कव्वाल जंगल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा तीन गिरफ्तार, 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । थाना जानसठ पुलिस ने गांव कव्वाल के जंगल में हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' और 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। बीते दिनों गांव कव्वाल के जंगल में गोपीचंद नामक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मु0अ0सं0 229/25 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर और थाना प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्यों के आधार पर 18 दिसंबर को त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त आकाश सैनी (पुत्र बाबूराम) और दो बाल अपचारियों—अनुज कुमार उर्फ मिथुन (पुत्र संतराम सैनी) व अंकित पाल उर्फ पटवारी (पुत्र सुभाष पाल)—को हिरासत में लिया। सभी आरोपी ग्राम कव्वाल के ही निवासी हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर मृतक गोपीचंद का मोबाइल फोन (लावा कंपनी, नीले रंग का) और लूटे गए 400 रुपये बरामद किए गए हैं। मिले सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे का उद्देश्य लूटपाट या आपसी विवाद हो सकता है, जिसकी पुलिस के द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। इस सफल अनावरण में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के साथ उपनिरीक्षक धर्मवीर कर्दम, प्रमोद कुमार, बिजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सिन्टू चौधरी और कांस्टेबल चन्द्रजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही। डीएसपी यतेन्द्र नागर ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' निरंतर जारी रहेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
2 hours and 22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1