मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

*मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश*

*भूमि विवाद, चकमार्ग और गौवंश सुरक्षा के मामले पहुंचे मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में*

*महिलाओं को न्याय का भरोसा: मंडलायुक्त ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

*देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद बना महिलाओं की आवाज़ का सशक्त मंच*

*गोण्डा।* — देवीपाटन मण्डल मुख्यालय स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 15 महिलाओं ने घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, दहेज उत्पीड़न, अतिक्रमण, रास्ता अवरोध, अवैध कब्जा एवं पशु सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।

आयुक्त ने सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही फोन के माध्यम से वार्ता की और प्रकरणों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है तथा किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनसुनवाई में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत बहलोलपुर, विकास खण्ड झंझरी के ग्रामीणों ने सरकारी सार्वजनिक चकमार्ग पर इंटरलॉकिंग कर पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पूरे गांव के आवागमन का मुख्य रास्ता है, जिसका उपयोग वर्षों से किया जा रहा है। बरसात के मौसम में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कार्य योजना में दर्ज होने के बावजूद अब तक न तो मिट्टी पटाई हुई और न ही इंटरलॉकिंग कराई गई। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिना स्थलीय जांच के भ्रामक आख्या लगाकर मामला टाल दिया गया। ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की।

एक अन्य मामले में ग्राम ढोंगवा खरगूपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी पम्मी तिवारी पत्नी राजेश कुमार तिवारी ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विजय नगर चौराहा, थाना तरबगंज क्षेत्र में स्थित उनके मकान के बगल की करीब 12 फुट भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और दीवार निर्माण को उखाड़ दिया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। प्रार्थिनी ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को तहसीलदार, कानूनगो व अन्य अधिकारियों द्वारा कराई गई नाप में भूमि उनके पक्ष में पाई गई थी और निशानी भी लगाई गई थी, जिसे विपक्षियों ने हटा दिया। महिला ने पुलिस बल की सहायता से कब्जा दिलाने, निर्माण कार्य कराने तथा स्वयं व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।


इसी क्रम में ग्राम बांसगांव, थाना कोतवाली करनैलगंज की निवासी मंजू पत्नी नरायन ने खेतों में बिलेट तार लगाकर उसमें बिजली प्रवाहित करने से पशुओं की मौत का गंभीर आरोप लगाया। प्रार्थिनी ने बताया कि कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा इस तरीके से कई गौवंश की मृत्यु हो चुकी है और विरोध करने पर मारपीट व फौजदारी की धमकी दी जाती है। उन्होंने मामले की तत्काल जांच, बिलेट तार हटवाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।


आयुक्त ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। यह पहल महिलाओं के न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी मंच के रूप में निरंतर कार्य कर रही है।
शीतलहर में राहत की पहल: मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मानवता की मिसाल: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा

ठंड से जूझते असहायों के लिए संजीवनी बनी कंबल वितरण पहल, जरूरतमंदों ने जताया आभार

ठंड से जूझते बेसहारा लोगों को मिला सहारा, आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने बढ़ाया मदद का हाथ


गोण्डा ।कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा के निकट स्थित रैन बसेरा में रूके बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

रैन बसेरा में कंबल वितरण के दौरान अध्यक्षा गरिमा भूषण ने वहां रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी दैनिक समस्याओं, स्वास्थ्य स्थिति और ठंड से जुड़ी परेशानियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे या अस्थायी आश्रयों में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग और सामाजिक संगठनों को आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

इसके पश्चात अध्यक्षा ने बड़गांव पुलिस चौकी के आसपास मौजूद जरूरतमंद, असहाय एवं खुले में रह रहे लोगों को भी कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कई लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड में यह सहायता उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
बेसहारा लोगों ने अध्यक्षा गरिमा भूषण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल उन्हें ठंड से बचाते हैं, बल्कि यह एहसास भी कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है।
थाना परसपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-185/25, धारा 318(4), 318(4),338,336(3),340(2),351(3),329(4),126(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 19.05.2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान, निवासी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी के पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 21.12.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
मंदिर निर्माण खुदाई में मिले 509 चांदी के सिक्के लेकर फरार,मुकदमा दर्ज एसटीएफ बता चांदी के सिक्के ले हुए फरार
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरापर गांव स्थित बाबा कुट्टी मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से खुदाई में एक बड़ा घड़ा मिला जिसमें चांदी के 509 सिक्के थे।जिसे एक कलश में रखकर सुरक्षित किया गया था कि 18 दिसंबर को अपरान्ह लगभग 2 बजे कुटी के साधू आशीष कुमार(निवासी परमेश्वर पुर,रोहतास बिहार)इन सिक्कों से भरा कलश लेकर सब्जी खरीदने बालपुर बाजार जा रहे थे।बालपुर परसपुर मार्ग पर एक कार में सवार पांच लोगों ने उनकी गाड़ी रोक लिया था और खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मिले चांदी के सिक्कों के बारे में पूछताछ करना है जिसके संबंध में ऊपर से आदेश आया है।उन्होंने आशीष कुमार को बालपुर पुलिस चौकी चलने के लिए कहा तथा उक्त पांच व्यक्तियों में से दो व्यक्ति आशीष कुमार की गाड़ी में बैठ गए और बालपुर पैट्रोल पंप के पास पहुंचने पर उनको धमकी देते हुए सिक्कों से भरा बैग छीन लिया,उसके बाद किसी को बताने पर इंकाउण्टर की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।आशीष ने उनका पीछा करने की कोशिश किया परन्तु वे लोग तेज रफ्तार गाड़ी से फरार हो गये।इसकी सूचना तत्काल देहात कोतवाली पुलिस को दी गयी।उपेन्द्र सिंह उर्फ उपेन्द्र बाबा की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे और जांच के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित पांच टीमों का गठन किया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है तथा इस पूरे मामले में मंदिर पर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।इस संबंध में कई सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया है।
बृजभूषण ने अखिलेश यादव के बयान का किया समर्थन,धनंजय व अभय को संयम बरतने की सलाह



गोंडा।कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विधायक अभय सिंह के बीच चल रहे सोशल मीडिया विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए संयम बरतने की सलाह दिया है और कहा है कि यह 1980-90  के दशक जैसा नहीं है।बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक विवाद से बचना चाहिए।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दोनों व्यक्ति  हैं और वर्तमान में किसी प्रकार का संघर्ष नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि अब कोई गैंगवार नहीं है और सभी लोग अपना अपना काम कर रहे हैं।पूर्व सांसद ने सलाह दिया कि शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर किया जाना चाहिए।बृजभूषण ने कहा कि हम बड़े कि तुम बड़े जैसी बातों से कोई फायदा नहीं है।उन्होंने नेताओं को जनता के बीच रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया।

इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा खुद को क्षत्रिय बताए जाने वाले बयान का समर्थन किया।पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि अखिलेश यादव क्षत्रिय हैं।बृजभूषण ने स्पष्ट किया कि अखिलेश यादव यदुवंशी हैं और भगवान श्रीकृष्ण के वंशज माने जाते हैं।उन्होंने यह भी जोड़ा कि क्षत्रिय जन्म से नहीं,बल्कि कर्म से होता है।बृजभूषण ने उल्लेख किया कि अखिलेश यादव भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर भी बनवा रहे हैं,जो उनके क्षत्रिय होने का प्रमाण है।वहीं बहराइच में कथावाचक को सलामी दिए जाने पर चल रहे विवाद को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिये ये संत मार्गदर्शक हैं और इन संतों की बड़ी भूमिका रही है।

यज्ञ ऋषि मुनि आप इन्हें वैज्ञानिक भी कह सकते हैं।आज भी समाज में इनकी मान्यता है और किसी के कहने अथवा न कहने से इनकी मान्यता समाप्त होने नहीं जा रही है।उन्होंने कहा कि अब जैसे मैं ही राष्ट्र कथा करवा रहा हूँ जितना हो सकता है सम्मान दिया जाएगा।तो यह विवाद का विषय नहीं है।इस पर विवाद नहीं करना चाहिए बल्कि बचना चाहिए।
अनामिका शुक्ला मामले में एसटीएफ की प्रारम्भिक रिपोर्ट दाखिल,हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच
अनामिका के नाम पर गंभीर अनियमितता हुई रिपोर्ट में खुलासा

गोंडा।जिले के बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ उच्च न्यायालय में अपनी प्रारम्भिक रिपोर्ट दाखिल कर दिया है।रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि अनामिका शुक्ला के मामले में कई गंभीर अनियमितताएं हुई हैं।एसटीएफ ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के दौरान विधालय के प्रबंधक और संबंधित अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं।एसटीएफ ने हाईकोर्ट में स्पष्ट किया है कि नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने के लिए आरोपियों की ओर से दाखिल याचिका पूरी तरह से बलहीन है और इसे न्यायहित में खारिज किया जाना चाहिए।जांच एजेंसी के मुताबिक पूरे प्रकरण की विवेचना और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई अभी जारी है।अनामिका शुक्ला की याचिका को छोड़कर बाकी आरोपियों की याचिकाओं को निरस्त करने की कोर्ट से मांग की गई है।यूपी एसटीएफ के जांच अधिकारी सौरभ मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2017 से जनवरी 2025 तक अनामिका शुक्ला को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया गया।वेतन संशोधन से जुड़े मांग पत्र पर विद्यालय से वित्त एवं लेखा विभाग को भेजे जाते थे।जिस पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर पाये गये हैं।जांच के दौरान जुलाई 2022 से दिसंबर 2022,फरवरी 2023 से जुलाई 2023,जनवरी 2024 से जुलाई 2024,अगस्त 2024 से नवंबर 2024 और जनवरी 2025 तक के वेतन संशोधन प्रपत्र एसटीएफ को मिले हैं।इन सभी दस्तावेजों पर संबंधित लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय नाथ पांडेय को 20 अगस्त 2025 से 8 दिसंबर 2025 के मध्य छह बार नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया परन्तु उन्होंने न तो जांच में सहयोग किया और न ही अनामिका शुक्ला की नियुक्ति से जुड़े अभिलेख उपलब्ध कराए।हालांकि 14 अगस्त को दिग्विजय नाथ पांडेय यूपी एसटीएफ की अयोध्या इकाई के कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति से संबंधित कोई पत्रावली नहीं सौंपी गई है।जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि प्रबंधक से अनामिका शुक्ला के नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन, प्रबंध समिति का प्रस्ताव,बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा गया अनुमोदन पत्र,प्रथम वेतन भुगतान से जुड़ा लेख पत्र,उपस्थिति पंजिका और अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे गये थे परन्तु इनमें से कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया।एसटीएफ ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि विवेचना और साक्ष्य संकलन के लिए न्यायोचित समय प्रदान किया जाये तथा साथ ही आरोपियों द्वारा मुकदमा निरस्त कराने के लिए दाखिल याचिका को बलहीन बताते हुए न्यायहित में खारिज किये जाने की मांग की है।यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी,तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित,बेसिक शिक्षा विभाग के पटल लिपिक सुधीर कुमार सिंह,वित्त एवं लेखा विभाग के पटल लिपिक अनुपम कुमार पाण्डेय,अनामिका शुक्ला,विद्यालय प्रबंधक दिग्विजय नाथ पांडेय और प्रधानाचार्य उमेश चंद्र तिवारी ने लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए निरस्त करने की मांग की थी।इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी एसटीएफ कर रही है।
जेपी नड्डा के तथाकथित रिश्तेदार ने किया 40 लाख की ठगी
लखनऊ में सस्ते दामों में प्लाट दिलाने के नाम पर मनीष ने की ठगी, मुकदमा दर्ज

गोंडा।जिले में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का करीबी रिश्तेदार बताकर 40 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है।छपिया थाना क्षेत्र के बेल्डिहा गांव निवासी संतोष यादव की तहरीर पर लखनऊ के मनीष मल्होत्रा व गोंडा के राम दयाल यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोप है कि दोनों आरोपियों ने संतोष कुमार को लखनऊ में सस्ते प्लाट दिलाने का झांसा दिया था।मनीष मल्होत्रा ने खुद को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का रिश्तेदार बताया था।संतोष कुमार के अनुसार,आरोपियों ने उनसे विभिन्न किश्तों में कुल 40 लाख रुपए लिए थे।यह राशि बैंक ट्रांसफर और आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया था।तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो जमीन मिली और न ही पैसा वापस किया गया।पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि रामदयाल यादव से उनके पुराने संबंध थे।इसी विश्वास का फायदा उठाकर रामदयाल ने उन्हें मनीष मल्होत्रा से मिलवाया था।संतोष ने सस्ते प्लाट की उम्मीद में अपनी गाड़ी व घर के जेवरात बेंच कर यह रकम दी थी।लेकिन तीन साल से लगातार इन लोगों द्वारा जमीन नहीं दी जा रही है और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं।जबकि तीन साल के अंदर यह लोग हमें तीन बार लखनऊ होटल में बुला चुके हैं।वहाँ पर रहना खाना सहित सारी व्यवस्था इन लोगों के तरफ से रहती थी।इन लोगों ने एक बार मुझसे दो लाख रुपए लेकर एक ड्रा में भी शामिल किया कि ड्रा में जो पर्ची निकलकर आएगी वह जमीन आपको मिल जाएगी परन्तु फिर भी वह जमीन हम लोगों को नहीं मिली जबकि हमारी पर्ची निकलकर आई थी और अब यह लोग खुद को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का रिश्तेदार बताकर हमारे पैसे हड़पने की साजिश रच रहे हैं ऐसे में इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।संतोष ने कहा कि रामदयाल यादव ने मेरे और अपने दोस्ती के रिश्ते को भी कलंकित किया है और ऐसे में परेशान होकर मैं आत्महत्या करना चाहता हूँ।‌संतोष ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से किया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की गई,जिसके बाद छपिया थाने में मनीष मल्होत्रा और रामदयाल यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार यादव ने बताया कि मनीष मल्होत्रा और रामदयाल यादव दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई है।जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जेसीबी से खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्कों से भरे घड़े,मचा हड़कंप ठकुरापुरा गांव से जुड़ा है मामला,मौके पर लोगों की जुटी भीड़
गोण्डा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के बालपुर के नजदीक स्थित गांव ठकुरापुरा में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मंदिर के पास जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरे घड़े बरामद हुए। घड़े निकलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के समीप किसी कार्य को लेकर जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मशीन की बाल्टी जमीन के भीतर दबे मिट्टी के घड़ों से टकराई, जिन्हें बाहर निकालने पर उनमें चांदी के पुराने सिक्के भरे हुए पाए गए। सिक्के देखने में काफी पुराने बताए जा रहे हैं, जिससे इनके ऐतिहासिक होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में कौतूहल बढ़ गया। लोग इसे किसी पुराने समय की धरोहर या खजाने से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सिक्के किसी प्राचीन काल में मंदिर या आसपास के क्षेत्र में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जमीन में दबाए गए होंगे। खबर फैलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग को सूचना दिए जाने की बात कही जा रही है। प्रशासन द्वारा सिक्कों की जांच, सुरक्षा और ऐतिहासिक मूल्यांकन किए जाने की संभावना है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घड़े में कुल कितने सिक्के हैं और उनकी वास्तविक कीमत या कालखंड क्या है। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग प्रशासन की आधिकारिक कार्रवाई और पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।
सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 8 जनवरी को होगा मतदान, मतगणना भी उसी दिन

गोंडा।सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जिससे अब तक कुल 34 प्रत्याशियो ने नामांकन किया है।नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार 19 दिसम्बर तथा नामांकन पत्रों की वापसी शनिवार 20 दिसम्बर को होगी।यह जानकारी सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए गठित एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ने दिया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राम लक्ष्मण तिवारी, महेश सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी व गणेश प्रसाद मिश्रा ने नामांकन किया है तो वहीं महामंत्री पद के लिए राम प्रताप गोस्वामी, अंजनी नंदन श्रीवास्तव,दया शंकर शुक्ला, मुजीबुद्दीन खां,जितेन्द्र बहादुर सिंह (राजू),गौरी शंकर चतुर्वेदी व चारु चंद्र मिश्रा ने उम्मीदवारी का पर्चा भरा है।इसी तरह वरिष्टतम उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
बच्चों की आंखों की जांच के बाद बांटे गए मुफ्त चश्मे
* जिला अंधता निवारण समिति की पहल पर 8 से 14 वर्ष के बच्चों को मिली नई रोशनी कर्नलगंज, गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्राथमिक विद्यालय कुम्हरौरा में 8 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों के लिए पूर्व में आयोजित स्क्रीनिंग कैंप के बाद, आज चिह्नित किए गए बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। * इन बच्चों के खिले चेहरे नेत्र परीक्षण के दौरान दृष्टि दोष से ग्रसित पाए गए छात्र-छात्राओं को चश्मा मिलते ही उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। चश्मा प्राप्त करने वाले मुख्य लाभार्थियों में रोहित, फिजा खान, वंदना, संध्या, कविता, शोभित, सुधांशु, नेहा और सिमरन समेत अन्य बच्चे शामिल रहे। * जांच के बाद मुफ्त वितरण का प्रावधान नेत्र परीक्षण अधिकारी ए.के. गोस्वामी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 8 से 14 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। उन्होंने कहा, "जांच के दौरान जिन बच्चों में दृष्टि दोष (रिफ्रैक्टिव एरर) पाया जाता है, उन्हें सरकार की योजना के तहत निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनकी पढ़ाई और सामान्य जीवन में आंखों की कमजोरी बाधा न बने।" इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही, जिन्होंने बच्चों को चश्मे के रख-रखाव और आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक भी किया।