देवघर-एनडीआरएफ की टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर.मित्रा प्लस टू विद्यालय के बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर।
देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इस कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया।
इसके अलावा बच्चों को माॅकड्रील के माध्यम से विभिन्न आपदा के अलावा बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन की संभावित जोखिमों, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों तथा जन-जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही विशेषज्ञों ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता और प्रशिक्षण से जा-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया।
वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। आगे टीम ने बताया कि जब भूकंप आए तो किसी तल्ले पर आप मौजूद हैं, कूदने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बाहर निकलने का उपाय सोचना चाहिए।
घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सबइंस्पेक्टर अंकुश बाबू व एनडीआरएफ की टीम, स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
2 hours and 56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k