पुलिस बल का मनोबल संवेदनशील व्यवहार एवं आपसी समन्वय सर्वोपरि—यह ड्यूटी नही सेवा है:पुलिस आयुक्त प्रयागराज
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 की तैयारियो के क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने माघ मेला को एक अत्यन्त संवेदनशील आयोजन बताते हुए विभिन्न चरणों में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षणो को गम्भीरता से लेने पर बल दिया।उन्होने कहा कि मेले में हर वर्ग के श्रद्धालुओ का आगमन होता है ऐसे में समय रहते भीड़ का सही आकलन कर उचित निर्णय लेना आवश्यक है।उन्होने बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की। इसके उपरान्त मेलाधिकारी ऋषि राज ने बल को सम्बोधित करते हुए मेला क्षेत्र एवं सेक्टरो को स्वयं भ्रमण कर भली-भांति समझने पर जोर दिया।पॉन्टून पुलों की भूमिका तथा विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान संयमित व्यवहार की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ड्यूटी में स्वभाव एवं व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण है तथा सड़क किनारे किसी को सोने नही दिया जाना चाहिए।इसके पश्चात नगर आयुक्त साई तेजा द्वारा मेला ड्यूटी को प्रशासनिक समन्वय का उदाहरण बताते हुए सभी विभागो के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने की अपील की गई। जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने माघ मेला को हर वर्ष एक नई चुनौती बताते हुए कहा कि गंगा नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटों की स्थिति बदल सकती है,इसलिए पूर्व में ड्यूटी कर चुके कर्मी भी मेला क्षेत्र का पुनः भ्रमण करे।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्मिक ड्यूटी में रहते है परन्तु वर्दी में होने के कारण जनता की अपेक्षाएँ पुलिस से अधिक होती है।इस विश्वास को बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने मुख्य स्नान पर्वो पर मोबाइल संचार बाधित होने की संभावना को देखते हुए एक से अधिक संपर्क साधन रखने तथा टीम भावना से कार्य करने की अपील की।अन्त में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि माघ मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जिस पर शासन एवं देशभर की निगाह रहती है।उन्होने पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह ड्यूटी नही बल्कि सेवा का अवसर है।उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण निष्ठा अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तथा श्रद्धालुओ एवं साधु-संतों के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करे। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र की भौगोलिक संरचना प्रमुख मार्गो घाटो एवं संवेदनशील स्थलों की जानकारी स्वयं प्राप्त करे।साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों से भली-भांति परिचित रहें, उनकी समस्याओ का समाधान करे पुलिस की विज़िबिलिटी बढ़ाएं तथा सभी संबंधित विभागो एवं आपात सेवाओं के मोबाइल नम्बर अपने पास रखे जिससे प्रभावी आपसी समन्वय सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषि राज अपर जिलाधिकारी(नगर)नगर आयुक्त साई तेजा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे।
1 hour and 29 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1