अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में न हो सम्मिलित-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो की नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक

एएसडी श्रेणी के मतदाताओ की हिन्दी अनुवादित सूची पूर्ण विवरण सहित ई0सी0आई0 पोर्टल पर उपलब्ध

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि पोर्टल पर उपलब्ध सूची का अवलोकन स्वयं यदि कोई विसंगति हो तो उसे दूर कराये

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत हो रहे एएसडी मतदाताओ के पुर्नसत्यापन व मैपिंग के कार्यो की प्रगति एवं गतिविधियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ के द्वारा बनायी गयी मतदाताओं की एएसडी लिस्ट को आप सभी लोगो के साथ साझा किया गया है यदि कोई व्यक्ति गलती से एएसडी लिस्ट में सम्मिलित हो गया है तो उसे अभी 26 दिसम्बर तक रोलबैक कराया जा सकता है अन्यथा सम्बंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट प्रकाशन की लिस्ट में सम्मिलित नही होगा।अतः आपसे अनुरोध है कि आपके द्वारा नियुक्त बीएलए पूरे डेडीकेशन के साथ लग कर बीएलओ का सहयोग करे जिससे कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाये।जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के द्वारा मृतक पूर्ण रूप से स्थानातरित डुप्लीकेट/आल रेडी इनरोल्ड अनुपस्थित एवं अन्य मतदाताओ को चिन्हित कर बनायी गयी एएसडी लिस्ट को आप सभी राजनैतिक दलो के द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ साझा किया गया है और सभी बूथो पर चस्पा भी कराया गया है और एएसडी मतदाताओ की मतदेय स्थलवार सर्चेबल फार्मेट पर यदि किसी व्यक्ति का नाम बीएलओ के द्वारा एएसडी लिस्ट में गलत चिन्हित कर लिया गया है तो वह अपना नाम सम्बंधित बीएलओ अथवा ईआरओ से सम्पर्क कर रोलबैक करा सकता है।जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि अभी एएसडी वोटर्स पर विशेष फोकस कर उन्हें ढूढंने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने सभी मतदाताओ से अनुरोध है कि अपने-अपने बूथों पर जाकर अपना नाम एएसडी लिस्ट में चेक कर ले यदि किसी गलती से उनका नाम एएसडी लिस्ट में सम्मिलित हो गया है तो वह अपना नाम रोलबैक करा ले। बताया कि कुल 30,31,144 (86.15 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य दिनांक 22 दिसम्बर के अपरान्हन 02ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ई0सी0आई0 नेट पोर्टल पर एएसडी श्रेणी के मतदाताओ की हिन्दी अनुवादित सूची पूर्ण विवरण सहित डाउनलोड करने हेतु आप्शन उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से सूची का अवलोकन स्वयं एवं अपने बीएलए के माध्यम से करवाने के लिए कहा है जिससे कि कोई विसंगति पायी जाती है तो तत्काल सक्षम अधिकारी को अवगत कराते हुए उसे सही कराया जा सके।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध करा दिए गए है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्ही कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को और अधिक सक्रिय करने और व सम्बंधित बीएलओ से एएसडी लिस्ट को अवश्य रिसीव कर ले और लिस्ट का अवलोकन कर लिस्ट में सम्मिलित लोगो को टेस करने में बीएलओ को अपना सहयोग प्रदान करे।उन्होने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सभी एएसडी लिस्ट में चिन्हित मतदाताओ का सर्वे कराकर अपने स्तर से भी पुष्टि अवश्य कर ले यदि किसी भी मतदाता का एएसडी लिस्ट में गलत अंकन हो गया है तो उसका रोलबैक अवश्य करा ले। कोई भी पात्र मतदाता एएसडी लिस्ट में सम्मिलित न रहे।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कवित्री चित्रा श्रीवास्तव की दो कृतियो मेरा मन वृंदावन तथा दुलहिन दूलहु का भव्य लोकार्पण

चित्रा एक अलग अलौकिक दृष्टि एवं कल्पना की रचनाकार-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ओहरियो ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में कवयित्री चित्रा विशाल श्रीवास्तव की काव्य कृतियो- ‘मेरो मन वृन्दावन’एवं‘दुलहिन दूलहु’—का लोकार्पण प्रयागराज स्थित ब्लू बेल स्कूल करेली सभागार में सुप्रसिद्ध अकादमी चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षीय सम्बोधन में कुशवाहा ने कहा कि दोनों पुस्तकों में राधा कृष्ण के अलौकिक प्रेम का सजीव चित्रण हुआ है स्वर कोकिला कवित्री चित्रा श्रीवास्तव ने‘मेरो मन वृन्दावन’में रसिक भक्त के हृदय में उठते वियोग व संयोग के भावों को गीत-पदो के माध्यम से अभिव्यक्त किया है वही दुलहिन दूलहु’में श्यामा- श्याम के मध्य घटित सुन्दर लीलाओ का काव्यमय चित्रण किया है।दोनों कृतियो की विशेषता यह है कि इनमें भावानुसार उपयुक्त चित्रो का समावेश है।उल्लेखनीय है कि चित्रा जी की यह ग्यारहवीं पुस्तक है।सर्वप्रथम अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात ओहरियो ऑर्गेनाइजेशन ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पुष्पदान प्रदान कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के रूप में राघवेन्द्र बहादुर सरल व सरला श्रीवास्तव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियो में कल्पना वर्मा जया मोहन एवं विजय लक्ष्मी विभा शामिल रही मुख्य वक्ता में भगवान प्रसाद उपाध्याय रहे। संचालन प्रो.रवि कुमार मिश्र ने किया।ब्लू बेल स्कूल के प्रबन्धक संदीप कुशवाहा के अतुलनीय सहयोग से यह कार्यक्रम से सम्पन्न हुआ।अन्य वक्ताओ में कल्पना वर्मा जया मोहन मिली संजय इं. रंजन पाण्डेय पंडित राकेश मालवीय मुस्कान अजित श्रीवास्तव एवं अन्नू श्रीवास्तव ने आध्यात्मिक पक्ष एवं चित्रमय प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा।ओहरिओ की ओर से अदिति श्रीवास्तव एवं चित्रा विशाल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो साहित्य प्रेमियो एवं उपस्थित जनो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन प्रभंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर साहित्यकार अनु श्रीवास्तव डॉ.अरविंद मालवीय मुक्तक सम्राट पाल प्रयागी शरद श्रीवास्तव राघवेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव प्रभंजन त्रिपाठी मधुरिमा शर्मा चेतना सिंह चितेरी डॉ.मंजू प्रकाश शैलेन्द्र जय ऋतु पाण्डेय अदिति श्रीवास्तव सुयश श्रीवास्तव विवान शिवाय श्रीवास्तव श्रिया आदिल खां की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खेलो प्रयागराज महापौर कप का इस बार का भी आयोजन भव्य और दिव्य होगा-महापौर गणेश केसरवानी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम मुख्यालय सिविल लाइंस के हाल में महापौर कप 2025 की बैठक महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में सभी खेल सघो के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महापौर ने सभी खेलो को कराने की स्वीकृति 25/12/2025 से 6/1/2026 तक कराने की मंजूरी प्रदान की महापौर ने कहा इस खेल महोत्सव की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे जिससे शहर की खेल संस्कृति में एक नई ऊर्जा आएगी यह भी बताया दिनांक 25.12.25 को दोपहर 3:00 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम कम्पनी बाग में इस खेल का शुभारम्भ होगा जिसमें प्रदेश के बड़े नेता उपस्थित होकर इस खेल का शुभारम्भ करेगे और 06.1.26 को इसी स्टेडियम में ही खेलो प्रयागराज महापौर कप का समापन होगा।इसके प्रचार के लिए शहर में खिलाड़ियो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे लोगो को खेल से भावना जुड़े और खेल कार्यक्रम से पहले एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

इस बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला पार्षद आशीष द्विवेदी पंकज जायसवाल सुनीता चोपड़ा खेल से के बी काला आर एस वेदी कुलदीप सिंह उज्ज्वल सिंह शील ओझा और खेलगांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अनिल मिश्रा के टीम सदस्य प्रदीप तिवारी नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।

जिसमें निम्नलिखित खेल सम्मिलित होंगे-एथलेटिक पैरा एथलीट बैडमिंटन बास्केटबॉल बॉक्सिंग चेस क्रिकेट फुटबॉल हैंडबॉल हॉकी जूडो कबड्डी खो खो लॉन टेनिस रोइंग स्केटिंग टेबल टेनिस ताइक्वांडो वॉलीबॉल कयाकिंग और कैनोइंग कराटे ।
नगर आयुक्त ने शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड से बचाव के दृष्टिगत में जोनल अधिकारियो को अलाव एवं रैन बसेरा का निरीक्षण किये जाने का निर्देश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए सीलम सांई तेजा नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा समस्त जोनल अधिकारियो को अलाव एवं रैन बसेरा का निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया ताकि निरश्रित एवं रात को फुटपाथ एवं सड़को पर राज गुजारने वालो को ठंड से राहत के दृष्टिगत सभी जोन के मुख्य चौराहो लेबर चौराहो रेलवे स्टेशनो बस अड्डा एवं रैन बसेरो आदि पर अलाव की व्यवस्था रहे।

साथ ही रैन बसेरो को साफई का विशेष ध्यान रखते हुए तकिया चादर गद्दे एवं राजाई/कम्बल व शुद्ध पेयजल इत्यादि का भी विशेष ध्यान दिया जाए।इसके अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारियो निरन्तर निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये गये।
माघ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में संगोष्ठी व टेबल-टॉप एक्सरसाइज, डीजीपी राजीव कृष्ण ने भीड़ प्रबंधन और आपदा तैयारी पर दिया जोर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) द्वारा आगामी माघ मेला 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रयागराज में एक संगोष्ठी एवं टेबल-टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माघ मेले के दौरान भीड़ के प्रभावी प्रबंधन, डूबने की घटनाओं की रोकथाम, शीत लहर तथा अग्नि दुर्घटनाओं जैसी संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण करना रहा।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करते हुए प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधन दिया।

संगोष्ठी की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (UPSDMA) के वाइस चेयरमैन श्री योगेन्द्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के उद्घाटन संबोधन से हुई। उन्होंने माघ मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों में आपदा प्रबंधन की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कुंभ और माघ मेला विश्व के सबसे बड़े जनसमूह आयोजन

अपने संबोधन में डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि कुंभ मेला और माघ मेला विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक जनसमूह आयोजनों (Public Gathering Events) में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में कुछ ऐसे विशेष स्नान पर्व होते हैं, जब एक ही समय और एक ही स्थान पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनौती केवल भीड़ की संख्या तक सीमित नहीं होती, बल्कि उसकी निरंतर बदलती और गतिशील प्रकृति भी प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर चुनौती पैदा करती है।

एक साथ कई जोखिमों से निपटने की जरूरत

डीजीपी ने कहा कि माघ मेला जैसे आयोजनों में—
उच्च घनत्व वाली भीड़
नदी और संगम क्षेत्र से जुड़े डूबने के जोखिम
शीत लहर का प्रभाव
अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना
यातायात, ट्रैफिक और पार्किंग की जटिलताएं
ये सभी समस्याएं एक साथ उत्पन्न होती हैं, जिनसे निपटने के लिए समग्र, समन्वित और बहुआयामी रणनीति की आवश्यकता होती है।

प्रतिक्रिया नहीं, अब पूर्वानुमान आधारित व्यवस्था जरूरी

पुलिस महानिदेशक ने इस बात पर विशेष बल दिया कि अब आपदा प्रबंधन का दृष्टिकोण केवल घटना के बाद प्रतिक्रिया देने तक सीमित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान आधारित, योजनाबद्ध और प्रशिक्षित प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करना समय की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि भले ही अलग-अलग विभाग अपनी-अपनी तैयारियां करते हों, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में इन सभी तैयारियों को एकीकृत, समन्वित और समयबद्ध प्रतिक्रिया में बदलना अत्यंत आवश्यक है।

प्रवेश-निकास और स्नान घाटों पर विशेष फोकस

डीजीपी राजीव कृष्ण ने माघ मेले की सफलता के लिए—प्रवेश और निकास मार्गों की वैज्ञानिक योजना,स्नान घाटों पर भीड़ की आवाजाही का संतुलित प्रबंधन,माइक्रो-क्राउड की निरंतर निगरानी को बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी भीड़ इकाइयों पर नजर रखकर बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

SDRF अब सिर्फ बैकअप नहीं

अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) अब केवल एक बैकअप बल नहीं रह गया है, बल्कि भीड़ सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की ऑपरेशनल व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ ने पूर्व आयोजनों में अपनी उच्च दक्षता और पेशेवर क्षमता का सफल प्रदर्शन किया है।

अग्नि, शीत लहर और डूबने की घटनाओं पर सख्त सतर्कता

अग्नि दुर्घटना, शीत लहर और डूबने से संबंधित खतरों पर चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि इन सभी संभावित जोखिमों से निपटने के लिए—

विभागों के बीच सतत समन्वय,

प्रभावी संचार व्यवस्था,

त्वरित और प्रशिक्षित प्रतिक्रिया तंत्र

अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि पूर्व अनुभवों के बावजूद किसी भी स्तर पर आत्मसंतोष या शिथिलता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हर दिन नई परिस्थितियां और नई चुनौतियां सामने आती हैं।

प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी

संगोष्ठी के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें प्रमुख रूप से—

लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत, जीओसी मध्य भारत, जबलपुर

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री संजीव गुप्ता

मंडलायुक्त प्रयागराज श्रीमती सौम्या अग्रवाल

श्री प्रवीण किशोर, परियोजना समन्वयक (प्रशिक्षण), यूपी एसडीएमए

श्री अनिमेष सिंह, सीएफओ माघ मेला प्रयागराज

श्री संतोष कुमार, 2IC, 11वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी

डीडीएमए प्रयागराज, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, वाराणसी

श्री संदीप मेहरोत्रा, कर्नल (सेवानिवृत्त), वरिष्ठ सलाहकार यूपी एसडीएमए

शामिल रहे।

तैयारियों को और मजबूत बनाएगी संगोष्ठी

अंत में डीजीपी राजीव कृष्ण ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार की संगोष्ठियां और टेबल-टॉप एक्सरसाइज प्रशासन और पुलिस की तैयारियों को और अधिक मजबूत बनाएंगी तथा माघ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगी।उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि माघ मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से सफल हो, बल्कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के मानकों पर भी एक आदर्श आयोजन बने।
पुस्तक मेले का चौथा दिन.गुनाहो का देवता और‘कैकेयी के राम’से रुबरु होते पाठक।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)विकसित भारत– विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित प्रयागराज पुस्तक मेले के चौथे दिन रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।अवकाश का दिन और कड़ाके की ठंड के बावजूद पाठको का उत्साह देखते ही बन रहा था।आयोजक मनोज सिंह चंदेल और सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले में साहित्य, विज्ञान, धर्म-कर्म, बाल साहित्य, आत्मकथाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पुस्तकें, इतिहास तथा विभिन्न भाषाओं और राज्यो की साहित्यिक कृतियाँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़े विविध सामग्री भी रखी गई है जो हर आयु और रुचि के पाठको को आकर्षित कर रही है।पुस्तक मेले के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल पर नामी-गिरामी लेखकों की कृतियाँ पाठको का विशेष ध्यान खीच रही है। स्टॉल प्रतिनिधि प्रत्युष सिंह के अनुसार अशोक कुमार पाण्डेय की बीसवीं सदी के तानाशाह, श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी डॉ.तुलसीराम की मुर्दहिया रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी तथा कांता भारती की रेत की मछली जैसी पुस्तकों की अच्छी मांग बनी हुई है।कई शीर्षकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है।वाणी प्रकाशन समूह के स्टॉल पर धर्मवीर भारती की कालजयी कृति गुनाहों का देवता आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी स्टॉल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और आदर्शों पर आधारित दो उपन्यास विशेष चर्चा में हैं—भगवान सिंह की अपने‑अपने राम और हाल ही में प्रकाशित रहीस सिंह की कैकेयी के राम।
कैकेयी के राम पारंपरिक रामकथा से हटकर कैकेयी के दृष्टिकोण से घटनाओं को प्रस्तुत करती है,जिसमें उनके प्रेम, आंतरिक संघर्ष और राम के मर्यादापुरुषोत्तम बनने में उनकी भूमिका को मानवीय संवेदनाओ के साथ उकेरा गया है। वहीं अपने-अपने राम पाठकों को आदि से अंत तक बांधे रखने वाली प्रभावशाली कृति के रूप में सराही जा रही है।इसी स्टॉल पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी की चंदन किवाड़ की भी उल्लेखनीय बिक्री हो रही है। स्टॉल प्रतिनिधि राकेश सिन्हा के अनुसार यहां 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ज्योतिराव गोविंदराव फुले की गुलामगिरी तथा बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का चर्चित उपन्यास लज्जा भी पाठकों की मांग में शामिल है।रविवार को मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर पुस्तक कैप्टन राघवेंद्र प्रभा पर परिचर्चा आयोजित की गई। लेखक शिब्बू गाज़ीपुरी और इस कृति की अंग्रेज़ी अनुवादक सृष्टि राज को उनके साहित्यिक योगदान के लिए शुभकामनाएँ दी गई। वक्ताओ ने शिब्बू गाज़ीपुरी की संवेदनशील और ऐतिहासिक लेखनी तथा सृष्टि राज द्वारा किए गए सटीक प्रभावशाली और भावपूर्ण अंग्रेज़ी अनुवाद की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में ईश्वर से कामना की गई कि लेखक और अनुवादक आगे भी साहित्य जगत को ऐसी ही उत्कृष्ट कृतियाँ प्रदान करते रहे।
फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा साइकिल चलाकर किया गया।साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है।इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते है।
सनातन धर्म अडिग है इसे कोई मिटा नहीं सकता-राकेश सेंगर।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।

संस्कार समरसता और संगठन से विकसित भारत का मार्ग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू समाज की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान निकालने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नारीबारी स्थित बाबा बैजनाथ धर्मशाला में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में सनातन धर्म सामाजिक एकता सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि काशी प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर ने कहा कि हिन्दू समाज की हस्ती कभी मिट नहीं सकती यही सनातन धर्म की सबसे बड़ी शक्ति है।इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रांताओ ने हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया, किंतु सनातन परंपरा अडिग रही।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी हिन्दू समाज को कमजोर करने के षड्यंत्र होते रहे-कभी अतिक्रमण के माध्यम से तो कभी आक्रमणकारियो का महिमामंडन कर इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत वर्ष का अर्थ ही हिन्दू धर्म और संस्कृति है जिसे किसी तराजू में तौलना असंभव है।राकेश सेंगर ने प्रयागराज महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन का प्रवाह समाज को जोड़ने वाला है। महाकुम्भ में करोड़ो श्रद्धालुओ ने बिना जाति-पांति पूछे एक साथ स्नान किया जो हिन्दू समाज की एकता और समरसता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण के नाम पर समाज को बांटने वाले विचारों को घातक बताते हुए कहा कि भारत भले ही राष्ट्रो का संघ हो लेकिन उसकी आत्मा एक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच भारत को समृद्ध और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।उन्होने रामचरितमानस भगवान श्रीराम के आदर्श सत्यनारायण कथा के संदेश और श्रीमद्भगवद्गीता के नीति शास्त्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संस्कारों के अभाव में परिवार और समाज टूट रहे है ऐसे में पंच प्रण को अपनाकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।संत आत्माराम ने कहा कि हिन्दुत्व ही समाज को शीतलता और संतुलन प्रदान कर सकता है।हिन्दुत्व हिमालय की भांति तटस्थ सत्य और सनातन है। बाबा नंदलाल जी ने भारत की जनता से एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया।

मंच पर उपस्थित मातृशक्ति प्रिया सिंह ने कहा कि नारी के बिना समाज अधूरा है।नारी कोमल अवश्य है लेकिन कमजोर नही है और समाज निर्माण में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी बाबा बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि नारीबारी क्षेत्र का हिन्दू समाज सभी को साथ लेकर चलने की परम्परा रखता है, जो अत्यंत गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का संचालन खंड संघ चालक सूर्यकांत शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र गोबिन्द शरण सिंह सह संघचालक राजेश खंड कार्यवाह शैलेन्द्र खंड प्रचारक श्यामसुंदर सह खंड कार्यवाह दिवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी महेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र राजकुमार दीपक केसरवानी विनय शुक्ला भाजपा नेता डॉ.उदय प्रताप सिंह आशाराम शुक्ल ठाकुर इलाहाबादी सत्यम शुक्ल रिषी मोदनवाल अर्जुन केसरवानी विनोद सिंह अनिल मिश्र बृजेश सिंह राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नर-नारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती और वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुबेदारगंज में साइकिल रैली का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21.12. 2025 को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गाँव सूबेदारगंज प्रयागराज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।इस साइकिल रैली में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह सहित रेलवे अधिकारियो कर्मचारी एवं उनके परिजनो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग तथा पैदल चलने की आदत का विकास करना चाहिए।इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।महाप्रबन्धक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सप्ताह में कम से कम एक दिन ऑफिस जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।


उन्होंने यह भी कहा कि इन छोटी-छोटी आदतों में परिवर्तन कर हम पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा सहयोग दे सकते है।उत्तर मध्य रेलवे स्वास्थ्य अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मचारियों और समुदायों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रतिबद्ध है।
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने आगामी रक्तदान शिविर की रूपरेखा की तय, पिकनिक व नववर्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा शिवकुटी स्थित रामवाटिका में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।

क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी ने अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सचिव संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि बैठक के साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाए। बोनफायर व संगीत के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले नववर्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, डीडीजी अजय अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, कमलेश यादव, राम किशोर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनीषी अवस्थी, सविता सिंह, अशोक मित्तल, हुकूम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।