माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनो का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनो के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनो का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।

दिशावार ट्रेनो की व्यवस्था इस प्रकार है—

•प्रयागराज जंक्शन से कानपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।•नैनी जंक्शन से सतना एवं झांसी दिशा की ट्रेनो का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।•प्रयागराज छिवकी स्टेशन से पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनो का संचालन होगा।•प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या जौनपुर एवं लखनऊ दिशा के लिए रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
•झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो से वाराणसी गोरखपुर एवं मऊ की दिशा में ट्रेनो का संचालन किया जाएगा।प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक यात्री संचालन हेतु पूर्णतःबंद रहेगा।इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके।इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारु सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा।
अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम से की मुलाकात एसआईआर पर हुई चर्चा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर एसआईआर पर चर्चा की व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई दी।लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया व अपील की कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करें। कार्यकर्ताओ को 2027 में इसी मतदाता सूची से विजय लक्ष्य को प्राप्त करना है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य संजय राजन विवेक गौड़ अमित गोस्वामी उपस्थित रहे।
अटल की वैश्विक दृष्टि पर मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के 101वे जन्मोत्सव की  पूर्व संध्या पर बुधवार 24 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे अटल जी की वैश्विक दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में सुनिश्चित किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता प्रो.तेज प्रताप सिंह आचार्य राजनीति शास्त्र विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी होगे। अध्यक्षता प्रो.सत्यकाम कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। 25 दिसंबर को जन्मोत्सव के अवसर पर अटल प्रेक्षागृह में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आयोजक मण्डल के सदस्यो ने उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अधिकारियो शिक्षको कर्मचारियो एवं शोधार्थियों से उपस्थित रहने की अपील की है।यह जानकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति योजनाओ के कार्यो की समीक्षा की।
ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के दिए कड़े निर्देश।

कार्यदायी संस्थाओ को उनके द्वारा खोदी गयी सड़को को पूर्व की भांति गुणवत्तापूर्ण ढंग से सही कराये जाने के दिए निर्देश।

ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे-मुख्य विकास अधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्था फर्म मै०एल०एण्ड०टी० प्रा०लि० चेन्नई, के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने एल०एण्ड०टी० को कड़े निर्देश दिए कि 42 योजनाएं जिनकी प्रगति 90 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे जनवरी 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण करा ले साथ ही 113 योजनाएं जिनकी प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे मार्च 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।सरफेस योजना में कार्यरत फर्म मै० विष्णु प्रकाश आर० पोन्गलिया जोधपुर राजस्थान व मै०गजा-जी०ए०आई०पी०एल०(जेवी०)हैदराबाद को निर्देश दिए गए की डब्लूटीपी और इंटेक वेल के कार्य में तेजी लाये व प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर ले जाएँ और जिन ओएचटी की प्रगति 75 प्रतिशत से ऊपर है उसे जनवरी 26 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।अधिशासी अभियंता विधुत ईडी-1को कड़े निर्देश दिए गये कि 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करे कि जल जीवन मिशन योजनओ में जहा ट्रांसफार्मर लगना है वहां कब तक लगेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने टी0पी0आई0 को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो यह सुनिश्चित करे और पाई गई कमियों को ससमय पूर्ण कराये कर्मियों को दूर करने के बाद ही भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाओ द्वारा जो भी रोड कटिंग की जा रही उसका गुणवत्तापूर्वक ससमय पूर्व की भांति ठीक कराये।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।भूमि सम्बंधित जो भी प्रकरण है उसका समाधान 15 जनवरी तक पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियो को योजनाओ के सफल क्रियान्वयन और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया गया।
प्रेमनगर पार्क हिम्मतगंज में भव्य हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रेमनगर पार्क में हिन्दू समाज की एकता सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में नगर एवं आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में हिन्दू परिवार एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमप्रकाश संत समाज से गायत्री शक्तिपीठ से राम आसरे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिश्चंद्र व मातृ शक्ति की ओर से बहन कमला मिश्रा ने कहा कि हिन्दू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है।उन्होने समाज को अपने संस्कारो परम्पराओ एवं सांस्कृतिक मूल्यो की रक्षा हेतु एकजुट होने का आह्वान किया।सम्मेलन में मातृशक्ति स्वरुपा कमला देवी ने भी प्रभावशाली सम्बोधन देते हुए कहा कि समाज निर्माण एवं हिन्दू सशक्तिकरण में नारी शक्ति की भूमिका सदैव अग्रणी रही है और सांस्कृतिक चेतना तथा आज के परिप्रेक्ष्य में पंच प्रबोधन की प्रासंगिकता पर जोर दिया।क्षेत्र के 99 वर्षीय प्रबुद्ध नागरिक राम गोविन्द महेन्द्र प्रताप नारायण शकुन्तला देवी को एवं ब्लू बेल स्कूल भावापुर करैली के संस्थापक एवं प्रबन्धक सन्दीप कुशवाहा को शाल भेंट कर माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति की उन्नति के लिए ऐसे सारगर्भित कार्यक्रम की नितान्त आवश्यकता है।
भव्य आयोजन राजमणि अजीत दिलीप सुनील विजयपाल विजय अनिल तथा संचालन श्याम बाबू एवं शैलेश द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरएसएस के कुछ बड़े दायित्वाधारी भी उपस्थित रहे उनमें लोकमान्य नगर के मा०संघचालक बीरेन्द्र बेदी सह संघचालक रमाशंकर एवं नगर कार्यवाह जयबाबू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन समस्त पुरूषोत्तम बस्ती के स्वयंसेवको द्वारा किया गया।
देहदान से अमर हुए मुन्नी लाल यादव.शिक्षा और श्रमजीवियो के लिए जीवन भर करते रहे सन्घर्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के एनाटॉमी विभाग में संचालित देहदान अभियान के अन्तर्गत एक अत्यन्त प्रेरणादायक देहदान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2011 से चल रहे इस अभियान के तहत यह 108वां देहदान है जो समाज में जागरूकता वैज्ञानिक सोच और मानवीय सेवा की भावना को सशक्त करता है।गंगोत्री हवेलिया झूंसी निवासी 79 वर्षीय स्वर्गीय मुन्नी लाल यादव एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे।वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)[CPI(M)]के सक्रिय सदस्य रहे और झूंसी स्थित लाल चौक के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे।सामाजिक न्याय श्रमिक अधिकारों और गरीबो के हितो के लिए उन्होने जीवन भर संघर्ष किया और जमीनी स्तर पर निरंतर सक्रिय रहे।

स्वर्गीय मुन्नी लाल यादव आज़ाद हिन्द फौज की वीरांगना कैप्टन डॉ.लक्ष्मी सहगल के देहदान से गहराई से प्रेरित थे।उसी प्रेरणा के चलते उन्होने वर्ष 2012 में ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के देहदान अभियान के लिए अपना पंजीकरण करा दिया था।लम्बी बीमारी के बाद सोमवार 23 दिसम्बर 2025 की रात के भोर में अस्पताल में उनका निधन हो गया।निधन की सूचना मिलते ही देहदान अभियान के संयोजक मनोज सैंगर द्वारा एनाटॉमी विभाग के आचार्य डॉ.बादल सिंह को अवगत कराया गया। विभागाध्यक्ष डॉ.कृष्णा तिवारी के निर्देशन में डॉक्टरो की एक टीम शव वाहन के साथ स्वर्गीय मुन्नी लाल यादव के निवास गंगोत्री हवेलिया झूंसी पहुंची और पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज लाया गया।


मेडिकल कॉलेज में डॉ.कृष्णा तिवारी, डॉ.बादल सिंह डॉ.निष्ठा सिंह डॉ.ममता आनन्द सहित सभी जूनियर डॉक्टरों एवं मेडिकल छात्रो ने विधिवत सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को स्वीकार किया।यह देहदान आने वाले वर्षों तक मेडिकल छात्रों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण में उपयोगी सिद्ध होगा।स्वर्गीय मुन्नी लाल यादव का देहदान समाज सेवा वैज्ञानिक सोच और निस्वार्थ जीवन मूल्यों की एक उत्कृष्ट मिसाल है।उनके इस महान कार्य के प्रति पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार कृतज्ञ है और उन्हे श्रद्धापूर्वक नमन करता है।
स्थानीय युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की नीव रखता मेजा ऊर्जा निगम का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)के अन्तर्गत स्थानीय युवाओ के कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने हेतु एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया।

इस पहल के अन्तर्गत कुल 20 अभ्यर्थियो को सीएनसी मशीन ऑपरेटर ट्रेड में तीन माह का पूर्णतःआवासीय प्रशिक्षण CRISP भोपाल में प्रदान किया जाएगा जिसमे बैच के 20 प्रशिक्षार्थियो को आधुनिक औद्योगिक आवश्यकताओ के अनुरूप तकनीकी दक्षता विकसित की जाएगी।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है तथा प्रशिक्षण उपरांत सी.आर.एल.एस.पी भोपाल द्वारा 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर चट्टोपाध्याय ने कहा कि मेजा ऊर्जा निगम स्थानीय युवाओ को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा सी.आर. एल.एस.पी के साथ यह पहल युवाओ को तकनीकी ज्ञान प्रदान कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य अतिथियो द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण हेतु सी.आर.एल.एस. पी भोपाल के लिए रवाना किया गया।इस अवसर पर नरेन्द्र नाथ सिन्हा (महाप्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश (महाप्रबंधक परियोजना) अशोक कुमार सामल (महाप्रबन्धक अनुरक्षण)विवेक चन्द्र(विभागाध्यक्ष मानव संसाधन)सहित सी.आर.एल. एस.पी भोपाल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एसआईआर प्रक्रिया पर सपा नेताओं ने निकाली जागरूकता रैली
विधान सभा कोरांव में विनय सोनकर के नेतृत्व में निकाली गई रैली

बाबा साहब के द्वारा दिया गया अधिकार बचा रहे इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है-ललन सिंह पटेल

मतदाता सूची में राजा और रंक को एक समान अधिकार प्राप्त है-विनय सोनकर


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सरकार द्वारा एसआईआर कानून लागू होने पर चूनाव आयोग द्वारा बी०एल०ओ०को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय तक एस आई आर करना है।अब पूरे प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर चल रही है। जिसको देखते हुए समाजसेवी के अलावा सभी राजनैतिक दल भी सक्रियता के साथ भूमिका निभा रहे है कि कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओ को आह्वान कर रहे है कि विधान सभा के हर बूथ पर डटे रहे।इसी कड़ी में मंगलवार को विधान सभा कोरांव में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विनय सोनकर के नेतृत्व में कई दर्जन ई रिक्शा का काफिला निकाला गया और गांव घर मोहल्ला में जाकर एसआईआर कराने के लिए जागरूकता का सन्देश दिया गया।तथा नुक्कड़ बैठक कर लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।जिससे कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।

वही नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता/जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा दिया गया अधिकार बचा रहे इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।वही जिला उपाध्यक्ष निवर्तमान प्रभारी विधान सभा कोरांव राजेश पाण्डेय ने विनय सोनकर की प्रशंसा करते हुए लोगो से अपील किया कि एसआईआर कराकर भारत के सबसे बड़े पैमाने पर लोकतंत्र में हिस्सा लें जिससे कि आप लोगो का अधिकार बचा रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक जिला सचिव विनय सोनकर ने कहा कि मतदाता सूची में राजा और रंक को एक समान अधिकार प्राप्त है इस अधिकार को बचाने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।

इसी क्रम में जिला सचिव दिनेश पटेल ने भी लोगो को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील किया।रैली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफात अली त्रिलोक नारायण खनूजा मंगला कोल सहित आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।