हजारीबाग में 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' कार्यक्रम में कला और संगीत की धूम
हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आदित्य विजन द्वारा प्रायोजित इस गरिमामयी समारोह में हजारीबाग के संगीत और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरी सभा को सुरमयी बना दिया।
तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था, जिसमें कला के प्रति समर्पण और सभी के लिए प्रेम भरा था। आज भले ही वे हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन संगीत और कला के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। तरंग ग्रुप का यह प्रयास है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिलाएं।"
लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि समाज के विकास में कला का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "लायंस क्लब केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखना भी हमारी प्राथमिकता है।"
कार्यक्रम में स्वाति वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को अपनी भावनाओं को मंच पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महिला कलाकारों की भागीदारी की भी सराहना की।
गूंज स्टूडियो के निदेशक ने कला की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक कलाकार को तराशने में मंच और सही तकनीक का बड़ा योगदान होता है। हजारीबाग प्रतिभाओं की खान है और गूंज स्टूडियो हमेशा इन आवाज़ों को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। धर्मेंद्र जी के प्रति यह संगीतमय श्रद्धांजलि इसका प्रमाण है कि शहर के कलाकार अपनी विरासत का सम्मान करना जानते हैं।"
कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख गायकों और कलाकारों ने धर्मेंद्र जी के प्रिय गीतों और उनके जीवन को समर्पित रचनाओं की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गायकों की सुरीली आवाज और वाद्य यंत्रों की गूंज का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों में सुबोध सिन्हा, माथुर साहब, राजीव मिश्रा, बबलू सिन्हा, मनोज, राज कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, सोनू कुमार, करण पांडेय, आकाश चौबे, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद वाशिम (सैक्सोफोन आर्टिस्ट), सुरेंद्र सुदेश, राहुल कुमार दास, राजपाल नारायण, अभय, आशीर्वाद आनन्द शामिल थे।
विशेष अतिथियों में प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु, मुन्नू सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, सांसद मीडिया प्रभारी राजन चौधरी, उमेश राणा, संतोष कुमार, हीरो महतो, दीपक घोष, दीपशिखा, अजय गुप्ता, देवेंद्र गोस्वामी, ज्योत्सना देवी, बद्री राम, ज्ञान प्रकाश, राजमोहन वर्मा, मिथलेश सिन्हा, अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, अमिताभ, दीपक झा, मनोज पूरी, चंदन कुमार, सतीश, रामचंद्र यादव, विनीत जैन, विकास वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
हजारीबाग जिले के सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर रविवार को झूम-झूम सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति द्वारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर उप-प्रमुख रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने की।
हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर रविवार को प्रचंड ठंड के बावजूद पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निरंतर किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे। इस शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रांची से आए प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह ने मरीजों की गहन जांच की। इस दौरान सिरदर्द, चक्कर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, लकवा, सिर में चोट के बाद की जटिलताएं, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, नस दबने की समस्या, हाथ-पैर में झनझनाहट, जोड़ों का दर्द सहित बच्चों में जन्मजात लकवा और मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल द्वारा किए गए इस निःशुल्क आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं एक ही स्थान पर निःशुल्क मिल जाती हैं। शिविर के दौरान दोनों चिकित्सकों ने मीडिया से संयुक्त रूप से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन, स्पाइन और नसों से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता बेहद आवश्यक है। समय पर जांच और सही परामर्श से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरदर्द, हाथ-पैर में सुन्नता, कमजोरी या बार-बार चक्कर आने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और शुरुआती लक्षणों पर ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ कार्य किया,जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि लोगों का अस्पताल पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक गंभीर आरोप लगाते हुए इसे "ऑल टाइम लो" स्तर पर बताया है। एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उसपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
हज़ारीबाग़ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल स्टोर की अत्यंत जर्जर और चिंताजनक स्थिति सामने आने पर विधायक ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की।
हजारीबाग (झारखंड) में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी के दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर का सफल एवं भव्य आयोजन दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर को किया गया। इस शिविर का आयोजन आरोग्य पीठ फ्रेंचाइजी केंद्र, हजारीबाग द्वारा किया गया, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रोगी, विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।
हजारीबाग उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में बरही एवं बरकठा थाना क्षेत्र अंतर्गत करसो, गायपहाड़ी एवं बरसौत गांवों में अवैध महुआ चुलाई शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के सिंघानी, नूतन नगर में आरोग्य पीठ के अंतर्गत अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के दो दिवसीय उपचार सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर बिना दवा के उपचार पद्धतियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दर्द एवं शारीरिक समस्याओं से राहत पाने के प्रभावी तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
2 hours and 3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k