पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरुस्कार से सम्मानित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई–पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा“पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम”श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।

ई- न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘मुकुल’के लिए प्रदान किया गया जो संगठन की गतिविधियो पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।वही कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलो के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमो के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यो के लिए प्रदान किया गया।इन प्रतिष्ठित पुरस्कारो को समारोह के दौरान प्रकृति मिश्रा कार्यपालक(नैगम संचार)ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया।यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बनाए गए मोहम्मद आलम अंसारी-प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव

 
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटीआफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बिजनौर के मूल निवासी मोहम्मद आलम अंसारी पुत्र नफीस अंसारी जो कि बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है और क्षेत्र में जनमानस की समस्याओ की आवाज उठाते रहते है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए मोहम्मद आलम अंसारी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है  मोहब्बत आलम अंसारी को मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष बनाएं जाने पर संस्था के चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अतहर अब्बास सहित पदाधिकारियो ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
माघ मेला 2026:पुलिसकर्मियो को यातायात.सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को संयुक्त रूप से यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व यातायात उपनिरीक्षक विजेन्द्र राय के द्वारा बताया गया कि माघ मेले कि यातायात व्यवस्था में मुख्य रूप से नो-व्हीकल ज़ोन एकल मार्ग प्रमुख है जहाँ मुख्य स्नान पर्वों पर मेला क्षेत्र वाहनो के लिए बंद रहता है श्रद्धालु पैदल एक ही दिशा में चलते है और घाटों तक पहुँचते है साथ ही पार्किंग और इमरजेन्सी के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और आवागमन सुगम हो सके।

प्रशिक्षण के क्रम में रेडियो निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि माघ मेले में संचार का मतलब सिर्फ सूचना देना नही बल्कि सुरक्षा एवं सुविधा को लाखो श्रद्धालुओ तक पहुँचाना है जिसके लिए इस बार माघ मेले में AI कैमरे ड्रोन साइबर हेल्पडेस्क और सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्रभावी ढंग से प्रसारित हो सके साथ ही श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन मिल सके।इसी क्रम में आगे फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह ने बताया कि माघ मेले में फायर(अग्नि सुरक्षा)से श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति, जैसे आग लगने (जो गैस सिलेंडर रिसाव या बिजली शॉर्ट सर्किट से हो सकती है)से त्वरित निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिए फायर ब्रिगेड के स्टेशन फायरकर्मी और आधुनिक उपकरण तैनात किए जाते हैं जिससे मेले के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके और आपदा प्रबन्धन सुनिश्चित हो सके।

प्रशिक्षण में उपस्थित सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय आई पी एस व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस बल का मनोबल संवेदनशील व्यवहार एवं आपसी समन्वय सर्वोपरि—यह ड्यूटी नही सेवा है:पुलिस आयुक्त प्रयागराज

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 की तैयारियो के क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने माघ मेला को एक अत्यन्त संवेदनशील आयोजन बताते हुए विभिन्न चरणों में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षणो को गम्भीरता से लेने पर बल दिया।उन्होने कहा कि मेले में हर वर्ग के श्रद्धालुओ का आगमन होता है ऐसे में समय रहते भीड़ का सही आकलन कर उचित निर्णय लेना आवश्यक है।उन्होने बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की। इसके उपरान्त मेलाधिकारी ऋषि राज ने बल को सम्बोधित करते हुए मेला क्षेत्र एवं सेक्टरो को स्वयं भ्रमण कर भली-भांति समझने पर जोर दिया।पॉन्टून पुलों की भूमिका तथा विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान संयमित व्यवहार की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ड्यूटी में स्वभाव एवं व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण है तथा सड़क किनारे किसी को सोने नही दिया जाना चाहिए।इसके पश्चात नगर आयुक्त साई तेजा द्वारा मेला ड्यूटी को प्रशासनिक समन्वय का उदाहरण बताते हुए सभी विभागो के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने की अपील की गई। जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने माघ मेला को हर वर्ष एक नई चुनौती बताते हुए कहा कि गंगा नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटों की स्थिति बदल सकती है,इसलिए पूर्व में ड्यूटी कर चुके कर्मी भी मेला क्षेत्र का पुनः भ्रमण करे।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्मिक ड्यूटी में रहते है परन्तु वर्दी में होने के कारण जनता की अपेक्षाएँ पुलिस से अधिक होती है।इस विश्वास को बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने मुख्य स्नान पर्वो पर मोबाइल संचार बाधित होने की संभावना को देखते हुए एक से अधिक संपर्क साधन रखने तथा टीम भावना से कार्य करने की अपील की।अन्त में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि माघ मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जिस पर शासन एवं देशभर की निगाह रहती है।उन्होने पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह ड्यूटी नही बल्कि सेवा का अवसर है।उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण निष्ठा अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तथा श्रद्धालुओ एवं साधु-संतों के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करे। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र की भौगोलिक संरचना प्रमुख मार्गो घाटो एवं संवेदनशील स्थलों की जानकारी स्वयं प्राप्त करे।साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों से भली-भांति परिचित रहें, उनकी समस्याओ का समाधान करे पुलिस की विज़िबिलिटी बढ़ाएं तथा सभी संबंधित विभागो एवं आपात सेवाओं के मोबाइल नम्बर अपने पास रखे जिससे प्रभावी आपसी समन्वय सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषि राज अपर जिलाधिकारी(नगर)नगर आयुक्त साई तेजा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे।
किताबो की दुनिया में महापुरुषो को खोजते पाठक कोई इलाहाबाद जंक्शन तो कोई मानव जाति का इतिहास तलाशता दिखा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में “विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले ने अपना आधा सफर सफलतापूर्वक तय कर लिया है।बुधवार को मेले का सातवां दिन रहा जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि प्रयागराज पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग और रुचि के पाठकों के लिए पुस्तको की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध है।

यहां काल्पनिक और गैर- काल्पनिक उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और कॉमिक्स शैक्षिक पुस्तके(पाठ्यपुस्तकें और गाइड)आत्मकथाएँ विज्ञान व इतिहास की किताबे धार्मिक ग्रन्थ कला और फोटोग्राफी से जुड़ी पुस्तके रखी गई है जो विद्यार्थियो और सामान्य पाठको—दोनो की जरूरतों को पूरा करती है।सह-आयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि ठंड के बीच भी पुस्तक प्रेमी ज्ञान के इस कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे है।जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाठको की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है।

मेले में लगे बुकवाला प्रकाशन के स्टॉल प्रतिनिधि शुभम ने बताया कि उनके यहां उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विभिन्न पुस्तके उपलब्ध है। अमर चित्र कथा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है वही प्रतियोगी परीक्षाओ और नक्सलवाद से सम्बंधित पुस्तको पर भी विशेष छूट मिल रही है।उन्होंने बताया कि केरल के कुछ अनसुने पहलुओ—विशेषकर लव जिहाद और धर्मातरण—पर आधारित पुस्तक अनटोल्ड केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है जिस पर हाल ही में फिल्म The Kerala Story भी बनी है।इसके अलावा दीपक बजाज की बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर स्लोक रंजन और एलीशा फिलिप्स की इलाहाबाद जंक्शन अनूप कुमार गुप्ता की कम्प्टीटिव्यू एग्ज़ाम का चक्रव्यूह कैसे तोड़े को प्रतियोगी परीक्षार्थी पसंद कर रहे है।

जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 का हिन्दी अनुवाद(आचार्य विमल दीक्षित)तथा आचार्य प्रशान्त की नीम लड्डू विद्रोही मन और आह! जवानी भी पाठको को आकर्षित कर रही है।इसी प्रकार प्रकाशन संस्थान दिल्ली के स्टॉल पर महापुरुषो और विचारकों से जुड़ा साहित्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां राजकिशोर का खलील जिब्रान विचारकोष अंबेडकर विचारकोष कामता प्रसाद गुरु की हिन्दी व्याकरण आचार्य परमानन्द प्रभाकर की मानक संस्कृत व्याकरण हिम्मतभाई मेहता की चक्रवर्ती सन्यासी सरदार पटेल महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग (आत्मकथा)डॉ.राघव शरण शर्मा और डॉ.आदित्य की जंगे आज़ादी में मुस्लिम समाज पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू की हिंदुस्तान की कहानी (डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी अनुवाद)और हेंड्रिक विलेम वैन लून की मानव जाति का इतिहास के लिए भी पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे है।

मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन तथा ग़ज़ल संग्रह पर परिचर्चा जैसे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हे दर्शको और पाठको ने सराहा।
बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के प्रयासो से बदलेगी बारा विधान सभा की तस्वीर।
नेवढ़िया मार्ग चौड़ीकरण को मिली 56.85 करोड़ की सौगात.बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी पहल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बारा विधान सभा में विकास की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। एक ओर जहां लम्बे समय से उपेक्षित नेवढ़िया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को 5685.39 लाख (56.85 करोड़) की बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई है वही दूसरी ओर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण की दिशा में भी ठोस पहल की गई है। इन दोनों महत्वपूर्ण विकास कार्यों के पीछे बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के निरन्तर प्रयास सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को अहम माना जा रहा है।नेवढ़िया मार्ग बारा विधानसभा के लिए केवल एक सड़क नही बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियो की जीवनरेखा है।वर्षो से जर्जर हालत में रहे इस मार्ग के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन कृषि उपज के परिवहन व्यापार और आपातकालीन सेवाओ में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते थे। विधायक डॉ.वॉचस्पति ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए और तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके परिणामस्वरूप अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को मंजूरी मिली है।परियोजना के तहत चेनज 0.000 से 19.000 किलोमीटर तथा चेनज 22.200 से 23.000 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।इसी क्रम में बारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर भी पहल तेज हुई है।जसरा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसहरा तरहार सहित आसपास के गांवों तथा शंकरगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूही में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए पत्र पर विधायक डॉ वाचस्पति ने विधानसभा में याचिका दाखिल की।ग्रामीणो का कहना है कि दूरस्थ उपकेन्द्रो पर निर्भरता के कारण लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या बनी रहती हैजिससे कृषि शिक्षा और व्यापार प्रभावित होता है।डॉ.वॉचस्पति ने आश्वासन दिया है कि सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता पर लेकर बारा विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।क्षेत्रवासियो ने उम्मीद जताई है कि इन प्रयासों से आने वाले समय में बारा विधानसभा की तस्वीर बदलेगी और आमजन को स्थायी राहत मिलेगी।
2027 में करछना का भावी विधायक पीडीए का होगा- पप्पू लाल निषाद
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना के ग्राम फत्तेपुर के चक मिश्रान में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहबाज़ हक के आवास के सामने बूथ लेवल एजेन्ट एवं एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पप्पू लाल निषाद रहे।विधान सभा द्वारा आयोजित बैठक में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए समूह से समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि जो भी मतदान केन्द्र के बीएलओ अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराए है पार्टी के बीएलए को सूची उपलब्ध कराकर उनसे हस्ताक्षर कराएं तथा छूटे हुए नाम मृतक एवं विस्थापित मतदाताओं के बारे में आगामी 25 दिसम्बर तक फॉर्म भर कर पूर्ण कर ले। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में पीडीए मतदाताओं की भारी संख्या है।अतः विधानसभा क्षेत्र में भावी विधायक का दायित्व पीडीए परिवार को  सौंपा जाए।यदि क्षेत्र के पीडीए परिवार जिसमे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा समाज का सर्वहारा वर्ग जो हमेशा से उपेक्षित रहा को मिलकर पूरी विधानसभा पीडीए बाहुल्य क्षेत्र है तथा पिछला लोकसभा चुनाव पीडीए के बल पर जीता गया जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि करछना में 352 बूथ है जिसमें लगभग सभी बीएलए मिलकर काफी मतदाताओ को जोड़ा है यदि किसी प्रकार से कोई कमी रह गई है तथा जिन मतदाताओ का नाम अभी नही जुडा है उसमें युवा मतदाताओं को हर हाल में जोड़ा जाए।जिससे 2027 का हमारा सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके। चुनाव प्रभारी बब्बन दुबे ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलितों पिछड़ों तथा सर्वहारा वर्ग की हक के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है 69000 शिक्षकों की भर्ती तथा लेखपाल भर्ती में आरक्षण से पिछड़ो को अलग करना इस सरकार की पिछड़ों के साथ नाइंसाफी जग जाहिर है।कार्यक्रम को अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी इंजी0 जगदीश यादव छोटेलाल शर्मा रमाकांत यादव नीरेन्द्र सिंह यादव महेन्द्र सरोज मानसिंह पटेल डॉ उमेश चन्द्र विमल किशोर निषाद राजेश यादव रामसेन यादव मोहित यादव विधानसभा सचिव उमेश यादव नीरज शर्मा मोहम्मद मुजफ्फर शाहिद सोहनलाल श्याम बिहारी उमा शिव विजय बहादुर पाल प्रकाश विश्वकर्मा रोशन लाल  प्रजापति सदानन्द कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कमलेश पुष्कर तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक जिला सचिव शहबाज़ हक ने आए हुए अतिथियो तथा एस आई आर समीक्षा मे अपना सहयोग देने वाले बीएलए को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
माघ मेला के दौरान सुगम परिवहन सुनिश्चित करने हेतु रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैम्प का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरो पर श्रद्धालुओ को बाइक सेवा प्रदान कर सकेगे।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो को मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओ के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनो के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते है।पहले दिन इस कैम्प के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कम्पनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की आवागमन आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालको के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में श्रद्धालुओ को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ- साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साई तेजा ने भी प्रतिभाग किया।सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानको की जानकारी साझा की।
डिपो कार्यशाला में आर० जी० मोबिलिटी की 06 इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत आज लीडर रोड डिपो कार्याशाला प्रयागराज में आर० जी०मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसो का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी अयोध्या कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त)शिव कुमार गुप्ता सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो- डी०के०तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रयाग डिपो-प्रशान्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो जयकरण प्रसाद उपस्थित रहे।बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन राकेश गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सचिन गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण विनोद पाण्डे एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी अयोध्या कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन यात्रियों की सुरक्षित आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा।इलेक्ट्रिक्क बसे शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित है जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।इलेक्ट्रिक बसो के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा।यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यो के अनुरूप है तथा प्रयागराज अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयो के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।