम सदन, सुभाष सदन और टैगोर सदन— के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थों, होममेड क्राफ्ट, रेडीमेड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए। उचित मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय कर बच्चों ने व्यापार और प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सीखे।वहीबच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में कैमल राइडिंग,ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस और जंपिंग जैक जैसी विभिन्न राइड्स की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए विशेष रूप से 'लकी ड्रॉ' का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने कहा कि मेला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि है। इससे बच्चों में व्यवहारिकता आती है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, रचनात्मक सोच और सामाजिक व्यवहार विकसित करना है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा। कोऑर्डिनेटर टीम में शामिल श्रीमती सुनीता सैनी, गुंजन तोमर, कीर्ति रानी, प्रीति शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे धन के सही उपयोग, टीमवर्क और सामाजिक शिष्टाचार का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस सफल आयोजन में समस्त वेदांता परिवार, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1