नैनीताल में 7 साल बाद नए साल  से पहले विंटर कार्निवल की धूम
नैनीताल, उत्तराखंड। नए साल 2026 के स्वागत से पहले नैनीताल में उत्सव का माहौल चरम पर है। क्रिसमस और पर्यटन सीजन की हलचल के बीच, सात साल के अंतराल के बाद इस बार 2025 में विंटर कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। इसे पहले से कहीं अधिक भव्य, आकर्षक और मनोरंजक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। सर्द मौसम, झील के किनारे जगमगाती लाइटें और नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां पर्यटकों को यादगार अनुभव देने को तैयार हैं।

विंटर कार्निवल 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग थीम और कार्यक्रम होंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार, इस कार्निवल का उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना नहीं बल्कि स्थानीय कलाकारों को मंच देना और नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत को नए अंदाज में पेश करना भी है।

पहला दिन (22 दिसंबर): रोमांचक गतिविधियों के साथ कार्निवल की शुरुआत होगी। सुबह 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग प्रतियोगिता बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक आयोजित होगी। साथ ही नैनी झील के बोट हाउस क्लब में सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता होगी। शाम को बैंड परफॉर्मेंस के जरिए संगीत की धुनों पर पर्यटक झूमते नजर आएंगे।

दूसरा दिन (23 दिसंबर): सुबह बोटिंग रेस होगी और शाम को नैनी झील दीपदान से जगमगाएगी। कार्निवल का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। नगर में बैंड परेड और सांस्कृतिक झांकियां आयोजित होंगी। रात को पंजाबी पॉप स्टार परमीश वर्मा की स्टार नाइट दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी।

तीसरा दिन (24 दिसंबर): दिन में फूड फेस्टिवल आयोजित होगा, जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन और अन्य फ्लेवर के स्टॉल्स होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे दिन चलेंगे। रात को इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अन्य कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस होगी।

अंतिम दिन (25 दिसंबर): क्रिसमस के अवसर पर पेंटिंग, डांस और टैलेंट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। शाम को पांडवाज ग्रुप और आई पॉपस्टार के चर्चित सिंगर मान पानू अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस दौरान माल रोड लाइट माला से सजाई जाएगी, कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी और सेल्फी स्टैंड स्थापित किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख स्थानों पर कार्निवल का व्यापक प्रचार किया जाएगा। चार दिन का यह आयोजन नैनीताल के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा।
पीर रतन नाथ मंदिर में कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ

हरिद्वार, उत्तराखंड। दिल्ली के करोलबाग स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर परिसर में 29 नवंबर को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में श्रद्धालुओं और सेवकों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। सैकड़ों की संख्या में सेवकों ने भीमगोड़ा स्थित पीर रतन मंदिर शाखा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिस भूमि को डीडीए द्वारा अवैध बताकर तोड़ा गया है, वह पूरी तरह वैध और कानूनी है। यह कार्रवाई करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है।
श्रद्धालुओं ने सरकार से मंदिर परिसर की भूमि पुनः मंदिर को लौटाने और भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई न करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
प्रदर्शन में वीर रतन नाथ मंदिर भीमगोड़ा हरिद्वार के पुजारी विपिन शर्मा सहित युवराज, धीरज, हरि गौतम, नंदकिशोर पाठक, बलराम अरोड़ा, गंगेश कुमार, अमित भसीन, जितेंद्र आहूजा, गगनदीप चावला, विष्णु अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा, निशा अरोड़ा, रेखा, आशा साहनी, शालू चावला, संजू अरोड़ा, चंद्रा जोशी, संगीता, शोभा, रूपाली, भावना, ज्योति, ममता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को ठगने का किया काम: हरीश रावत
ब्यूरो
हरिद्वार, उत्तराखंड।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को केवल बरगलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

रुड़की के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक पिछड़ा वर्ग के हित में कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसका सीधा लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा और शिक्षा व नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण देने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के चुनाव में कांग्रेस जिले की 14 में से 10 से 12 सीटें जीतने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक मेलाराम प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओबीसी समाज को पूरा सम्मान मिला था और अब एक बार फिर ओबीसी समाज कांग्रेस के साथ खड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलाराम प्रजापति ने की।

इस अवसर पर बृजपाल प्रजापति, भरत प्रजापति, महावीर, शेर सिंह, रामपाल प्रजापति, ग्रस कश्यप, अमरजीत, रामकिशन धीमान, तेलूराम प्रधान, उमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आईएमए के 107वें रेगुलर कोर्स ने मनाई रजत जयंती, प्रशिक्षण काल की स्मृतियाँ हुईं ताजा
देहरादून, उत्तराखंड।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के 107वें रेगुलर कोर्स ने देहरादून स्थित अपनी मातृ संस्था में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कोर्स के अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ अकादमी पहुंचे और अपने गौरवशाली प्रशिक्षण काल की स्मृतियों को ताज़ा किया।

416 जेंटलमैन कैडेट्स वाला यह कोर्स 24 जून 2000 को भारतीय सेना में कमीशन हुआ था और अब राष्ट्र सेवा के 25 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण कर चुका है। समारोह के दौरान कोर्स के 255 अधिकारी अकादमी के ऐतिहासिक प्रांगण में एकत्र हुए और उस संस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिसने उन्हें अनुशासित सैनिकों और सक्षम सैन्य नेताओं के रूप में तैयार किया।

पिछले ढाई दशकों में 107वें रेगुलर कोर्स के अधिकारियों ने विविध भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण सैन्य अभियानों में उत्कृष्ट नेतृत्व, उच्च पेशेवर दक्षता और संचालन कौशल का परिचय दिया है। इस कोर्स से 47 वीरता पुरस्कार विजेता और 176 विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्राप्त अधिकारी निकले हैं, जो भारतीय सेना में इसके उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है।

कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हुए इस कोर्स ने सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले 10 वीर अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, रजत जयंती समारोह के अंतर्गत उनके निकट परिजनों को सम्मानित किया गया। दो शहीद अधिकारियों के परिजनों की उपस्थिति ने इस अवसर को अत्यंत भावुक और गरिमामय बना दिया।

107वें रेगुलर कोर्स की रजत जयंती न केवल भारतीय सैन्य अकादमी की गौरवशाली परंपराओं, सम्मान, साहस और बलिदान के मूल्यों की स्मृति है, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति इन अधिकारियों की अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक भी है।
उत्तराखंड में जनगणना को लेकर भाजपा की अपील, मूल गांव में नाम दर्ज कराने का आग्रह
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड में आगामी जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्थायी निवासियों से महत्वपूर्ण अपील की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि जनगणना के समय वे अपने मूल गांव या घर में उपस्थित रहें, ताकि जनसंख्या से जुड़े आंकड़े सही और वास्तविक रूप में दर्ज हो सकें।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के बड़ी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा के कारण राज्य से बाहर या विदेशों में निवास कर रहे हैं। यदि जनगणना के दौरान उनका नाम सही स्थान पर दर्ज नहीं होता है, तो इससे राज्य को विकास योजनाओं और संसाधनों के आवंटन में नुकसान हो सकता है।

उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा चलाया जा रहा “मेरी गणना, मेरा गांव” अभियान इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि प्रत्येक स्थायी निवासी की गणना उसके मूल गांव या घर में सुनिश्चित की जा सके। इससे सरकार तक राज्य की सटीक जनसंख्या प्रोफाइल पहुंचेगी और विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सही जनगणना ही राज्य के संतुलित विकास की मजबूत नींव रखेगी।
सीएम के मार्गदर्शन में पशुपालकों को मिला स्थायी बाजार, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
देहरादून, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठा रही है। इसी क्रम में स्थानीय युवाओं, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी में एक नई और प्रभावशाली पहल को अमल में लाया गया है।

पौड़ी जनपद के पशुपालन विभाग ने स्थानीय उत्पादों के लिए संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित बाजार व्यवस्था विकसित की है। इस दिशा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल के उप महानिदेशक के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है।

इस समझौते के तहत अब एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र को भेड़, बकरी, पोल्ट्री (ब्रॉयलर) सहित अन्य मांस उत्पादों की नियमित, ताजा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही जनपदीय मत्स्य प्रभारी द्वारा मछली आपूर्ति के लिए पृथक अनुबंध किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को भी इस व्यवस्था से सीधे जोड़ा गया है।
यह पहल स्थानीय उत्पादकों को केवल बाजार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थायी आय, मूल्य सुरक्षा और रोजगार सृजन का मजबूत आधार तैयार करती है। बिचौलियों की भूमिका सीमित होने से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

स्थानीय स्तर पर उत्पादन और उपभोग की इस व्यवस्था से परिवहन लागत में कमी आएगी, पर्यावरणीय प्रभाव घटेगा और क्षेत्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और वाइब्रेंट विलेज योजना की भावना के अनुरूप एक प्रभावी मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अन्य स्थानीय उत्पादों को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा सके। यह पहल सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ नागरिक तंत्र और स्थानीय उत्पादकों के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यह अभिनव प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को नया आधार देगा, बल्कि जनपद पौड़ी गढ़वाल को स्थानीय उत्पादन आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
ज्वालापुर पुलिस ने सात ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार हरिद्वार,

उत्तराखंड। प्रदेशभर में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा, जो तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और चमत्कार दिखाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पीर मोहम्मद शाह (60) निवासी अलीगढ़ (हाल निवासी पिरान कलियर), रमेश गिरी (67) निवासी लक्सर, मनोज (40) निवासी बिजनौर (हाल लक्सर), सनी कुमार देव (47) निवासी मध्य प्रदेश (हाल लक्सर), चंदन सिंह निवासी अल्मोड़ा (हाल ज्वालापुर), अशोक कुमार (45) निवासी बुलंदशहर (हाल कनखल) और रतन वीर सिंह (45) निवासी बुलंदशहर (हाल कनखल) शामिल हैं। ये सभी आरोपी कथित रूप से तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर आम लोगों को गुमराह कर उनसे धन ऐंठते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चालान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे ढोंगी बाबाओं और फर्जी चमत्कारों से सावधान रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उत्तरकाशी में मनरेगा को लेकर विवाद, पुरोला विधायक और पत्नी के नाम पर भुगतान का मामला सामने आया

उत्तरकाशी, उत्तराखंड। उत्तरकाशी जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के क्रियान्वयन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी के नाम पर मनरेगा के तहत भुगतान से जुड़ा है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 से 2025 के बीच रेक्चा गांव में मनरेगा के 11 कार्यों के तहत विधायक दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी श्रीमती निशा के खातों में करीब 17 हजार रुपये से अधिक की धनराशि का भुगतान हुआ। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया। इस पूरे प्रकरण पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनका और उनकी पत्नी का जॉब कार्ड तथा अंत्योदय कार्ड पूर्व में ही निरस्त कराया जा चुका था, ऐसे में मनरेगा से भुगतान होना समझ से परे है। वहीं, खंड विकास अधिकारी बृजमोहन बिंजोला ने बताया कि जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विधायक बनने से पहले दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी का जॉब कार्ड बना हुआ था। संभवतः किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निर्माण सामग्री की धनराशि उनके खातों में स्थानांतरित की गई। संबंधित धनराशि वापस कराई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (वीबी-जी-राम-जी) किए जाने को लेकर भी राजनीतिक बहस तेज है। विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है, ऐसे में यह मामला राज्य की राजनीति में और तूल पकड़ता नजर आ रहा है। प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह तकनीकी त्रुटि है या फिर व्यवस्था में किसी स्तर पर लापरवाही।
शिकार की तलाश में आया गुलदार पेड़ में फंसा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार,उत्तराखंड। पथरी थाना क्षेत्र के रणसुरा गांव में शिकार की तलाश में जंगल से निकला एक गुलदार पॉपुलर के पेड़ की टहनियों में उलझकर फंस गया। पेड़ में गुलदार के फंसे होने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलदार संभवतः कुत्ते के शिकार की तलाश में गांव से लगे खेतों तक पहुंच गया था। इसी दौरान वह पेड़ पर चढ़ा और टहनियों में उलझकर नीचे नहीं उतर सका। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना पर रेंज अधिकारी शीशपाल सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित ध्यानी, एसडीओ हरिद्वार पूनम कैंथोला सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि पेड़ में फंसने के कारण गुलदार के पैर में चोट आई है। उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जंगल में छोड़ने के बजाय उपचार के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यजीवों के दिखाई देने पर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते सुरक्षित कार्रवाई की जा सके।
हरिद्वार में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों व युवाओं को मिलेगा रोजगार हरिद्वार
उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला में एमबी फूड्स द्वारा विकसित ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन कम भूमि, कम जल और कम समय में अधिक लाभ देने वाला प्रभावी उद्यम है, जो किसानों की आय बढ़ाने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगी तथा स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी। स्वयं सहायता समूहों को भी इससे आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘मशरूम ग्राम’ मॉडल राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और कृषि आधारित उद्यमिता को नई दिशा देगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 11 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के लगभग 9 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं से किसानों को व्यापक लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि किसान मानधन योजना, मिलेट मिशन, बागवानी विकास मिशन, कृषि यंत्र सब्सिडी, बूंद-बूंद सिंचाई योजना और डिजिटल कृषि मिशन किसानों को सशक्त बना रही हैं। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख रुपये करना किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय है। राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, तीन लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण और नहरों से मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत अब तक लगभग 350 पॉलीहाउस स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने गेहूं खरीद पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, गन्ने के दामों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि, नई सेब नीति और ‘महक क्रांति’ जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे कृषि और बागवानी को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार के चार वर्षों में कृषि और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। एप्पल, मिलेट्स और ड्रैगन फ्रूट जैसी नीतियों से प्रदेश में नई कृषि क्रांति आई है। कार्यक्रम में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राज्य मंत्री बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश महासचिव अनिल गोयल, एमबी फूड प्रोसेसिंग ग्रुप के संरक्षक मनमोहन भारद्वाज, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित एमबी फूड प्रोसेसिंग प्लांट बुग्गावाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।