बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिला अस्मिता को अपमानित करने पर दर्ज हो रिपोर्ट
फर्रुखाबाद l समाजवादी महिला सभा और सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तिया लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है l नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि विगत दिवस बिहार में नारी की गरिमा को ठेस पहुँचाने और संविधान का खुलेआम अपमान किया है l महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने और सत्ताधारी दल के संजय निषाद व मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना का बेशर्मी से समर्थन किया l नारी की लज्जा भंग करने अपमान और बेशर्मी की इससे ज्यादा खराब मिसाल क्या हो सकती है अभी तक मुख्यमंत्री और उनके समर्थको ने अभी तक इस कृत्य पर माफी तक नहीं मांगी है। भारतीय संस्कृति में महिला का घूँघट या नकाब उसकी अस्मिता का प्रतीक होती है और उस पर हाथ लगाना भारत की संस्कृति को तार-तार करना है। ऐसी विकृत मानसिकता के व्यक्तियों को किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
जनपद की समाजवादी पार्टी से जुड़ी समस्त महिलाओ  ने घटना की भर्त्सना करते हुए मांग की है कि ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश को उनके पद से बर्खास्त करते हुए उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाये l इस मौके पर महिला राजद सुलझना सिंह. लक्ष्मी मौजूद रही
नेत्र रोगियों को जांच के बाद दवा की गई वितरित
फर्रुखाबाद l शुभ भावना समाज सेवा कार्यक्रम में 365 मरीज का नेत्र परीक्षण कर दवा वितरित की गई जिसमें मुख्य रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री/जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री , उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, शिव बालक शर्मा जी, उद्योग व्यापार मंडल की जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, जितेंद्र रस्तोगी , कन्हैयालाल, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय रस्तोगी जी, शालू अग्रवाल जी, शुभ भावना समिति संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल , संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूप किशोर शर्मा जी, शिवाकांत मिश्रा जी, आलोक सक्सेना पूर्व सभासद ,आसिफ मंसूरी जी,अग्रिम सक्सेना एवं विभिन्न व्यापार मंडलों के जिला अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष, एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, व्यापारी भाई बंधु उपस्थित रहे
कैश लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मी राजेश कुमार को गोली मार कर लाखों रुपए लूटने वाला मास्टरमाइंड कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को लूट की घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने  बताया कि कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह जनपद मथुरा थाना बलदेव के जरौठा का रहने वाला लूट कांड का मास्टरमाइंड है। उसने अपने छोटे भाई निखिल एवं चचेरे भाई मनीष सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था l

कपिल जनपद इटावा के इफको खाद सेंटर पर नौकरी करता है। इससे पहले वह थाना कादरीगेट सातनपुर मंडी रोड स्थित इफकों की दुकान पर नौकरी करता था। एक वर्ष पूर्व उसका आगरा के लिए तबादला हो गया था। उन्होंने बताया की कपिल की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से लूटे गए 184500 ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया गया कि कपिल ने स्वयं को बचाने के लिए घटना के दौरान अपनी लोकेशन आगरा में एक कार्यक्रम में दिखाई है। यहां तैनाती के दौरान कपिल को मालूम था की राजेश कुमार कैश कलेक्शन का काम करता है उसके पास से लाखों रुपए लूटे जा सकते हैं। इससे पहले वह थाना कादरीगेट सातनपुर मंडी रोड स्थित इफकों की दुकान पर नौकरी करता था। एक वर्ष पूर्व उसका आगरा के लिए तबादला हो गया था। उन्होंने बताया की कपिल की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से लूटे गए 184500 ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया गया कि कपिल ने स्वयं को बचाने के लिए घटना के दौरान अपनी लोकेशन आगरा में एक कार्यक्रम में दिखाई है। यहां तैनाती के दौरान कपिल को मालूम था की राजेश कुमार कैश कलेक्शन का काम करता है उसके पास से लाखों रुपए लूटे जा सकते हैं।

बताया गया कि 15 दिसंबर को कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा को गुंजन विहार कॉलोनी में मनीष ने गोली मारी थी राजेश के घायल होने पर लुटेरे मनीष का करीब 7 लाख रूपयों का झोला छीनकर भाग गए थे।

एसपी ने बताया सनसनीखेज लूट की घटना का कादरी गेट थाना अध्यक्ष कपिल कुमार, आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार एवं एसओजी की टीम ने खुलासा किया है। फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। वार्ता के दौरान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौजूद रही।
खो खो प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 14 और पुरुष वर्ग की 18 टीमों ने किया प्रतिभा ग़

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सांसद खेल स्पर्धा में खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर बी .के. गंगवार प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पल्लव सोमवंशी ब्लॉक प्रमुख ब्लाक राजेपुर मैं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का टास्क कराकर किया।


इस मौके पर धर्मेंद्र राजपूत जिला मंत्री भाजपा, राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष नगर फर्रूखाबाद पूर्वी, अभिषेक बाजपेई जिला सोशल मीडिया प्रभारी, खो-खो प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी संजीव कटियार, संजीव यादव, जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बिना गौतम, जगदीश बघेल विवेक यादव मौजूद रहे प्रतियोगिता के संचालन एवं निर्णायक की भूमिका व्यायाम शिक्षक अतुल कटियार,अरुण यादव, आलोक यादव, अभिषेक कुमार, अभिषेक शाक्य,संजीव द्विवेदी, कुलदीप यादव, सुभाष यादव एवं संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। प्रतियोगिता मैं जनपद की पुरुष वर्ग में 18 टीमों एवं महिला वर्ग में 14 टीमों ने भाग लिया।

सब जूनियर बालिका (खो खो

विजेता – राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज फतेहगढ़

उप-विजेता - वीरेन्द्र स्वरुप एजूकेशन सेंटर

सव-जूनियर बालक (खो-खो)

विजेता - राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज फतेहगढ़

उप-विजेता - सं० वि० प्रहलादपुर सन्तोष शमसाबाद

जूनियर (बालिका) खो-खो

विजेता - फ्रेन्डस खो-खो क्लब सुजक्कर पुर पड़‌ती

उप-विजेता - जे० एस०एम० पब्लिक स्कूल फ़तेहगढ़

जूनियर (बालक) खो-खो

विजेता - खो-खो क्लव दलेलगंज शमसाबाद

उप-विजेता - स्टेडियम फतेहगढ़

सीनियर (बालिका) खो-खो

विजेता - स्टेडियम टीम फतेहगढ़,

उप-विजेता - सी०पी० इष्टर नेशनल फर्रुखाबाद

सीनियर (बालक) खो खो

विजेता - जे. एस०एम० फतेहगढ़

उप-विजेता - एबी आई सी शमसाबाद रही है l
धूमधाम से निकली हिंदू राष्ट्र पदयात्रा में भगवा लहराए लगे नारे
फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में हिंदू राष्ट्र पदयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। हिंदू राष्ट्र पदयात्रा चौक बाजार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में रवाना हुई।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर, जिला महामंत्री सनी गुप्ता, यात्रा संयोजक साहिल मिश्रा, सह संयोजक सत्यम गुप्ता, सचिन दुबे, शिवम गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा, ऋषभ गुप्ता, विनीत बाजपेई, सुमित गुप्ता, कोमल पांडे।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज पांडे, श्वेता सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता महिला व व्यापारी संगठन के लोग शामिल रहे। या

त्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए अनेकों लोग केसरिया ध्वज लहराते रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत हिंदू राष्ट्र घोषित, जय श्री राम, जय जय श्री राम वंदे मातरम आदि सनातनी एवं देशभक्ति के गगन भेदी नारे लगाए। देश को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों का जोश देखकर राहगीर भी हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए। रास्ते में पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। लाल गेट फब्बारा स्थल को भगवा झंडियों से सजाया गया।

पदयात्रा में जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला की टीम शामिल रही। लालगेट चौराहे पर पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर पदयात्रा को समाप्त कराया जिससे  रोडवेज बस स्टेशन के पास जाम न लग जाए l पदयात्रा समाप्त करने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता व उनके साथियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
गोली मारकर हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास
फर्रुखाबाद । 21 साल पूर्व ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में विशेष न्यायालय ईसी एक्ट तरुण कुमार सिंह ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है l घटना 3 अप्रैल 2004 की है जब थाना शमसाबाद के राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा की 27 वर्षीय ईश्वरदयाल उर्फ पप्पू पुत्र जयराम शाक्य राजेश के ट्रैक्टर का चालक था ईश्वर दयाल बाइक से राजेश के नलकूप के लिए जा रहा था । उस दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर राजेश अपने मजदूर के साथ हंसापुर गौराई जाने वाले मार्ग पर पंहुचा तो देखा कि चालक ईश्वर दयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ईश्वरदयाल की लाश व बाइक मौके पर पड़ी थी| दर्ज मुकदमा में राजेश कुमार नें कहा था की तीन बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें टार्च की रोशनी में देखा । पुलिस नें अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवेश चन्द्र चतुर्वेदी नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें सुग्रीव पुत्र बाबू राम निवासी अताईपुर कायमगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी नोनियमगंज कायमगंज, सिकन्दर पुत्र विनोद बाथम निवासी पृथ्वी दरवाजा कायमगंज, देशराज पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी अताईपुर कायमगंज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया । मुकदमा सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुग्रीव की मौत 2 फरवरी 2009 में हो गयी, जिससे उसका नाम मुकदमा से कर दिया गया| न्यायालय में बचे हुए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया । न्यायालय नें आरोपी राजेश अग्रवाल, सिकन्दर, देशराज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार का अर्थदंड सुनाया है| अर्थदंड जमा ना करनें पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास कटनी होगी l
चौपाल में डीएम ने जन शिकायत सुनी, स्कूल बूथ पर जिलाधिकारी ने मृतक व अनुपस्थित मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई
फर्रूखाबाद।तहसील अमृतपुर की ग्रामसभा नगला हूसा विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियो द्वारा प्रदान की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान ग्राम के 18 साल से ऊपर के युवक युवतियों को फार्म 06 भरने के लिये प्रेरित किया व बूथ पर मृतक व एबसेंट लोगो की सूची पढ़कर सुनाई गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, तहसीलदार अमृतपुर,खंड विकास अधिकारी राजेपुर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
67 शिकायतों में जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का किया निस्तारन
फर्रूखाबाद। तहसील अमृतपुर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान 67 शिकायत में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी को देकर समाधान किए जाने की गुहार की है l जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के बाद शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि निस्तारण किया जाएगा l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 09,विकास विभाग की 11,विद्युत विभाग की 07,खाद्य व रसद विभाग की 02 व अन्य विभागों की 05 शिकायते कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l इस दौरान जिलाधिलारी द्वारा 02 लोगो का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनबाकर वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शीत लहर के प्रकोप से 20 दिसंबर तक सभी विद्यालय बंद

फर्रुखाबाद। बढ़ती ठंड, शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शीतलहर के चलते आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रशासन ने कहा है कि निर्देशों का पालन न करने पर विद्यालय संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा l प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
शीत लहर के मद्देनजर फर्रुखाबाद में नर्सरी से इंटर तक के सभी स्कूल दो दिन रहेंगे बंद
फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में भीषण शीत लहर को देखते हुए इंटरमीडियट तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए है। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जिले में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की कठिनाइयों और उनके हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बीस दिसंबर तक रहेगा अवकाश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त विद्यालय (आईसीएसई बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड) जो नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हैं, उनमें 19 दिसंबर और 20 दिसंबर 2025 को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अनुमति के अनुपालन में जारी किया गया है।

इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए

अवकाश के दौरान विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा। कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य एसआईआर, विभागीय कार्यों और उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।