छड़वा डैम पेयजल स्टोर की बदहाली पर विधायक प्रदीप प्रसाद सख्त, नगर आयुक्त को 15 दिनों में सुधार के निर्देश
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण कर सामने आई गंभीर खामियों के बाद बुधवार को उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर स्पष्ट निर्देश दिए।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य पेयजल स्टोर की स्थिति अत्यंत जर्जर, अस्वच्छ एवं जनस्वास्थ्य के लिए चिंताजनक पाई गई। पानी की गुणवत्ता, साफ-सफाई और निर्धारित मानकों की अनदेखी सीधे तौर पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहरवासियों को मानकों के अनुरूप स्वच्छ, सुरक्षित एवं पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूषित पानी से बीमारियों का फैलाव प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम होगा, जिसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था में ठोस और प्रभावी सुधार नहीं हुआ, तो वे जनहित में अपनी आवाज़ को और अधिक सशक्त रूप से उठाएंगे और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।
बैठक के दौरान शहर की अन्य नागरिक समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इनमें कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित लंबे समय से बंद पड़े सब्जी मार्केट को पुनः चालू करना, सुंदरी मार्केट के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, नालियों की नियमित सफाई तथा स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना शामिल है। इन सभी विषयों पर नगर आयुक्त ने समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और स्वच्छ पेयजल व बुनियादी सुविधाएं आम लोगों का अधिकार हैं। इन अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण कर सामने आई गंभीर खामियों के बाद बुधवार को उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर स्पष्ट निर्देश दिए।
हजारीबाग के आईटीआई कॉलेज परिसर में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजन सह मॉडल करियर सेंटर, हजारीबाग द्वारा किया गया, जिसमें 19 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध कराए। बड़ी संख्या में युवाओं ने मेले में भाग लेकर विभिन्न कंपनियों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, रोजगार मेला युवाओं को उनके हुनर और योग्यता के अनुरूप अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उद्योगों और कुशल मानव संसाधन के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा चयन प्रक्रिया, कार्य प्रकृति एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को पारदर्शी, सुगम और प्रभावी तरीके से रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जाए। रोजगार मेले में नियोजन पदाधिकारी श्री देवकुमार प्रसाद, सहायक निदेशक श्री मन्नु कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कंपनियों एवं प्रतिभागी युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, हजारीबाग के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और रोजगार सृजन के लिए ऐसे प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर एवं माननीय सदस्यगण सुश्री डेलिना खोंगडुप, डॉ. अर्चना मजूमदार एवं श्रीमती ममता कुमारी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन के साथ जिला समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमंडल स्तरीय वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
हजारीबाग — श्री श्याम समर्पण महोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार देर शाम हजारीबाग यूथ विंग द्वारा श्याम भक्तों के लिए चाय एवं बिस्कुट सेवा का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के माध्यम से संस्था ने भक्ति के साथ सेवा का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्री श्याम की ज्योत लेकर श्रद्धा भाव के साथ किया गया, जिसके पश्चात सेवा कार्य प्रारंभ हुआ।
हजारीबाग | राज्यपाल सह झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के 10वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल उपाधि प्रदान करने का औपचारिक अवसर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन, धैर्य और निरंतर साधना का प्रतीक है। यह जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय की पूर्णता और नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देता है।
हजारीबाग : राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर एवं माननीय सदस्यगण सुश्री डेलिना खोंगडुप, डॉ. अर्चना मजूमदार तथा श्रीमती ममता कुमारी हजारीबाग जिले के दौरे पर रहीं। इस क्रम में मंगलवार को नगर निगम सभागार में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला “कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग फॉर लोकल कमिटी और इंटरनल कमिटी अंडर पोश एक्ट” का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर एवं आयोग की माननीय सदस्यगण सुश्री डेलिना खोंगडुप, डॉ. अर्चना मजूमदार एवं श्रीमती ममता कुमारी मंगलवार को हजारीबाग जिले के दौरे पर रहीं। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सर्वप्रथम संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग में आयोजित “कैंपस कॉलिंग प्रोग्राम” में भाग लिया।
हजारीबाग— पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मंगलवार को स्वर्गीय रफीक अंसारी जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, कृष्ण बल्लभ आश्रम, हजारीबाग में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. रफीक अंसारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
केरेडारी: एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई वाली मार्ग 2.2 सड़क पर सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत हो गई! इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी पेटो गांव निवासी रामेश्वर साव उम्र 35 वर्ष पिता शीतल साव कोल ट्रांसपोर्टिंग 2.2 सड़क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था! कार्य के दौरान उक्त सुरक्षा गार्ड का दोपहर दो बजे अचानक तबियत बिगड़ गई आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे रांची स्थित मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई! मौत के उपरांत परिजनों ने मृतक के परिजनों को पेंशन बीमा की राशि रोजगार और परिजनों को सहायता राशि की मांग को लेकर 2.2 सड़क को जाम कर दिया! जिस कारण उक्त सड़क पर कोल ट्रांसप्टिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया! समाचार लिखे जाने तक 2.2 सड़क जाम थी और कोयले का ढुलाई कार्य पूरी तरह बंद था!
2 hours and 15 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k