एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन
गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, सुमित कुमार तिवारी, शिवपूजन कश्यप एवं शरवन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।
1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1