जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k