पुलिस बल का मनोबल संवेदनशील व्यवहार एवं आपसी समन्वय सर्वोपरि—यह ड्यूटी नही सेवा है:पुलिस आयुक्त प्रयागराज
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 की तैयारियो के क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने माघ मेला को एक अत्यन्त संवेदनशील आयोजन बताते हुए विभिन्न चरणों में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षणो को गम्भीरता से लेने पर बल दिया।उन्होने कहा कि मेले में हर वर्ग के श्रद्धालुओ का आगमन होता है ऐसे में समय रहते भीड़ का सही आकलन कर उचित निर्णय लेना आवश्यक है।उन्होने बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की। इसके उपरान्त मेलाधिकारी ऋषि राज ने बल को सम्बोधित करते हुए मेला क्षेत्र एवं सेक्टरो को स्वयं भ्रमण कर भली-भांति समझने पर जोर दिया।पॉन्टून पुलों की भूमिका तथा विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान संयमित व्यवहार की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ड्यूटी में स्वभाव एवं व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण है तथा सड़क किनारे किसी को सोने नही दिया जाना चाहिए।इसके पश्चात नगर आयुक्त साई तेजा द्वारा मेला ड्यूटी को प्रशासनिक समन्वय का उदाहरण बताते हुए सभी विभागो के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने की अपील की गई। जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने माघ मेला को हर वर्ष एक नई चुनौती बताते हुए कहा कि गंगा नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटों की स्थिति बदल सकती है,इसलिए पूर्व में ड्यूटी कर चुके कर्मी भी मेला क्षेत्र का पुनः भ्रमण करे।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्मिक ड्यूटी में रहते है परन्तु वर्दी में होने के कारण जनता की अपेक्षाएँ पुलिस से अधिक होती है।इस विश्वास को बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने मुख्य स्नान पर्वो पर मोबाइल संचार बाधित होने की संभावना को देखते हुए एक से अधिक संपर्क साधन रखने तथा टीम भावना से कार्य करने की अपील की।अन्त में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि माघ मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जिस पर शासन एवं देशभर की निगाह रहती है।उन्होने पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह ड्यूटी नही बल्कि सेवा का अवसर है।उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण निष्ठा अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तथा श्रद्धालुओ एवं साधु-संतों के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करे। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र की भौगोलिक संरचना प्रमुख मार्गो घाटो एवं संवेदनशील स्थलों की जानकारी स्वयं प्राप्त करे।साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों से भली-भांति परिचित रहें, उनकी समस्याओ का समाधान करे पुलिस की विज़िबिलिटी बढ़ाएं तथा सभी संबंधित विभागो एवं आपात सेवाओं के मोबाइल नम्बर अपने पास रखे जिससे प्रभावी आपसी समन्वय सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषि राज अपर जिलाधिकारी(नगर)नगर आयुक्त साई तेजा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे।![]()


नेवढ़िया मार्ग चौड़ीकरण को मिली 56.85 करोड़ की सौगात.बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी पहल।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना के ग्राम फत्तेपुर के चक मिश्रान में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहबाज़ हक के आवास के सामने बूथ लेवल एजेन्ट एवं एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पप्पू लाल निषाद रहे।विधान सभा द्वारा आयोजित बैठक में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए समूह से समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि जो भी मतदान केन्द्र के बीएलओ अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराए है पार्टी के बीएलए को सूची उपलब्ध कराकर उनसे हस्ताक्षर कराएं तथा छूटे हुए नाम मृतक एवं विस्थापित मतदाताओं के बारे में आगामी 25 दिसम्बर तक फॉर्म भर कर पूर्ण कर ले। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में पीडीए मतदाताओं की भारी संख्या है।अतः विधानसभा क्षेत्र में भावी विधायक का दायित्व पीडीए परिवार को सौंपा जाए।यदि क्षेत्र के पीडीए परिवार जिसमे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा समाज का सर्वहारा वर्ग जो हमेशा से उपेक्षित रहा को मिलकर पूरी विधानसभा पीडीए बाहुल्य क्षेत्र है तथा पिछला लोकसभा चुनाव पीडीए के बल पर जीता गया जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि करछना में 352 बूथ है जिसमें लगभग सभी बीएलए मिलकर काफी मतदाताओ को जोड़ा है यदि किसी प्रकार से कोई कमी रह गई है तथा जिन मतदाताओ का नाम अभी नही जुडा है उसमें युवा मतदाताओं को हर हाल में जोड़ा जाए।जिससे 2027 का हमारा सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके। चुनाव प्रभारी बब्बन दुबे ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलितों पिछड़ों तथा सर्वहारा वर्ग की हक के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है 69000 शिक्षकों की भर्ती तथा लेखपाल भर्ती में आरक्षण से पिछड़ो को अलग करना इस सरकार की पिछड़ों के साथ नाइंसाफी जग जाहिर है।कार्यक्रम को अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी इंजी0 जगदीश यादव छोटेलाल शर्मा रमाकांत यादव नीरेन्द्र सिंह यादव महेन्द्र सरोज मानसिंह पटेल डॉ उमेश चन्द्र विमल किशोर निषाद राजेश यादव रामसेन यादव मोहित यादव विधानसभा सचिव उमेश यादव नीरज शर्मा मोहम्मद मुजफ्फर शाहिद सोहनलाल श्याम बिहारी उमा शिव विजय बहादुर पाल प्रकाश विश्वकर्मा रोशन लाल प्रजापति सदानन्द कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कमलेश पुष्कर तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक जिला सचिव शहबाज़ हक ने आए हुए अतिथियो तथा एस आई आर समीक्षा मे अपना सहयोग देने वाले बीएलए को धन्यवाद ज्ञापन किया।
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित
संजय द्विवेदी प्रयागराज।परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैम्प का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरो पर श्रद्धालुओ को बाइक सेवा प्रदान कर सकेगे।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो को मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओ के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनो के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते है।पहले दिन इस कैम्प के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कम्पनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की आवागमन आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालको के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में श्रद्धालुओ को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ- साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साई तेजा ने भी प्रतिभाग किया।सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानको की जानकारी साझा की।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत आज लीडर रोड डिपो कार्याशाला प्रयागराज में आर० जी०मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसो का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी अयोध्या कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त)शिव कुमार गुप्ता सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो- डी०के०तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रयाग डिपो-प्रशान्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो जयकरण प्रसाद उपस्थित रहे।बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन राकेश गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सचिन गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण विनोद पाण्डे एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी अयोध्या कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन यात्रियों की सुरक्षित आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा।इलेक्ट्रिक्क बसे शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित है जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।इलेक्ट्रिक बसो के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा।यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यो के अनुरूप है तथा प्रयागराज अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयो के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
आईजीआरएस एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही
खीरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चांद खम्हरिहा में हुई लाश की बरामदगी
1 hour and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k