गाजीपुर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 425 ग्राम हेरोइन के साथ सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कीमत लगभग 85 लाख रुपए
लखनऊ । एएनटीएफ थाना गाजीपुर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 425 ग्राम हेरोइन, एक एंड्रॉइड मोबाइल और 250 रुपए नगद बरामद हुए। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 85 लाख रुपए है।
गहन जांच के बाद यह बड़ी सफलता हासिल हुई
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, लखनऊ के मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ थाना गाजीपुर ने अंजाम दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी और गहन जांच के बाद यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम – पंकज कुमार,पिता का नाम – नथुनीराम,आयु – लगभग 22 वर्ष,पता – ग्राम कानूनगो मोहल्ला, वार्ड संख्या 08, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के बगल, दिलदारनगर जाने वाले रास्ते पर, रोड किनारे पान की गोमती के पीछे, थाना जमानिया, गाजीपुर।
बरामदगी का विवरण:
425 ग्राम हेरोइन (लगभग 85 लाख रूपये मूल्य)
01 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
250 रुपए नगद
पुलिस ने बताया कि पंकज कुमार गाजीपुर के एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर हेरोइन खरीद कर बिहार के एक व्यक्ति को बेचता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मुनाफा वह और उसके साथी आपस में बाँट लेते थे। वह आज हेरोइन लेकर गाजीपुर से जा रहा था, तभी एएनटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया।
कानूनी कार्रवाई
इस मामले में थाना जमानिया, गाजीपुर में मु0अ0सं0 462/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 85 लाख रुपए आंका है।
गिरफ्तारी टीम का विवरण – एएनटीएफ थाना गाजीपुर
प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उ0नि0 शमी असरफ शेख, हे0का0 मुस्लिम अंसारी, का0 जयन्त कुमार सिंह, कां0 देवानन्द, का0 अमित चौरसिया, का0 अजीत कुमार, का0 इन्द्रपाल सिंह, का0 शिवांश राय, का0 प्रदीप कुमार शामिल रहे। सहयोगार्थ टीम में उ0नि0 मनोज कुमार मिश्रा, का0 अनूप राय, का0 आनन्द सिंह है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएनटीएफ लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी से न केवल हेरोइन की तस्करी पर बड़ा झटका लगा है, बल्कि नशीली दवाओं के कारोबार में सक्रिय तस्करों के लिए चेतावनी भी है।एएनटीएफ अधिकारी ने कहा कि राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है और तस्करों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
1 hour and 38 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1