आजमगढ़:-पुरुष वर्ग में नितेश और महिला वर्ग में अंशिका ने जीती 100 मीटर विधायक खेल स्पर्धा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा फूलपुर की दो दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को कृषक इंटर कालेज बागबहार में शुरू हुई। इस दौरान पुरुष वर्ग में नितेश एवं महिला वर्ग में आंशिक ने 100 मीटर दौड़ जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव एवं स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र यादव , प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालन विवेक रंजन यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया।सब जूनियर पुरुष वर्ग की 100 मीटर में रविकांत प्रथम, शौर्य द्वितीय, नीतीश विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में पंचरुखवा प्रथम, बागबहार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर महिला वर्ग की 100 मीटर में आंचल प्रथम रहीं। वहीं 800 मीटर में श्रद्धा कमल एवं द्वितीय, लाली रहीं। कबड्डी में मैगना प्रथम, बागबहार द्वितीय रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम, कृषक इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग पुरुष की 100 मीटर में नितेश यादव प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, नीतीश यादव तृतीय रहे। वहीं 200 मीटर में तालिब हुसैन प्रथम, नितेश द्वितीय, अर्पित यादव तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम , कृषक इंटर कालेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग महिला में की 100 मीटर में अंशिका प्रथम, रुही द्वितीय, खुशी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग पुरुष में 100 मीटर दौड़ में रविकांत प्रथम, नीरज द्वितीय ,आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में बागबहार प्रथम , खेमीपुर को द्वितीय स्थान मिला। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लालधारी यादव , इंटरमीडिएट कॉलेज पीटीआई नीरज मौर्य , संजय यादव , वीरेंद्र कुमार यादव संजीव कुमार यादव, अखिलेश कुमार , संदीप पांडेय एवं PRD जवानों आदि का विशेष सहयोग रहा । विधायक खेल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंगलवार को कृषक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर फुटबॉल,बैडमिंटन , जूडो एवं कुश्ती खेल विधा की प्रतियोगिता तीनों वर्गों में (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन किया जाएगा ।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k