देवघर- के क्रीड़ा भारती द्वारा b.ed कॉलेज ग्राउंड में तीन दिवसीय खेल का समापन।
देवघर: क्रीड़ा भारती द्वारा बीएड कॉलेज ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 'खेल कबड्डी खेल' का समापन हुआ। इस खेल में 102 टीम ने भाग लिया। क्रीड़ा भारती के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलंपिक में कबड्डी को शामिल करना और ऑल इंडिया की टीम का खोज करना भी है। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित यह खेल पुरे भारत में पर्व की तरह मनाया जा रहा है। इसी के तहत पुरे भारत के 566 जिलों में इसका आयोजन किया गया है, जिसका लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम 100 टीम पार्टिसिपेट करें। उन्होंने आगे कहा कि देवघर पहला जिला है जिसने इस लक्ष्य को पुरा किया है। मुख्य अतिथि डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य रहा है ' खेल के माध्यम से चरित्र निर्माण और चरित्र के माध्यम से राष्ट्र निर्माण'। इसी लक्ष्य को लेकर क्रीड़ा भारती द्वारा खेल कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कबड्डी को 2036 के ओलंपिक को शामिल कराना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जे सी राज ने कहा कि क्रीड़ा भारती भारतीय खेल को बढ़ावा देने वाला संगठन है। इसलिए कबड्डी, जो न ही राष्ट्रीय खेल है और न ही ओलंपिक में शामिल है को ओलंपिक में शामिल करने हेतु 'खेल कबड्डी खेल' का आयोजन किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। खेल के दौरान डॉ एन डी मिश्रा(मुख्य अतिथि), डॉ जे सी राज(आयोजन समिति के अध्यक्ष), कुमार गौरव(क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष), प्रेम कुमार, विनीता मिश्रा, डॉ गौरी शंकर, डॉ अनिल बरनबाल, डॉ एन सत्यम, डॉ राजीव रंजन, डॉ पूजा राय, डॉ. अनुराधा सहित सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे।
देवघर- सांसद खेल महोत्सव का देवघर कॉलेज मैदान आगाज।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव का देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ, इसका भव्य उद्घाटन देवघर मैराथन से शुरू हुआ। मैराथन दौड़ की शुरुआत निशिकांत दुबे और सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा झंडा दिखा कर किया गया। उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रमानी, एम्स के डिप्टी डायरेक्टर, देवघर ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खवाड़े समेत काफी लोग मौजूद रहे। लड़कों का मैराथन दौड़ 10किलो मीटर आयोजित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान जानकी कुमार, द्वितीय स्थान दीपक कुमार यादव, तृतीय स्थान दीपक कुमार को प्राप्त हुआ। लड़कियों का मैराथन दौड़ 5किलोमीटर का आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान मनाली सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 25000नकद और द्वितीय स्थान को 15000नकद, तृतीय स्थान को 10000, और चतुर्थ और पांचवे स्थान को 5000 नकद पुरस्कार दिया गया। डॉ निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि आज खेल के तरफ युवाओं को प्रेरित करने हेतु प्रधानमंत्री का ये अमूल्य पहल है, क्योंकि खेल में जो युवा भाग लेते हैं उन्हें खेल में कोई भी समय बर्बाद करने वाली ख्याल दिमाग में नहीं आता। अगले साल से किसी भी खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सारी सुविधाएं सांसद खुद प्रदान करेंगे। अगले वर्ष 1-7नवंबर को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। खेल और संगीत आज के युवा और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है, सांसद ने अपने संबोधन में ये सारी बात कहीं।
देवघर के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य ने देवपेक्स 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया।
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में डाक विभाग के द्वारा आयोजित फिलाटेली प्रदर्शनी देवपेक्स - 2025 में पेंटिंग, क्विज व पत्र लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान प्राचार्य बलराम कुमार झा ने किया। ज्ञात हो कि दो दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने हरेक प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राएं- लेटर बॉक्स पेंटिंग में प्रथम स्थान-आर्या कुमारी , दीक्षा राज , रिया रानी और दिव्यांका राज ड्राइंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार रितंभरा भारती और आर्य किशोर बरनवाल। क्रिएटिव पत्र लेखन(जूनियर) में प्रथम स्थान आराध्या कुमारी , तीसरा स्थान सारा पाल पत्र लेखन (सीनियर) में प्रथम स्थान शिवम वर्मा सांत्वना पुरस्कार अपेक्षा आर्य ।क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पल्लवी राज और शिवम गुप्ता। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की सफलता पर कहा कि फिलाटेली विद्यार्थियों में जिज्ञासा, अनुसंधान प्रवृत्ति, धैर्य, सौंदर्यबोध तथा इतिहास-बोध विकसित करती है। आज की डिजिटल दुनिया में यह शौक हमें सीखने, संजोने और समझने की कला सिखाता है। ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों का भाग लेना और विजयी होना काबिले तारीफ है। इसकी जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका गुंजन शर्मा का चयन।
देवघर: राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। ज्ञात हो कि गुंजन शर्मा रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर की सेमेस्टर 2 (2024-2028) की दर्शन शास्त्र विभाग की छात्रा है। झारखंड से कुल चार स्वयं सेवकों का चयन किया गया है जिसमें गुंजन शर्मा एक है। सिदो -कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की तरफ से 2026 में एकमात्र चयनित स्वयं सेविका है जो 26 जनवरी 2026 के कर्तव्य पथ पर सिरकत करेगी।वह 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली के लिए रवाना होगी।इस सूचना से महाविद्यालय में उत्साह का माहौल है। प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बहुत बहुत आशीर्वाद एवं छात्राओं को ऐसे ही आगे बढ़ कर हमेशा सेवा भावना में लगे रहना चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा ने भी गुंजन का बहुत ही हर्ष के साथ अभिनन्दन की तथा स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के साथ साथ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए हमेशा सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। पूरे महाविद्यालय परिवार ने गुंजन शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा के निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई, उनके सक्रिय योगदान से राष्ट्रीय सेवा योजना निरन्तर गति से चरम लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सदैव अग्रसर हो रहा है।  कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांदिर का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिनका आशीर्वचन महाविद्यालय को मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा।
देवघर-कुम्हारटोली सेवा समिति एवं मां शारदा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मैं नेत्र परीक्षण कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: में कुम्हारटोली सेवा समिति एवं मां शारदा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर 2025 को महिला विकास मंडल में नेत्र परीक्षण एवं हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल लगभग 580 रोगी देखे गए जिसमें चश्मा के 270 एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के 90 पेशेंट पाए गए मोतियाबिंद के पाए गए। रोगियों का ऑपरेशन कोलकाता के अस्पताल में कराया जाएगा। इसके अलावा हेल्थ चेकअप किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुम्भरटोली सेवा समिति के गोपाल राम मंडल मां शारदा फाउंडेशन के विशाल गुप्ता एवं आर्थिक रूप से सहयोगी विद्यानंद प्रभाकर पटना वाले का सराहनीय योगदान रहा।इसके अलावा डॉक्टर मलय दास, डॉक्टर शंकर मंडल डॉक्टर सुकांतो राय डॉक्टर शमीमा खातून ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है।
देवघर- के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के उमंग का इंस्पायर अवार्ड मानक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन एवं मॉडल प्रदर्शित किया गया।
देवघर: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देश के स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और अनुसंधान की प्रवृत्ति को विकसित करने हेतु संचालित महत्त्वपूर्ण योजना इंस्पायर अवार्ड मानक 2024-25 के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के उमंग बरनवाल का चयन हुआ। देवघर जिले से कुल 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें से पब्लिक स्कूल की ओर से केवल गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के उमंग बरनवाल का ही चयन हुआ।उमंग ने 19 दिसम्बर को रांची में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया।उमंग ने एडवांस रिवर क्लीनिंग रोबोट बनाया जिसका उद्देश्य नदियों, तालाबों और जलाशयों में फैले कचरे को साफ करना है। यह रोबोट पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने में सहायक है। इस रोबोट का काम नदियों में बहने वाले प्लास्टिक, पॉलीथिन, थर्मोकोल आदि को हटाकर जल प्रदूषण को कम करना है जिससे जलीय जीवों और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकेगा। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि विद्यालय के लिए अपार हर्ष की बात है कि हमारे विद्यार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान क्षमता से लवरेज हो रहे हैं। यह उन्हें भविष्य में वैज्ञानिक, इंजीनियर और नवप्रवर्तक बनने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जिससे बच्चे का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास हो सके। उमंग के साथ उनके पिता अरूण कुमार बरनवाल और माता अर्चना बरनवाल का सम्मान विद्यालय के प्राचार्य ने किया। पिता ने कहा कि बेटे की सफलता के पीछे विद्यालय परिवार का अहम योगदान है जिसके कारण इसके अंदर वैज्ञानिक सोच का विकास हुआ। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-एनडीआरएफ की टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर.मित्रा प्लस टू विद्यालय के बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इस कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया। इसके अलावा बच्चों को माॅकड्रील के माध्यम से विभिन्न आपदा के अलावा बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन की संभावित जोखिमों, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों तथा जन-जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विशेषज्ञों ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता और प्रशिक्षण से जा-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया। वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। आगे टीम ने बताया कि जब भूकंप आए तो किसी तल्ले पर आप मौजूद हैं, कूदने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बाहर निकलने का उपाय सोचना चाहिए। घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सबइंस्पेक्टर अंकुश बाबू व एनडीआरएफ की टीम, स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
देवघर-डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में पुस्तकालय सप्ताह का प्रारंभ।
देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय सप्ताह की शुरुआत आज हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ,विशिष्ट अतिथि अंबेडकर लाइब्रेरी के अध्यक्ष कन्हैया राम एवं विद्यालय के प्राचार्य का स्वागत एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया । मंच पर आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति की और मनोरम स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। विद्यालय की छात्रा आराध्या ने लाइब्रेरी के महत्व पर अपना भाषण दिया। लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक अति सुंदर नाटक का मंचन भी किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि पुस्तकों को पढ़ने से हमें जानकारी के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्राप्त होता है।पुस्तकालय अनुशासन, एकाग्रता और मौन का भी पाठ पढ़ाता है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक गुण हैं। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकालय का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि ई-लाइब्रेरी और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से इसका स्वरूप और भी व्यापक हो गया है।उन्होंने विद्यालय के अनुशासन को भी सराहा। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय हमें सही दिशा में ज्ञान का उपयोग करना सिखाता है और हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि हमें पुस्तकालय का नियमित उपयोग करना चाहिए और पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र बनाना चाहिए। सप्ताह पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों में पुस्तक पढ़ने की स्मरण-क्षमता , एक्सटेंपोर, भाषण प्रतियोगिता, क्विज और कविता पाठ शामिल है। मंच संचालन आदित्य कुमार ने किया एवं कार्यक्रम संचालन में स्टूडेंट काउंसिल की अहम भूमिका रही। आज के प्रातः कालीन सभा में कलरिंग कॉन्टेस्ट के विजेताओं को, सहोदया द्वारा आयोजित खो खो प्रतियोगिता के विजेताओं को,और कक्षा आठवीं की नायशा भारद्वाज द्वारा लिखित एवं ब्रिबुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक ग्लिम्प्स ऑफ माय इमोशन तथा आर्यन आनंद द्वारा लिखित एवं ब्रिबुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक अनसीन फ्रिक्वेंसी ऑफ थॉट्स को भी पुरस्कृत किया गया। मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने इसकी जानकारी दी।
देवघर-19 दिसम्बर को कुम्हारटोली सेवा समिति लगायेगी नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर।
देवघर: संताल परगना की सेवा संस्थानों में अग्रगण्य संस्था कुम्हार टोली सेवा समिति एवं माँ शारदा फाउण्डेशन कोलकाता के सौजन्य से 19 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक महिला विकास मंडल (जैन मंदिर के सामने गली) में नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन करेगी। उक्त जानकारी कुमम्हारटोली व्यवस्थापक गोपाल राम मंडल ने दी। श्री मंडल ने कहा कि जिन नेत्र रोगियों को नेत्र जांच करवानी हो वे अपना कुम्हारटोली के नरसिंह सिनेमा हॉल के सामने स्थित चिकित्सालय में आके कार्ड बनवा सकते हैं। श्री मंडल ने आगे कहा कि यह शिविर कोलकाता के माँ शारदा फाउण्डेशन के सहयोग से लगाई जाएगी जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच की जायेगी। जिन्हें चश्मे की जरूरत पड़ेगी उन्हें मुफ्त में चश्मा दिया जायेगा, जिनका मोतियाबिंद निकलेगा उन्हें कोलकाता के अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल गुप्ता सचिव कोलकाता, विद्यानन्द प्रभाकर व मुख्य सचिव कुम्हारटोली सेवा समिति सुभाष मुरारका व गोपाल राम मंडल जुटे हुए हैं। नेत्र जांच कराने वाले लोगों का निबंधन नरसिंह सिनेमा के सामने कुमम्हारटोली चिकित्सालय में हो रहा है।
देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।