हजारीबाग: स्व. रफीक अंसारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, कंबल वितरण और विज्ञान-सांस्कृतिक महोत्सव में मुन्ना सिंह का प्रेरक संबोधन

हजारीबाग— पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मंगलवार को स्वर्गीय रफीक अंसारी जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, कृष्ण बल्लभ आश्रम, हजारीबाग में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. रफीक अंसारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित वर्गों के लिए स्व. रफीक अंसारी जी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने फहिमा स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयासों को याद करते हुए कहा कि उनके इस कार्य से अनेक परिवारों का भविष्य संवर सका।

कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह की ओर से बुजुर्गों के बीच गर्म कंबलों का वितरण भी किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

इसके उपरांत मुन्ना सिंह डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल, हजारीबाग द्वारा आयोजित विज्ञान एवं सांस्कृतिक महोत्सव–2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

महोत्सव को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और ऊर्जा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आने वाले कल का भारत गढ़ेंगे। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विज्ञान, कला, संस्कृति और नवाचार के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, तार्किक सोच और समाज के प्रति जिम्मेदारी विकसित होती है।

उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और समाज से आह्वान किया कि सभी मिलकर बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर दें। यही एक मजबूत, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक भारत की नींव है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी और मंचों पर उनकी प्रतिभा यह विश्वास दिलाती है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है। युवा शक्ति ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।

2.2 कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क में तैनात सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत, कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई वाली मार्ग 2.2 सड़क पर सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत हो गई! इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी पेटो गांव निवासी रामेश्वर साव उम्र 35 वर्ष पिता शीतल साव कोल ट्रांसपोर्टिंग 2.2 सड़क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था! कार्य के दौरान उक्त सुरक्षा गार्ड का दोपहर दो बजे अचानक तबियत बिगड़ गई आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे रांची स्थित मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई! मौत के उपरांत परिजनों ने मृतक के परिजनों को पेंशन बीमा की राशि रोजगार और परिजनों को सहायता राशि की मांग को लेकर 2.2 सड़क को जाम कर दिया! जिस कारण उक्त सड़क पर कोल ट्रांसप्टिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया! समाचार लिखे जाने तक 2.2 सड़क जाम थी और कोयले का ढुलाई कार्य पूरी तरह बंद था!

उप प्रमुख ने सड़क किनारे बसे लोगों से सड़क में पानी नहीं बहाने की अपील

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी : केरेडारी उप प्रमुख अमेरिका महतो ने स्कूली बच्चों संग केरेडारी के ग्रामीणों से सड़क पर पानी नहीं बहाने की अपील की है! कहा है कि केरेडारी के बेल चौक से बाजार टांड़ तथा श्मशान घाट तक उक्त रोड के किनारे बसे ग्रामीण अपने अपने घरों का पानी सड़क पर सड़क को नाली समझ कर बहा देते हैं! सड़क पर पर पानी गिराने से पंचायत के सभी राहगीरों को बाजार आवागमन करने वालों व स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! उक्त सड़क से गरी कलां कोदवे मुगवा टांड़ लोचर केरेडारी पंचायत समेत अन्य जगहों के लोगों का आना जाना लगा रहता है! इसलिए जिनका जिनका घर इस सड़क किनारे में है !घर का पानी सड़क पर निकाशी हो रहा है उन से आग्रह है रोड पर पानी नहीं निकाले! इस मार्मिक अपील में स्कूली बच्चों ने भी सहयोग करते हुए पानी नहीं बहाने की अपील की है! आगे कहा कि एक सप्ताह के अन्दर  अपने अपने पानी का निकासी का सुविधा कर ले नहीं तो कानूनी करवाए किया जाएगा! इस मौके पर उप प्रमुख अमेरिका महतो चिंता कुमारी रेणु कुमारी सोनिका कुमारी सुहानी कुमारी निक्की कुमारी रानी कुमारी रिया कुमारी बेगम साहिब समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थीं!

हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न

हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच की ओर से आयोजित मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह कोर्रा स्थित मिराकल कोचिंग सेंटर में भव्य, गरिमामय और साहित्यिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले एवं राज्य के 40 से अधिक रचनाकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान सभी रचनाकारों को लेखक के प्रतीक स्वरूप ‘कलम’ एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आशु कवि प्रमोद रंजन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद सुरेंद्र सिंह एवं कवि अजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शंकर गुप्ता ने वर्षांत के इस मासिक कवि सम्मेलन में सभी रचनाकारों का स्वागत किया।

काव्य पाठ की शुरुआत कवयित्री एवं प्राध्यापिका प्रमिला गुप्ता की सशक्त और भावपूर्ण रचनाओं से हुई, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। इसके पश्चात शिक्षक कवि संजय हजारीबागी, ग़ज़लकार रुबीना वफ़ा, छात्रा कवयित्री राजश्री, लेखक कवि अमरेज़ अंसारी सहित कई रचनाकारों ने सामाजिक, संवेदनशील और समसामयिक विषयों पर प्रभावी काव्य पाठ किया।

खोरठा, हिंदी एवं उर्दू भाषाओं में प्रस्तुत रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि अनंत ज्ञान, राजू विश्वकर्मा, टी.पी. पोद्दार, अरविंद झा, सुप्रिया रश्मि, संजीत, डॉक्टर रमेश शर्मा, विजय कुमार राणा सहित अनेक रचनाकारों की प्रस्तुतियों को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। संगीत और कविता के सुंदर संगम के तहत प्रांशु प्रांजल ने गिटार के साथ फिल्मी गीत प्रस्तुत कर विशेष आकर्षण बटोरा।

अध्यक्षीय संबोधन में आशु कवि प्रमोद रंजन ने विविध, रंग-बिरंगी और विचारोत्तेजक रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि लेखन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और रचनाकारों को निरंतर लेखन करते रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं संघ के समर्पित नेता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में भव्य वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन, चैलेंजर्स हाउस बना विजेता

हजारीबाग - शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए पहचाने जाने वाले शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। सोमवार को प्रातः लगभग 9:00 बजे विद्यालय परिसर एक विशाल खेल उत्सव में परिवर्तित हो गया, जहां छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के चारों हाउस चैम्पियंस, चैलेंजर्स, एक्सप्लोरर्स एवं सुपीरियर्स द्वारा आकर्षक एवं अनुशासनबद्ध मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की एकरूप चाल, समन्वय और आत्मविश्वास ने खेलों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का जीवंत प्रदर्शन किया।

मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रसन्न मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय बोर्ड के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स डे का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल एवं प्रिंसिपल पायल बंसल की उपस्थिति रही, जिनके कुशल मार्गदर्शन में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। खेल प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के कप्तान एवं विभिन्न खेलों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। यह क्षण खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा, एकता और खेल भावना का प्रतीक बना। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को रंगारंग बना दिया। नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद ड्रिल प्रदर्शन तथा विद्यार्थियों की कराटे की अनुशासित एवं सशक्त प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। बच्चों की फुर्ती, संतुलन और आत्मरक्षा कौशल ने विद्यालय में दी जा रही समग्र शिक्षा एवं अनुशासन को स्पष्ट रूप से दर्शाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, रिले रेस, हर्डल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, लेग रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिज रेस, टनल बॉल, ऑब्स्टेकल रेस तथा टग ऑफ वॉर जैसी रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाएं शामिल रहीं। इस वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के चारों हाउस के लगभग 56 खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ भाग लिया। पूरे दिन चले खेल आयोजनों में अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रत्येक गतिविधि में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते नजर आए। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कई दिनों से निरंतर तैयारी की जा रही थी, जिसका सकारात्मक परिणाम आयोजन के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के रूप में सामने आया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। परिणामों की घोषणा में चैलेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एक्सप्लोरर्स हाउस द्वितीय, सुपीरियर्स हाउस तृतीय एवं चैम्पियंस हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। वहीं प्रिंसिपल पायल बंसल ने कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग, संयम और खेल भावना का महत्व समझाना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार एवं बेहतर नागरिक बन सकें। मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक सोच से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। खेल हमें धैर्य, संघर्ष और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि खेल हार-जीत के साथ अनुशासन और संतुलन सिखाते हैं तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। समग्र रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर का यह वार्षिक स्पोर्ट्स डे उत्साह, अनुशासन, टीम भावना और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया। विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के उत्कृष्ट समन्वय एवं सहयोग से संपन्न यह वार्षिक खेल दिवस 2025 विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, आनंददायक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।

अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक श्रीमती मां देव प्रिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित ऐसे लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिनका निष्पादन अन्य विभागों के समन्वय के अभाव में लंबित है।

बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। आपसी संवाद एवं पत्राचार को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से कार्य करें, ताकि जनसामान्य से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपायुक्त के जनता दरबार से प्राप्त मामलों एवं पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। झारसेवा के अंतर्गत लंबित जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्रों के त्वरित निर्गत करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों पर निष्पादन कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया।

भू-अर्जन से संबंधित अभिश्रव सत्यापन एवं अन्य लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पेयजल एवं भवन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा गया।

उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पथ निर्माण, जल जीवन मिशन, लघु सिंचाई विभाग सहित सभी विभागों को संचालित योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने एवं प्रत्येक बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अधिकारियों से पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई, ताकि जिले के विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में नगर आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न ,अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं इसके विरुद्ध संचालित अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने नवंबर माह में जिला स्तर पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें सतत, सक्रिय एवं प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि नवंबर माह में अवैध खनन के विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई है। इस क्रम में दो वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 12 स्टोन चिप्स लदे वाहनों को जब्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त 27 कोयला लदे वाहनों एवं बालू-पत्थर लदे 12 वाहनों की जांच की गई। अवैध खनन सामग्री के परिवहन में संलिप्त वाहन संचालकों से कुल 4.39 लाख रुपये की राशि वसूली गई है।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा परिवहन नियमों के उल्लंघन के मामलों में दो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 67 हजार रुपये की वसूली की गई है। चार वाहनों पर तिरपाल नहीं रहने के कारण 6,39,500 रुपये तथा चार ओवरलोडेड वाहनों से कुल 1,97,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन के विरुद्ध नियमित छापेमारी अभियान चलाया जाए एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिलेभर में जांच अभियान को और तेज करने का भी निर्देश दिया।

हजारीबाग में 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' कार्यक्रम में कला और संगीत की धूम

हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य विजन द्वारा प्रायोजित इस गरिमामयी समारोह में हजारीबाग के संगीत और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरी सभा को सुरमयी बना दिया।

तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था, जिसमें कला के प्रति समर्पण और सभी के लिए प्रेम भरा था। आज भले ही वे हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन संगीत और कला के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। तरंग ग्रुप का यह प्रयास है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिलाएं।"

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि समाज के विकास में कला का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "लायंस क्लब केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखना भी हमारी प्राथमिकता है।"

कार्यक्रम में स्वाति वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को अपनी भावनाओं को मंच पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महिला कलाकारों की भागीदारी की भी सराहना की।

गूंज स्टूडियो के निदेशक ने कला की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक कलाकार को तराशने में मंच और सही तकनीक का बड़ा योगदान होता है। हजारीबाग प्रतिभाओं की खान है और गूंज स्टूडियो हमेशा इन आवाज़ों को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। धर्मेंद्र जी के प्रति यह संगीतमय श्रद्धांजलि इसका प्रमाण है कि शहर के कलाकार अपनी विरासत का सम्मान करना जानते हैं।"

कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख गायकों और कलाकारों ने धर्मेंद्र जी के प्रिय गीतों और उनके जीवन को समर्पित रचनाओं की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गायकों की सुरीली आवाज और वाद्य यंत्रों की गूंज का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों में सुबोध सिन्हा, माथुर साहब, राजीव मिश्रा, बबलू सिन्हा, मनोज, राज कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, सोनू कुमार, करण पांडेय, आकाश चौबे, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद वाशिम (सैक्सोफोन आर्टिस्ट), सुरेंद्र सुदेश, राहुल कुमार दास, राजपाल नारायण, अभय, आशीर्वाद आनन्द शामिल थे।

विशेष अतिथियों में प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु, मुन्नू सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, सांसद मीडिया प्रभारी राजन चौधरी, उमेश राणा, संतोष कुमार, हीरो महतो, दीपक घोष, दीपशिखा, अजय गुप्ता, देवेंद्र गोस्वामी, ज्योत्सना देवी, बद्री राम, ज्ञान प्रकाश, राजमोहन वर्मा, मिथलेश सिन्हा, अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, अमिताभ, दीपक झा, मनोज पूरी, चंदन कुमार, सतीश, रामचंद्र यादव, विनीत जैन, विकास वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान, वार्ड संख्या-4 में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

बताया गया कि यह राहत अभियान बीते रविवार से प्रारंभ किया गया है। अब तक शहर के दो वार्डों में कुल 200 कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया गया था और उसी के आधार पर क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से कंबल प्रदान किए गए, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु रही।

हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ निभा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2024 में 1200 कंबलों का वितरण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा लब्बू गुप्ता एवं दीपू यादव को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वय से आगामी रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि प्रचंड ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना हजारीबाग यूथ विंग का सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। इसी भावना के साथ यह राहत अभियान पूरे शीतकाल तक जारी रहेगा।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया जाएगा और इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, सहसचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर रोक को लेकर निर्णायक बैठक, कड़ी कार्रवाई की मांग

हजारीबाग जिले के सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर रविवार को झूम-झूम सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति द्वारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर उप-प्रमुख रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने की।

इस बैठक में गुरहेत पंचायत, पौंता पंचायत, बैहरी पंचायत एवं सखिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक के दौरान क्षेत्र की गंभीर सामाजिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

ग्राम सभा के माध्यम से सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम नशा-पान, गाली-गलौज, मारपीट, झगड़ा-झंझट एवं लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

संरक्षण समिति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ सामाजिक मर्यादा, कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सीधा हमला हैं। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ऐसी सभी गतिविधियों पर तत्काल एवं पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में यह भी बताया गया कि पूर्व में इस स्थल पर कई गंभीर घटनाएँ घट चुकी हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है। संरक्षण समिति ने पौंता पंचायत, सखिया पंचायत, बैहरी पंचायत, गुरहेत पंचायत एवं अन्य संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर तुरंत अमल करने की मांग की।

साथ ही प्रशासन से अपेक्षा की गई कि सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र को सुंदर, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश तैयार किए जाएँ, सूचना बोर्ड लगाए जाएँ तथा नियमित निगरानी एवं पुलिस गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में क्षेत्र की शांति, सुरक्षा, महिला सम्मान एवं प्राकृतिक संरक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया और त्वरित, ठोस एवं परिणामकारी कार्रवाई की मांग की।

बैठक में मुख्य रूप से बैहरी पंचायत के मुखिया पवन यादव, सखिया पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम, गुरहेत पंचायत के मुखिया महेश तिग्गा, पौंता पंचायत के मुखिया लालधारी राम, प्रीतम कुमार दास, गोपाल यादव, हसनैन अंसारी, उदय कुमार, विल्सन होरो, मुकेश कुमार, सुरेश राम, राजेश टोप्पो, कृष्णा कुमार, श्याम कुमार, मनोज होरो, अभिमन्यु पासवान, कुलदीप साव, कुलदीप मिंज, नरेश राम, थॉमस होरो, एंथोनी होरो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।