लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने आगामी रक्तदान शिविर की रूपरेखा की तय, पिकनिक व नववर्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित
![]()
प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा शिवकुटी स्थित रामवाटिका में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।
क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी ने अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सचिव संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि बैठक के साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाए। बोनफायर व संगीत के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले नववर्ष का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, डीडीजी अजय अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, कमलेश यादव, राम किशोर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनीषी अवस्थी, सविता सिंह, अशोक मित्तल, हुकूम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।![]()
![]()


न्यायाधीश ने बन्दियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से मेजा क्षेत्र में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा सराहनीय पहल की गई है।टीम ने कठौली पुल से लेकर कटका पुल तक रेडियन(रिफ्लेक्टिव) लाइटें स्थापित की है जिससे कोहरे के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को स्पष्ट मार्गदर्शन मिल सके।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता
1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1