कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर जनहित से जुड़े विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

गोण्डा। 23 दिसम्बर,2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने कहा कि आम जनता को सुरक्षित, शुद्ध एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ एवं औषधियां उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की भूमिका जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों, होटल, ढाबों, मिठाई की दुकानों, दुग्ध उत्पाद विक्रेताओं एवं अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओं की नियमित जांच की जाए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूनों का समय-समय पर संग्रहण कर उन्हें मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में परीक्षण हेतु भेजा जाए। मानकों के विपरीत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

औषधि प्रशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरों, दवा विक्रेताओं एवं थोक दवा व्यापारियों की नियमित निरीक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। नकली, एक्सपायरी अथवा बिना लाइसेंस की दवाओं के क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण, निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्यवाही को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।

बैठक में अधिकारियों को जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य एवं औषधि से संबंधित शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, जिससे आम जनता का विभाग पर विश्वास बना रहे।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभागीय अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों एवं प्रवर्तन कार्यवाही की नियमित समीक्षा करने तथा उसकी रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर विशेष जांच अभियान चलाकर मिलावटखोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जनपद गोण्डा में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पसका मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें-जिलाधिकारी

गोण्डा।23 दिसम्बर,2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में पसका मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी पसका मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक ढंग से संपन्न कराना रहा। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने कहा कि पसका मेला जनपद का एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन सम्मिलित होते हैं। ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। कूड़ा निस्तारण, शौचालयों की नियमित सफाई तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।विद्युत सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुरक्षित होनी चाहिए। सभी अस्थायी विद्युत कनेक्शनों की जांच पूर्व में कर ली जाए तथा खुले तारों एवं जोखिमपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए विद्युत विभाग को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे एवं गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था करने तथा गोताखोरों एवं आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर, अस्थायी हैंडपंप एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए पसका मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी परसपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज, नगर पंचायत परसपुर, ग्राम प्रधान पसका सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेले एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद कैसरगंज ने प्रशस्ति पत्र एवं साल देकर किसानों को किया सम्मानित


जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेले एवं प्रदर्शनी का  सांसद कैसरगंज ने किया अवलोकन


गोण्डा।23 दिसम्बर,2025 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह  के जन्म दिवस के अवसर पर  कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सांसद कैसरगंज  करण भूषण सिंह ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए कृषकों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम की सराहना की तथा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उप कृषि निदेशक  प्रेम कुमार ठाकुर ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में भी किसानों को जानकारी प्रदान की। जिला गन्ना अधिकारी
सुनील कुमार सिंह ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की। प्रगतिशील कृषक  रवि शंकर सिंह ने एफपीओ संचालक के रूप में स्वयं द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में किसानों को जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में केवीके गोपाल ग्राम के अध्यक्ष डॉ० चंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले माननीय सांसद कैसरगंज एवं सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों, धान, तिल, मक्का में उल्लेखनीय उत्पादन हेतु कृषि विभाग की संस्तुति के अनुरूप एक-एक कृषक को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए तथा मत्स्य विभाग द्वारा संस्तुत किए गए किसानों की सूची के आधार पर तीन मत्स्य पालकों को प्रथम तथा तीन मत्स्य पालकों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा संस्तुत सूची के आधार पर तीन उद्यान कृषकों को प्रथम एवं तीन उद्यान कृषकों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर दुग्ध उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए एक कृषक को प्रथम तथा एक कृषक को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  रेनू दुबे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  भूपेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि  परमेश्वर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी  सुनील कुमार सिंह, एलडीएम, भूमि संरक्षण अधिकारी  पारसराम, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक  आरपीएन सिंह, प्रगतिशील कृषक  ओमप्रकाश पांडेय,  अनिल चंद्र पांडेय,  जयप्रकाश तिवारी,  रवि शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
किसान सम्मान दिवस का आयोजन जनपद के समस्त विकासखंडों पर भी हुआ जिसमें कृषि, उद्यान, रेशम एवं गन्ना विभाग द्वारा संस्तुत किए गए कृषकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में  जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल  के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,  सुमित कुमार तिवारी,  शिवपूजन कश्यप एवं शरवन  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

25 दिसंबर तक सभी बच्चों की अपार आईडी बना लें,बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं-बीएसए
3.57 लाख बच्चों की अपार आईडी अभी नहीं बनी

गोंडा।जिले में बच्चों की अपार आईडी बनाने की धीमी रफ्तार पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है।जिले की खराब रैंकिंग और लक्ष्य से पिछड़ने के कारण महानिदेशक मोनिका रानी ने 25 दिसंबर तक सभी बच्चों की अपार आईडी बनाने का अल्टीमेटम दिया है।जिले में अभी तक 3.57 लाख बच्चों की अपार आईडी नहीं बन पायी है।ताजा आंकड़ों के अनुसार,जिले में कुल 7,57,384 छात्र पंजीकृत हैं इनमें से 3,57,803 बच्चों की अपार आईडी अभी तक नहीं बन पायी है।जिले के कुल 4,784 स्कूलों में यह कार्य स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के जिम्मे है।समीक्षा में सामने आया है कि बड़ी संख्या में विद्यालयों ने इस महत्वपूर्ण कार्य में रुचि नहीं लिया है,जिसके कारण योजना अधर में लटकी हुई है।कई जिलों ने पंजीकरण शुरू किया परन्तु तकनीकी प्रक्रिया पूरी नहीं की।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपार आईडी छात्रों की विशिष्ट  डिजिटल पहचान है।यह छात्रों के शैक्षणिक रिकार्ड को सुरक्षित रखती है और भविष्य में छात्रवृत्ति,विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ,शैक्षणिक स्थानांतरण और क्रेडिट स्कोर जैसी प्रक्रियाओं को पारदर्शी तथा सुगम बनाती है।इस कार्य में देरी का सीधा असर बच्चों के भविष्य और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ सकता है।महानिदेशक के सख्त निर्देशों के बाद बीएसए अमित सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को पत्र जारी कर 25 दिसंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये हैं।बीएसए ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य न पूर्ण करने वाले विद्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर के बाद किसी भी तरह की तकनीकी समस्या या अन्य बहाने स्वीकार नहीं किये जाएंगे साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अब इस कार्य की प्रगति की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी ताकि जिले को प्रदेश की रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान दिलाया जा सके।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विद्यालयों को चेतावनी दी जा चुकी है कि बच्चों की ज्यादा से ज्यादा अपार आईडी बनाई जाए उसके बाद भी विद्यालयों द्वारा लापरवाही की जा रही है जिसका परिणाम है कि जिले की रैंकिंग लगातार खराब आ रही है।
509 चांदी के सिक्के लूट कांड का आरोपी पीआरडी जवान फरार
5 दिन से पुलिस टीमों द्वारा की जा रही तलाश

गोंडा।जिले में 509 चांदी के सिक्कों के लूट के मामले में फरार चल रहे पीआरडी जवान प्रदीप तिवारी व जेसीबी चालक गोलू पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।यह लूट 18 दिसंबर को हुई थी जब आरोपियों ने खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर पांच पुलिस टीमें लगातार इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।लूटे गये 509 चांदी के सिक्कों में से 78 सिक्के अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।पुलिस को आशंका है कि ये गायब सिक्के इन्हीं दो फरार आरोपियों के पास हो सकते हैं।इस मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने 20 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएसी में तैनात एक जवान सहित छ: लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पुलिस ने उनके पास से 431 पुराने चांदी के सिक्के बरामद किये थे।ये सभी सिक्के 1901 के पहले के बताए जा रहे हैं,जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।प्रत्येक सिक्के की कीमत तीन से चार हजार रुपए आंकी गयी है।घटना के दौरान पीआरडी जवान प्रदीप तिवारी वर्दी पहनकर गया था,ताकि लोग उन्हें असली अधिकारी समझें।पुलिस ने पीआरडी जवान प्रदीप तिवारी के परिजनों से भी पूछताछ की है,परन्तु उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस टीमें दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और शेष 78 सिक्के बरामद करने का प्रयास कर रही हैं।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
डायल 112- आपात स्थिति में त्वरित सहायता का भरोसा
गोण्डा। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित, प्रभावी एवं भरोसेमंद आपातकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा  विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं नोडल अधिकारी यू0पी0-112 श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में यू0पी0-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह जन-जागरूकता अभियान दो दिवसीय है, जो दिनांक 22.12.2025 से 23.12.2025 तक संचालित किया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत आम जन-मानस को आपातकालीन सेवा यू0पी0-112 की कार्यप्रणाली, उपयोगिता, त्वरित रिस्पॉन्स प्रणाली तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त विभिन्न जनहितकारी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिक निर्भीक होकर समय रहते सहायता प्राप्त कर सकें। अभियान के प्रथम दिन आज दिनांक 22.12.2025 को जनपद के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले एवं सार्वजनिक स्थलों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन गोण्डा, गुरूनानक चौक तथा थाना को0 कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कर्नलगंज (रामलीला मैदान के पास) पर जन-जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया। इस अभियान में यू0पी0-112 मुख्यालय के 03 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रचार-प्रसार दल के कुल 11 सदस्य शामिल रहे, जिनमें उद्घोषक दल, नुक्कड़ नाटक दल एवं एलईडी वैन दल सम्मिलित थे। प्रचार-प्रसार दल द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से दृश्य-श्रव्य संदेशों का प्रसारण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को यह बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति-जैसे अपराध, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, स्वास्थ्य आपातकाल, आगजनी अथवा अन्य संकट की स्थिति में यू0पी0-112 पर कॉल कर किस प्रकार त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को यू0पी0-112 की कॉलिंग प्रक्रिया, रिस्पॉन्स टाइम, कॉल करने पर प्राप्त होने वाली सहायता, कॉलर की गोपनीयता तथा पुलिस की तत्परता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नागरिकों को पम्पलेट वितरित कर यू0पी0-112 की सेवाओं, आपात स्थिति में सही सूचना देने के तरीके तथा अफवाहों से बचने के प्रति भी जागरूक किया गया। जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों, दुकानदारों, राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा यू0पी0-112 से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है।
उक्त अभियान का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक तक यू0पी0-112 की जानकारी पहुँचाना, पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करना तथा आपात स्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता को सुनिश्चित करना है। अभियान के द्वितीय दिन भी जनपद के थाना नवाबगंज, वजीरगंज व मनकापुर पर इसी प्रकार जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 को0 नगर, प्र0नि0 को0 कर्नलगंज, प्रभारी यू0पी0 112 सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
*उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत गोण्डा डिपो में आयोजित हुआ सामान्य स्वास्थ्य शिविर*
*गोण्डा ।उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी, लखनऊ (यूपीसैक) एवं निदेशक संचारी रोग, चिकित्सा स्वास्थ्य के परस्पर समन्वय से उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के क्रियाशील बस डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों का बस स्टेशन, डिपो पर एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर (जनरल हेल्थ कैम्प) का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत- एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी, सिफलिस, नेत्र जांच, सामान्य रक्त परीक्षण, एसटीआई परामर्श एवं जांच तथा हेपेटाइटिस बी , सी की जांच की गई।

इस शिविर का उद्घाटन UPSRTC आर०एम० श्री अरविन्द कुमार, ए०आर०एम० श्री कपिल देव , जिला क्षय रोग अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जय गोविन्द द्वारा किया गया। आरएम श्री अरविन्द कुमार एवं ए०आर०एम० श्री कपिल देव ने सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया एवं समय समय पर नियमित जांचों के लिए प्रेरित किया।

परीक्षण, परामर्श जांच हेतु आईसीटीसी के एलटी सुनील यादव, डीएसआरसी केंद्र के सतीश भारती, मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद नसीम , टीबी विभाग के एसटीएस मोहम्मद असलम एलटी दिनेश तिवारी, UPSRTC के ओ०पी० श्रीवास्तव , राज्य स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में मोहम्मद नौशाद टेक्निकल एक्सपर्ट, स्वास्थ्य विभाग टीबी अनुभाग के डीपीसी श्री विवेक सरन, दिशा यूनिट देवीपाटन मण्डल के सीएसओ आयुष सरन, डीएमडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
मनरेगा का नाम परिवर्तन के विरुद्ध  विरोध प्रदर्शन
गोंडा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सभासद शाहिद अली कुरेशी के नेतृत्व में, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम परिवर्तन के विरुद्ध  विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नाम परिवर्तन के विरोध में आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी जी और बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीरों के साथ महात्मा गांधी के नाम पर संचालित इस योजना की पहचान को बनाए रखने की पुरजोर मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री पंकज वर्मा जी को सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने मनरेगा के पुराने नाम को बनाए रखने और इसके संचालन को बहाल करने की मांग की। इस मौके पर विभिन्न समाज के लोग और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमे समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव, कांग्रेस कंट्रोल रूम के इंचार्ज अब्दुल मुजीब के साथ किसान कांग्रेस नेता वाजिद अली, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला, शहर के उपाध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, यूथ जिला अध्यक्ष निजाम हुसैन और सेवा दल के प्रतिनिधि हरिराम वर्मा शामिल थे। इनके अलावा पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, सैफ सिद्दीकी, खगेश चतुर्वेदी, प्रवक्ता जरनील हयात, सुद्दू बाबा, मोहम्मद अकील, मंजूर अली, भगवती सोनी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अर्जुन वर्मा जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए। प्रदर्शन ने कांग्रेस के आंतरिक संगठन की शक्ति और एकजुटता को प्रदर्शित किया।
*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक*

*क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ करें नियमानुसार कार्यवाही--डीएम*


*समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के दिये निर्देश--डीएम*


*सीएचसी अधीक्षकों को डीएम का सख्त निर्देश, शासन की मंशानुसार जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं*

*गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर, 2025 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी अधीक्षक अपने अपने सीएचसी एवं पीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। जनपद के सभी सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये हैं कि विभाग में कार्य के लिए जितने भी टेंडर पेंडिंग हो उन सभी को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों में कायाकल्प कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाय।
बैठक में एएमआईएस की प्रगति को और सही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाएं, साथ ही रैंकिंग पर विशेष ध्यान दें। समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि इनके सीएचसी की प्रगति सही होने पर ही इनका वेतन देय होगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर टीकाकरण का स्थान चिन्हित करें और अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण करायें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित चेकअप का कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा के दौरान सीएचसी कटरा बाजार की खराब प्रगति पर सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में फैमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग अपने से संबंधित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिनका लक्ष्य पूर्ण नहीं होगा उन सभी सीएचसी का वेतन अगले माह में रोक दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर संत लाल पटेल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, पंचायत विभाग एडीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।