प्रदेश पुलिस में 537 पदों पर सीधी भर्ती का मौका, 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में गोपनीय, लिपिक और लेखा संवर्ग से जुड़े उपनिरीक्षक स्तर के कुल 537 खाली पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे संबंधित विस्तृत विज्ञापन शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य रखा गया है।

लेखपाल भर्ती में आरक्षण विवाद, प्रस्ताव में होगा संशोधन

राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर प्रस्तावित भर्ती में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर उठे सवालों के बाद राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है। परिषद ने आयोग को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर संशोधित भर्ती प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की तरफ जारी किया गया पत्र

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि लेखपाल पद मंडल स्तरीय संवर्ग के अंतर्गत आता है और इसकी नियुक्ति का अधिकार उप जिलाधिकारी के पास होता है। मंडलायुक्तों द्वारा जिलों से प्राप्त श्रेणीवार कार्यरत एवं रिक्त पदों के विवरण के आधार पर आरक्षण (लंबवत एवं क्षैतिज) सहित रिक्तियों का आकलन कर परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी प्रस्ताव के आधार पर आयोग को भर्ती विवरण उपलब्ध कराया गया।

जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2022 में लागू उप्र लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली से पहले लेखपालों की भर्ती जिला स्तर पर की जाती थी। हाल ही में परिषद को जिलास्तर पर श्रेणीवार पदों से जुड़ी कुछ नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इन्हीं तथ्यों के चलते आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना जताई गई है।राजस्व परिषद ने कहा है कि संशोधित आंकड़ों के साथ नया प्रस्ताव आयोग को शीघ्र भेजा जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे और किसी भी तरह की तकनीकी या कानूनी त्रुटि से बचा जा सके।
एनकाउंटर में मारा गया सुल्तानपुर से फरार एक लाख का ईनामी
लखनऊ । सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी सिराज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।

सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

शनिवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया

घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।मौके से एक मोटरसाइकिल,पिस्टल (.30 बोर),पिस्टल (.32 बोर) तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (.30 व .32 बोर), खोखा कारतूस,चार मोबाइल फोन,दो वाई-फाई डोंगल,छोटा बैग,आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है।

30 से अधिक मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर, एक एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, रासुका, बलवा और रंगदारी समेत 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था

पुलिस के अनुसार, 27 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुके हैं जबकि एक मामला विवेचनाधीन है। वर्ष 2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और जमानत का दुरुपयोग कर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अपराध की दुनिया में लंबा सफर

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद ने वर्ष 2006 में मारपीट और लूट की घटना से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद वह संगठित गिरोह बनाकर लगातार जघन्य अपराध करता रहा। अभियुक्त के पास अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, जमीन, मकान और फैक्ट्री होने की भी जानकारी सामने आई है।

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के हत्याकांड के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ । जनपद बुलंदशहर में बीती रात बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित बदमाश जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान बदमाश जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश की पहचान जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आज़ाद (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी

पुलिस के मुताबिक, जुबैर कोतवाली देहात क्षेत्र में 02 नवंबर 2025 को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जबकि 07 अक्टूबर 2025 को गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी। इन मामलों में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था

इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मुकदमे मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, अमरोहा, अम्बेडकरनगर और हल्द्वानी सहित कई जनपदों में दर्ज थे।

बरामदगी

01 तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस

01 HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर)

घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है और आगे की जांच जारी है।
श्रम एवं सेवायोजन विभाग की दो वर्षीय कार्ययोजना पर मंथन

*6 लाख युवाओं को देश में और 50 हजार को विदेश में रोजगार का लक्ष्य* लखनऊ। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में विधान भवन स्थित सभाकक्ष में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की आगामी दो वर्षों की भविष्योन्मुखी कार्ययोजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यमंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) भी उपस्थित रहे। मंत्री श्री राजभर ने श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जनपद, तहसील, विकासखंड मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर व स्टैंडी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्ययोजना की स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित की जाए, जिससे योजनाओं के प्रभावी परिणाम सामने आ सकें। मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक प्रदेश को बालश्रम मुक्त बनाना है, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लेबर अड्डों के विकास, वहां जल व छाया की व्यवस्था तथा सराय योजना को गति देने के निर्देश भी दिए। बैठक में सेवायोजन विभाग की कार्ययोजना के अंतर्गत बताया गया कि अगले दो वर्षों में लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों को देश में तथा 50 हजार अभ्यर्थियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत प्रतिष्ठित कंपनियों का इम्पैनलमेंट, विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण, कैंपस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग और ऑनलाइन इंटरव्यू जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में 12 नए ईएसआई औषधालय और 5 चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे। प्रयागराज, फतेहपुर, अलीगढ़, वाराणसी सहित कई जनपदों में औषधालय तथा मुरादाबाद, अयोध्या, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में चिकित्सालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिकों और युवाओं के हित में योजनाओं को और तेजी से लागू किया जाए।
एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: आगरा में 1 करोड़ का 193 किलो गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ थाना झांसी की सूचना पर ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने थाना किरावली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 193 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, लखनऊ के मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ उत्तर प्रदेश के निर्देशन में की गई। झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था गांजा बरामदगी 20 दिसंबर 2025 को थाना किरावली, पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा क्षेत्र अंतर्गत लेदर पार्क में बने गेट के नीचे, कच्चे रास्ते के बाईं ओर झाड़ियों से की गई। तस्करों द्वारा गांजे को पुलिस से बचाने के लिए सुनसान स्थान पर छिपाकर रखा गया था। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज इस संबंध में थाना किरावली, जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 354/2025, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन-किन स्थानों पर होनी थी। बरामदगी करने वाली टीम इस पूरी कार्रवाई को एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें शामिल रहे— उप निरीक्षक गौरव शर्मा हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल आशीष शुक्ला हेड कांस्टेबल अजीत सिंह हेड कांस्टेबल लखन लाल कांस्टेबल प्रेम नारायण पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश : सीएम योगी

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ितों का पूरा पैसा वापस कराया जाए। सीएम योगी ने 250 लोगों से की मुलाकात यह निर्देश मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लगभग 250 लोगों से मुलाकात के दौरान दिए। जनता दर्शन में एक महिला ने अपने परिवार के सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित का पैसा दिलाने के निर्देश दिए। हर पीड़ित की त्वरित मदद सुनिश्चित की जाए सीएम योगी ने लोगों को चेताया कि विदेश जाने के नाम पर एजेंटों के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि गलत तरीके से जाने पर जेल जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।इसके अलावा, जनता दर्शन में पुलिस से जुड़े मामलों, जमीन कब्जाने की शिकायतों और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की समस्याओं पर भी अधिकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पीड़ित की त्वरित मदद सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर नागरिक तक पहुंचेगी सुरक्षा की जानकारी, यूपी-112 का दो हफ्ते का अभियान शुरू
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 आम नागरिकों को आपात परिस्थितियों में तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू कर रही है। “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर आधारित यह अभियान 20 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक गोरखपुर जोन और आसपास के जनपदों में संचालित होगा। हर जनपद में यह अभियान दो-दो दिनों तक चलेगा यह अभियान गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में आयोजित किया जाएगा। हर जनपद में यह अभियान दो-दो दिनों तक चलेगा।अभियान का उद्देश्य आम जनता को यूपी-112 की आपात सेवाओं, महिलाओं के लिए नाइट एस्कॉर्ट सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा योजना’ जैसी सुविधाओं की जानकारी देना है। साथ ही, कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, धीमी गति से वाहन चलाना और आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करना जैसे विषयों पर भी जागरूक किया जाएगा। हर टीम में 14 सदस्य शामिल होंगे तीन विशेष प्रचार टीमों का गठन किया गया है, जिनमें हर टीम में 14 सदस्य शामिल होंगे। टीमों में 2 पुलिस अधिकारी और 12 प्रचार-प्रसार दल के सदस्य होंगे। ये टीमें स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ नाटकों, एलईडी वैन, जागरूकता वीडियो और संवाद के माध्यम से लोगों को सूचित करेंगी। अभियान की शुरूआत आज इन जनपदों से होगी अभियान की शुरुआत 20 दिसंबर से गोरखपुर, बहराइच और बस्ती जनपदों में होगी। लोगों को बताया जाएगा कि आपात स्थिति में 112 पर कॉल कैसे करें, महिलाओं के लिए नाइट एस्कॉर्ट सेवा का उपयोग कैसे करें और वरिष्ठ नागरिक सवेरा योजना के तहत किस प्रकार मदद ले सकते हैं।
यूपी में भीषण ठंड और कोहरे का कहर

*50 जिलों में रेड अलर्ट, 40 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को लगभग पूरा प्रदेश घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत करीब 40 जिलों में अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी दी गई है, जहां दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार से प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके प्रभाव से दिन के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही कोहरे के घनत्व में भी कुछ हद तक कमी आ सकती है, जिससे लोगों को आंशिक राहत मिल सकती है।

शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहित दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द पछुआ हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कोहरे की वजह से आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। वहीं बहराइच में दृश्यता 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में मात्र 30 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा।

*इन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट*

मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

*इन जिलों में शीतदिवस और दिन के तापमान में बड़ी गिरावट के आसार*

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में दिन के पारे में बड़ी गिरावट के साथ शीतदिवस जैसी स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय घने कोहरे को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यूपी राज्य महिला आयोग में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं पर व्यापक कार्यशाला, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को“राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने की। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ. बबीता सिंह चौहान, महिला आयोग के सदस्यगण तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला और उपायुक्त नीति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

कार्यशाला के दौरान संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित महिलाओं से जुड़ी विभिन्न आजीविका एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस क्रम में लखपति महिला योजना, दुग्ध वैल्यू चेन, प्राकृतिक कृषि, नमो ड्रोन दीदी योजना, इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर, एफपीओ कार्यक्रम, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, बायो-फ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी एवं कुकुट पालन, टेक होम राशन, प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा ओजस, विद्युत सखी, आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी और कमोडिटी वैल्यू चेन जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

महिलाओं को योजनाओं से जोड़ने का किया जाए प्रयास

उन्होंने महिला आयोग के पदाधिकारियों से अपील की कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित जनसुनवाई, जागरूकता चौपाल एवं महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंच सके।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बबीता सिंह चैहान ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित महिला जनसुनवाई, समीक्षा बैठकों, निरीक्षण कार्यक्रमों और पोषण पंचायत कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण का त्वरित एवं प्रभावी लाभ प्रदान करना होना चाहिए।

कार्यक्रमों को और अधिक परिणामोन्मुखी बनाने पर भी जोर दिया

बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किए गए कार्यों पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी कार्यक्रमों को और अधिक परिणामोन्मुखी बनाने पर भी जोर दिया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान के साथ आयोग की सदस्यगण हिमानी अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता,  अनुपमा सिंह लोधी, सुजीता कुमारी,  मीना कुमारी,  नीलम प्रभात, गीता बिंद,  गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, सुनीता सैनी,  एकता सिंह, अर्चना पटेल, जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाह,  रेनू गौड़, संगीता जैन, वित्त एवं लेखाधिकारी  सचिन दीक्षित, संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला, उपायुक्त  नीति श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ: केन्द्रीय संस्कृत विवि में लगी खादी प्रदर्शनी में उमड़ रही भीड़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ परिसर में आयोजित 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी–2025 को आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

यह प्रदर्शनी  18 से 27 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें खादी, ग्रामोद्योग एवं माटीकला से जुड़े कुल 130 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी अपने उत्कृष्ट एवं पारंपरिक उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। प्रदर्शनी के पहले दो ही दिनों में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री से लगभग रुपये 11.55 लाख का कारोबार दर्ज किया जा चुका है, जो योगी सरकार की स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की सोच पर जनता के विश्वास को दर्शाता है।

प्रदर्शनी में कानपुर की प्रसिद्ध खादी संस्था स्वराज्य आश्रम द्वारा प्रस्तुत खादी परिधान कुर्ता, शाल, शर्ट, जैकेट, सदरी आदि को विशेष रूप से लोगों की सराहना मिल रही है और इनकी खरीदारी लगातार बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में सिल्क खादी, भदोही के कालीन, भागलपुर की सिल्क साड़ियाँ, कन्नौज के इत्र, मिट्टी से बने बर्तन एवं सजावटी वस्तुएँ, प्रतापगढ़ का प्रसिद्ध आँवला मुरब्बा, वाराणसी की रेशम एवं सिल्क साड़ियाँ, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ व नमकीन, उत्तराखण्ड के कोट, विभिन्न प्रकार की चादरें तथा हस्तकला आधारित रेडीमेड वस्त्र बिक्री हेतु उपलब्ध हैं।