सांसद निधि से बढ़वारी कला में इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद का जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में  सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार और परामर्श

ब्रह्म प्रकाश शर्मा



जानसठ । शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में 'आयुष्मान भव' अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का भव्य आयोजन किया गया। रविवार को जानसठ ब्लॉक के राजपुर कला, सिखेड़ा, मीरापुर और रामराज क्षेत्रों में आयोजित इन मेलों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मेलों में सबसे ज्यादा भीड़ खांसी, नजला, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की रही। स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की गहन जांच की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय वायरल संक्रमण का प्रभाव अधिक है, जिसके लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले की मुख्य विशेषता यह रही कि यहाँ आने वाले प्रत्येक मरीज को परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त मरीजों के रक्तचाप (BP) और शुगर की जांच की गई।तथा आयुष्मान कार्ड के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक डाक्टर सुषमा के द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। और प्रत्येक रविवार को लगने वाले इस मेले में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर स्वयं उपचार करने के बजाय नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कर संपर्क करें। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री आयूषमान स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गांव स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से उन गरीब परिवारों को बहुत लाभ मिलता है जो शहर तक जाने में असमर्थ हैं।
मीरापुर में जीएसटी टीम की कार्रवाई का असर: 30 लाख की टैक्स डिमांड, 7.5 लाख मौके पर वसूले
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । राज्य कर विभाग (जीएसटी) की शनिवार को की गई छापेमारी के बाद रविवार को भी विभागीय जांच जारी रही। मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के निकट स्थित सुमन ट्रेडर्स तथा आसपास की फर्मों में की गई जांच में टैक्स चोरी की कई खामियां सामने आईं। विभाग ने प्रारंभिक मूल्यांकन में करीब 30 लाख रुपये की टैक्स डिमांड तैयार की है, जबकि मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले फर्म का मालिक दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गया था। बाद में व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचा, जिसके बाद जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया।विभागी स्रोत बताते हैं कि कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलने के बाद डिमांड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम अब सभी दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है, जिसके बाद अंतिम आकलन रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को बाजार में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही। कई थोक व्यापारियों ने अपने इनवॉयस और जीएसटी रिकॉर्ड की पुन: जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि जीएसटी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच का रास्ता खोल सकती है।
बकाया मानदेय व कन्वर्जन कॉस्ट को लेकर रसोई माताओं का हुंकार, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

बच्चों के निवाले एवं मेहनत करने वाली रसोई माताओं के हक का पैसा रूकना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण-- राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल कटारिया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर  । तहसील क्षेत्र के गांव  में स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील और रसोई माताओं के मानदेय का भुगतान न होने से आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष  व जिला अध्यक्ष  के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। रसोई माताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा और जल्द से जल्द बकाया धनराशि दिलवाने की मांग की।

शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल कटारिया व जिला अध्यक्ष जोगिंद्री देवी के नेतृत्व में जानसठ तहसील क्षेत्र की रसोई माताएं तहसील मुख्यालय पहुंची और एसडीएम कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान  रसोई माताओं ने  बताया कि  विद्यालय में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें कुल 48 बच्चे पंजीकृत हैं। आरोप है कि सत्र 2025-26 का 'कन्वर्जन कॉस्ट' (भोजन पकाने की लागत) का पैसा अभी तक विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। बजट के अभाव में बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से पारिश्रमिक (मानदेय) न मिलने के कारण उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा हैं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी रसोई माताओं ने धरना प्रदर्शन किया लेकिन समाधान नहीं केवल अधिकारीयो से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।इस दौरान बड़ी संख्या में रसोई माताएं मौजूद रहीं।

एसडीएम जानसठ, राजकुमार भारती ने प्रदर्शनकारी महिलाओं और विद्यालय स्टाफ की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द कन्वर्जन कॉस्ट और मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम के सकारात्मक आश्वासन के बाद रसोई माताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया और उनका आभार व्यक्त किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल कटारिया ने कहा कि बच्चों के निवाले और मेहनत करने वाली माताओं के हक का पैसा रुकना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने एसडीएम साहब को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा।"
टिकोला शुगर मिल के तौल लिपिक पर जानलेवा हमला

विपिन राठौर मीरापुर, मुज़फ्फरनगर । गुरुवार की देर शाम रामराज थाना क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल में तौल लिपिक कर्मचारी पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

गांव भुम्मा निवासी तुषार पुत्र सुबोध  टिकोला शुगर मिल में तौल लिपिक के पद पर कार्यरत है। गुरुवार की देर शाम काटे पर गन्ना तुलवाने को लेकर तुषार की गांव हासमपुर निवासी नितिन पुत्र तेजपाल के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद नितिन ने फोन कर अपने आधा दर्जन साथियों को मौके पर बुला लिया और तुषार के साथ मारपीट शुरू कर दी। तुषार उनसे छुटकर गन्ना तौल केंद्र के अंदर घुस गया और तौल केंद्र के गेट की अन्दर से कुंडी लगा ली लेकिन आरोपी गेट को तोड़कर तौल केंद्र के अंदर घुस गए और फिर से तुषार पर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर घायल कर दिया और तौल केंद्र में भी तोड़फोड़ कर तुषार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मारपीट की वीडियो तौल केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित के पिता सुबोध पुत्र सुखपाल ने नितिन पुत्र तेजपाल व आधा दर्जन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मीरापुर के द्वारा मय स्टाफ के साथ कस्बा मीरापुर में पैदल गस्त की गई

विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । आज श्री यतेंद्र नगर क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थाना प्रभारी मीरापुर के द्वारा मय स्टाफ के साथ कस्बा मीरापुर में पैदल गस्त की गई तथा गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की भी चेकिंग की गई जिसके अंतर्गत दो वाहन मोटरसाइकिल सीज की गई है तथा 8 चालान किए गए हैं ओवरलोडेड वाहनों के भी  चालान किए गए हैं सभी को सचेत किया जाता है कि बिना नंबर की कोई मोटरसाइकिल ना चलाएं वाहनों में अत्यधिक लोड भरकर न चले हेलमेट का प्रयोग करें कानून का उल्लंघन करने पर वाहन जप्त करने एवं चालान की कार्रवाई प्रतिदिन थाना मीरापुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
एसडीएम राजकुमार भारती ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । तहसील क्षेत्र में निराश्रित गोवंश के संरक्षण और ठंड से बचाव के दावों की हकीकत परखने के लिए गुरुवार को एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम राजकुमार भारती ने तहसील क्षेत्र की जानसठ राठौर और जटवाड़ा स्थित गौशालाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश के चारे, पानी और रहने के स्थान की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान राठौर गौशाला में बिजली की समस्या सामने आई, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान के कड़े आदेश दिए।उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए सम्बंधित को निर्देश दिया कि गोवंश को शीतलहर से बचाने के लिए टीनशेड के चारों ओर टाट के बोरों (झूल) की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड के कारण किसी भी गोवंश को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आहार में चना और गुड़ शामिल करने के भी निर्देश दिए, ताकि गोवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ नायाब तहसीलदार अजय कुमार पशु चिकित्साधिकारी डॉ. स्नेहल निर्वाल और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ( ई ओ) नीलम पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहीं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करें और साफ-सफाई व चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। राजकुमार भारती एसडीएम जानसठ -- उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए और आहार की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
कव्वाल जंगल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा तीन गिरफ्तार, 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । थाना जानसठ पुलिस ने गांव कव्वाल के जंगल में हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' और 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। बीते दिनों गांव कव्वाल के जंगल में गोपीचंद नामक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मु0अ0सं0 229/25 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर और थाना प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्यों के आधार पर 18 दिसंबर को त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त आकाश सैनी (पुत्र बाबूराम) और दो बाल अपचारियों—अनुज कुमार उर्फ मिथुन (पुत्र संतराम सैनी) व अंकित पाल उर्फ पटवारी (पुत्र सुभाष पाल)—को हिरासत में लिया। सभी आरोपी ग्राम कव्वाल के ही निवासी हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर मृतक गोपीचंद का मोबाइल फोन (लावा कंपनी, नीले रंग का) और लूटे गए 400 रुपये बरामद किए गए हैं। मिले सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे का उद्देश्य लूटपाट या आपसी विवाद हो सकता है, जिसकी पुलिस के द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। इस सफल अनावरण में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के साथ उपनिरीक्षक धर्मवीर कर्दम, प्रमोद कुमार, बिजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सिन्टू चौधरी और कांस्टेबल चन्द्रजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही। डीएसपी यतेन्द्र नागर ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' निरंतर जारी रहेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप विपिन राठौर ,

मीरापुर/ मुज़फ्फरनगर । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पुत्री घर में रखे 2 लाख रूपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर सहित एक फोन भी अपने साथ ले गए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मीरापुर पुलिस ने छात्राओ को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरूक विपिन राठौर मीरापुर
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस की एंटी रोमियो प्रभारी ममता अत्री व पुलिस टीम ने मीरापुर थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कुतुबपुर पर छात्राओ को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया । इस मिशन शक्ति अभियान में महिला पुलिस ने छात्राओ को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए डायल 112,1076,1098,1033, जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में जानकारी दी तथा किसी भी प्रकार की( सहायता के लिए मीरापुर थाने का सीयूजी नम्बर भी छात्राओं को नोट कराया।