जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओं की गोदभराई एवं 2 बच्चो का कराया अन्नप्राशन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील हण्डिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनशिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी।उन्होने शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लोगो को योजनाओ से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने तहसील में पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओ की गोदभराई एवं 2 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया।इसके साथ ही उन्होने गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओ को सुनते हुए राजस्व पुलिस स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रो की समयबद्ध जांच कार्रवाई एवं समस्याओ के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतो का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओ में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी कराये जाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये हुए वरासत अवैध कब्जा व अन्य शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रो की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील हण्डिया में कुल 496 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 249 विकास विभाग की 60 पुलिस विभाग 99 पूर्ति विभाग की 19 विद्युत विभाग-44 अधिशासी अधिकारी-05 नलकूप की-02 पीडब्लूडी विभाग की-02 चकबन्दी विभाग की-01 जल निगम की 03 व अन्य विभागो से सम्बंधित 12 थी जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को शिकायतों को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतो का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए।समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आयी सुलेखा पत्नी राजनारायण ग्राम जसुआ सोधा के द्वारा तहसील से उनकी जमीन की पैमाईश न कराये जाने तथा जमीन से अतिक्रमण न हटवाये जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को प्रकरण में जांच कर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ओम प्रकाश तिवारी ग्राम वनपुरवा परतीपुर हण्डिया के द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को विधिसंगत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।शिव प्रसाद निवासी प्रतापपुर कलां के द्वारा उनकी भूमि पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी के खनन किए जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।महेश सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी नगर पंचायत हण्डिया के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की गयी।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हण्डिया को प्रकरण की जांच सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए कहा है।
प्रार्थी श्रीराम यादव ग्राम मानिकपुर के द्वारा इंटरलॉकिंग मार्ग पर गांव के कुछ लोगो द्वारा ईटो का ढेर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध करने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  संजीव कुमार शाक्य उपजिलाधिकारी हण्डिया  रामेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवतरण दिवस पर वंशिका शर्मा ने सिद्धेश्वर महादेव के महन्त का लिया आशीर्वाद


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खाई के अमित कुमार शर्मा की पुत्री वंशिका शर्मा ने अपने अवतरण दिवस पर मेजा क्षेत्र की प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहड़ी महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वंशिका ने अपने पिता अमित कुमार शर्मा से मन्दिर के महन्त बृज बिहारी दास से मिलने के लिए इच्छा जाहिर किया।पुत्री की इच्छा पर अमित कुमार शर्मा ने आचार्य ब्रिज बिहारी दास से पुत्री को आशीर्वाद दिलाया और बताया कि समाज में लोगो द्वारा केक काटकर"दिवस मनाया जाता है।

लेकिन हमारी बच्ची वंशिका द्वारा पहड़ी महादेव के दर्शन के लिए आग्रह किया।जहां मैं उसके इस निवेदन को स्वीकार किया और देवाधिदेव महादेव का दर्शन कराते हुए आचार्य ब्रिज बिहारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।और उन्होने बताया कि समाज में धीरे-धीरे केक काटने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।और हम पुराने संस्कार एवं सम्मान से वंचित होते जा रहे है।वंशिका के पिता अमित कुमार शर्मा ने बताया की समाज में आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य विलुप्त होता जा रहा है।जिससे वंशिका ने बताया कि अवतरण दिवस पर केक काटने के बजाय देवाधिदेव महादेव के दर्शन से आत्मीय सुख और पारिवारिक शुभ भी प्राप्त होते है।
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर कि
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता

सिविल डिफेन्स के कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस के साथ जोड़े

सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करे सेवा- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी)में आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।इसके उपरान्त इतनी शक्ति हमे देना दाता प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से प्रशिक्षणार्थियो में अनुशासन एवं सेवा भाव को प्रतिदिन की तरह जागृत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक चाहे किसी मेले का आयोजन हो या प्राकृतिक आपदा सभी परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से काम करते है।उन्होने कहा कि आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेगे।उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिविल डिफेन्स/नागरिक सुरक्षा के लोगो से कहा कि आप सभी लोग अपने बस्तियो में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे जिससे कि वे अपनी व दूसरो की रक्षा कर सके।

उन्होने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा महाकुम्भ-2025 में किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई।उन्होने कहा कि सिविल डिफेंस पहले कुछ ही जिलो में था,परन्तु मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जिलो में ईकाई का गठन हुआ है।उन्होने कहा कि आप सभी लोग अच्छी भावना के साथ कार्य करे देश एवं समाज की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है।किसी भी आपदा के समय आप लोगो का दायित्व बढ़ जाता है लोगो की सहायता के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है।बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी व्यवस्था करायी गयी।जेल में महिलाओ के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी।उन्होने कहा कि कैदियो के मानसिक सोच को बदलने के लिए उनके साथ संवाद किया गया।मंत्री ने कहा कि होमगार्ड विभाग में भी उनके द्वारा कई सुधारात्मक कार्य किए गए।उन्होने कहा कि अच्छे किए गए कार्य से ही पहचान होती है।कहा कि हमें अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करके जाना है।

उन्होंने कहा कि परमार्थ भाव से कार्य करे।अपने कार्य से लोगो को जोड़े।मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे भाव व विचार के साथ करे तथा विभाग को आमजन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के उपरान्त भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का मॉकड्रिल कराया गया तथा लगभग 1000 शहरो में पूरे भारतवर्ष में यह कार्य कराया गया।देश की आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदो में प्रशिक्षण एवं स्वयं सेवको के क्षमता निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है।कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा युवाओ एवं महिलाओ को सशक्त करने के लिए एवं आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है तथा कहा कि आप अपने अच्छे कार्यो से अपने बस्ती अपने मोहल्ले में स्थानीय नागरिको को आपस में जोड़े तथा उन्हे राष्ट्र सेवा से नागरिक सुरक्षा से अवश्य जोड़े मानस की चौपाइयो का उदाहरण मंत्री द्वारा दिया गया।

जिसमें किसी दूसरे का उपकार करना सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है उन्होने कहा कि अगर किसी के लिए अच्छा नही कर सकते हो तो बुरा तो कभी भी मत करना इसी भावना से सामाजिक समरसता बनी रह सकती है और आप नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सामाजिक एकता के ध्वजवाहक है जिन्होने महाकुम्भ में भी अच्छा कार्य किया और वर्तमान में 360 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण जब इसे आप विस्तार देगे तो हजारो प्रशिक्षित लोग माघ मेला में सहयोग प्रदान करेगे।मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक प्रयागराज के 360 स्वयंसेवको को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की टीम अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशिक्षित कर रही है।कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी मंडलीय कमान्डेन्ट तथा जिला कमान्डेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह चीफ वार्डन अनिल कुमार उप नियंत्रक नीरज मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी राहिला एजाज सहायक उप नियंत्रक रौनक गुप्ता डिविजनल वार्डन विभिन्न प्रखंडों के सहायक एवं समस्त डिवीजनल वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
माघ मेला 2026:प्रशिक्षण में यातायात पार्किग और संचार व्यवस्था की मुख्य जानकारी प्रदान की गई


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के त्रिवेणी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रथम कालांश में क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन के द्वारा बताया गया की माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए आधारित सीसीटीवी और 8-स्तरीय आपातकालीन योजना का उपयोग होगा ताकि श्रद्धालुओ को अलग-अलग रास्तो और होल्डिंग एरिया के ज़रिए नियंत्रित किया जा सके और भीड़ को सुरक्षित व व्यवस्थित रखा जा सके एवं द्वितीय कालांश में प्रभारी प्रशिक्षण धर्मेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा माघ मेले की भौगोलिक संरचना व पुलिस व्यवस्थापन के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं तृतीय कालांश में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा प्रमुख मार्ग/पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में सहायक रेडियो अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा बताया गया की माघ मेले में रेडियो संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल होता है जिससे आपातकालीन स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जा सके।इस दौरान प्रशिक्षण में माघ मेला के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए नाज़ हास्पिटल में कलाकारो को देखने उमड़ा हुजूम

सेना के जवानो पर आधारित फिल्म बिहू अटैक में है जम्मू कश्मीर से लेकर असम और असम के उत्सव की झलक (फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्म स्थल प्रयागराज आकर गर्व महसूस हो रहा है डॉ.नाज़ फात्मा को बताया नारी शक्ति का स्तम्भ(ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह) संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शुक्रवार को देर रात करैली के नाज़ हास्पिटल में सेना के जवानो पर आधारित फिल्म बिहू अटैक के कलाकारों के पहुंचने पर भीड़ उमड़ पड़ी।सड़कों से लेकर घरो के छतों व बारजों पर लोग कलाकारों की झलक पाने को बेताब दिखे। खुली गाड़ी पर जहां गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद और डॉ नाज़ फात्मा कलाकारो को लीड कर रही थीं तो वहीं बन्द गाड़ीयों में बीहु अटैक के फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया और ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह सवार थीं। नाज़ हास्पिटल पहुंचने पर कलाकारों का पुष्प वर्षा व नगाड़ों से स्वागत किया गया।वहीं कलाकारो की झलक व सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सुरक्षा गार्डों ने कलाकारों को अपने घेरे में लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। डॉ नाज़ फात्मा ने ने कलाकारो को और गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।बीहु अटैक फिल्म प्रमोशन के लिए प्रयागराज आए फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया की बीहु असम का एक फेस्टिवल है।और फिल्म आर्मी बेज़्ड है। इसमें जम्मू कश्मीर से लेकर असम तक के देश के जांबाज सैनिको पर बीतने वाली हर एक छोटी से बड़ी घटना को दर्शाया गया है।फिल्म की ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह ने इसमें एक गृहिणी की भूमिका निभाई हैं फिल्म रोमांच और थ्रिलर से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है।जिसे सभी लोग बैठ कर देख सकते हैं।देव मनेरिया ने यह भी बताया की वह यहां पर दूसरी बार आए है।इससे पहले वह महा कुम्भ पर आए थे कहा यहां के लोग काफी स्नेहिल हैं।यह शहर अध्यात्म व मोक्षदायिनी गंगा जमुना सरस्वती का पावन स्थल को गौरवान्वित करता है। मुझे यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है।16जनवरी को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होने वाली बीहु अटैक फिल्म में देव मनेरिया लीड रोल में हैं तो डेज़ी शाह उनकी को ऐक्ट्रेस हैं साथ में अरबाज़ खान राहुल देव रज़ा मुराद टार्ज़न जैसे मंझे हुए कलाकार भी है।पहली बार प्रयागराज आई फिल्म की ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह ने अमिताभ बच्चन जैसे सदी के महानायक के जन्म स्थल इलाहाबाद का ज़िक्र करते हुए कहा की मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रही हूं। डेज़ी शाह ने ग्यारह जनवरी को पूरे भारत में प्रदर्शित हो रही अपनी फिल्म को देखने की लोगों से अपील भी की तो वहीं डॉ नाज़ फात्मा को नारी शक्ति का स्तंभ भी बताया।कहा बिना भेद भाव जात पात के वह लोगों की हर सम्भव सहायता कर रही हैं हम सब के साथ प्रयागराज के लिए आईडीयल वुमन है। डॉ नाज़ फात्मा की ओर से फिल्मी कलाकारो के साथ देश प्रदेश व अपने प्रयागराज का सम्मान बढ़ाने वाली गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद को स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया तो वहीं खुशबू के पिता नन्द लाल नन्दा को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ नाज़ फात्मा अमित यादव डॉ जमशेद अली डॉ तारीक़ आलम शिवम यादव सहीत हज़ारो शुभ चिन्तक उपस्थित रहे।डॉ नाज़ फात्मा ने सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया व छायाकारों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।
सात दिवसीय श्री राम कथा का विश्राम शनिवार को समापन हुआ
कथा वाचिका पूज्या शास्त्री शाकाम्भरी द्विवेदी मानस मंजरी ने कथा के पूर्णाहुति दिवस पर भगवान श्री राम के राजतिलक प्रसंग का वर्णन की शास्त्री ने बताया कि रावण वध के बाद भगवान श्री राम पुष्पक विवान से अयोध्या लौटे सरयू नदी के तट पर अयोध्या वासी अपने आराध्य के स्वागत के लिए एकत्र थे। पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था भगवान श्री राम विमान से उतरकर माता कौशल्या और माता सुमित्रा से मिले।जब उन्हे कैकेई माता नही दिखाई दी तो वे स्वयं राजमहल में उनके कच्छ में पहुंचे मां कह कर पुकारते हुए दौड़ पड़े संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भगवान श्री राम ने उनके चरण स्पर्श कर उन्हें हृदय से लगाया और कहा कि माता आज आप ने राम को श्री राम बना दिया "मैया राम वन ना जाता तो आज राम बन ना पाता"।इस प्रसंग में श्रोताओ को करुणा क्षमता और मर्यादा का सन्देश दिया।कथा में आगे बताया गया कि अयोध्या में आनन्द और उल्लास का वातावरण छा गया। गुरु वरिष्ठ भगवान ने श्री राम के राजतिलक के लिए निमंत्रण भेजने शुरू किया।सबसे पहले निमंत्रण केवट को दिया गया। भगवान श्री राम जी से वनवास समय पूछा गया बहुमत आप के साथ है राजा क्यो नही बने आप केवल कैकेई और मंथरा आप के विरोध में है बाकी सब आप के साथ हैं वनवास क्यों आ गए भगवान श्री राम जी ने बताया राम राजा जरूर बनेगा पर बहुमत के साथ नहीं सर्वमत के साथ भगवान श्री राम के राजा बनते ही पूरी अयोध्या में दिव्य वातावरण हो गया चारों तरफ शंख घंटा नगाड़ा की ध्वनी होने लगी वेद मंत्रो का उच्चारण प्रारम्भ हो गया तथा श्री सीताराम का जय घोष होने लगा।- नहि दरिद्र कोउ दुखी न दीना।नहि कोउ अबुध न लच्छन हीना। अयोध्या में कोई दरिद्र नहीं रहा कोई दुखी भी नहीं रहा यही नहीं प्रभु का राज तिलक होते ही दैहिक दैविक भौतिक तापा।राम राज नहिं काहुहि ब्यापा सब नर करहिं परस्पर प्रीती।चलहि स्वधर्म निरत श्रुति नीती 'रामराज्य' में किसी को दैहिक दैविक और भौतिक तकलीफ नही थी।सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते थे और वेदों में बताई हुई नीति (मर्यादा)में तत्पर रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते है। समापन के साथ ही श्रद्धालुओ ने जय श्री राम के जय घोष किये। आयोजन के मुख्य यजमान, रमेश मिश्रा उमेश मिश्रा कमल मिश्रा शरद मिश्रा रंजन मिश्रा विनोद मिश्रा गौरव मिश्रा सौरव मिश्रा राजेश मिश्रा छैल बिहारी दास मानस केसरी शिवम द्विवेदी भारी संख्या में आदि भक्त जन मौजूद रहे।
अटल के सुशासन और राष्ट्र निर्माण के विचार आज भी प्रासंगिक-अमरनाथ यादव


1433 बूथो पर अटल की तस्वीरो पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन होगे-राजेश शुक्ला अटल जन्मशताब्दी समारोह अभियान को लेकर यमुनापार जिला कार्यशाला आयोजित संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रखी गई सुशासन की नीव गुड गवर्नेस और फील गुड के विचार आज भी देश को दिशा देने वाले है।अटल का व्यक्तित्व और कृतित्व देश-विदेश में स्वर्ण अक्षरो में अंकित है।वे एक दूरदर्शी राजनेता ही नही बल्कि संवेदनशील कवि भी थे जिन्होने भारत की पहचान को विश्वपटल पर स्थापित किया। उक्त विचार भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं यमुनापार जिला प्रवासी अमरनाथ यादव ने अटल स्मृति वर्ष के अन्तर्गत आयोजित अटल जन्मशताब्दी समारोह अभियान–यमुनापार जिला कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।कार्यक्रम शनिवार को बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना में आयोजित हुआ।अमरनाथ यादव ने कहा कि एनडीए के 22 दलो को साथ लेकर अटल जी ने सुशासन का कीर्तिमान स्थापित किया। चतुर्भुज परियोजना कारगिल युद्ध में विजय तथा डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के साथ मिलकर परमाणु परीक्षण जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों से उन्होंने भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया।ऐसे महापुरुष के जीवन पर गोष्ठियों का आयोजन और उन्हे नमन करना आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने एसआईआर अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए।विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य कविता पटेल ने कहा कि एसआईआर अभियान की कमियों को दूर करते हुए प्रत्येक बूथ पर अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया जाए और कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि यमुनापार के कार्यकर्ताओं ने सदैव संगठन के कार्यों को निष्ठापूर्वक सम्पन्न किया है।इस बार भी एस आई आर अभियान के साथ-साथ अटल जन्मशताब्दी समारोह को भव्य रूप से प्रत्येक बूथ पर आयोजित कर यमुनापार जिले को काशी क्षेत्र में प्रथम पायदान पर स्थापित किया जाएगा।उन्होने बताया कि जिले के 1433 बूथो पर अटल जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन विधान सभा एवं जिला स्तर पर संगोष्ठी तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन संयोजक अशोक पाण्डेय ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष सुखराज सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ज्ञान सिंह पटेल राजेश्वरी तिवारी संतोष त्रिपाठी अजीत प्रताप सिंह जय सिंह पटेल कृष्ण दास गुप्ता प्रकाश शुक्ल प्रचंड कमलेश त्रिपाठी शिवराम सिंह परिहार राजेश धनगर राजमणि पासवान सतीश विश्वकर्मा सुधाकर पाण्डेय अरुण सिंह डॉ.देवी सिंह वीरेन्द्र शुक्ला आनंद तिवारी कुशल जैन सहित जिला- विधानसभा अभियान समिति के सदस्य एवं मंडल अध्यक्षगण उपस्थित रहे।
ठंड में गरीबो की ढाल बने विधायक बारा डॉ.वाचस्पति

250 बुजुर्गो को बांटे कम्बल समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का संकल्प संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए बारा विधायक डॉ.वाचस्पति आगे आए।शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उन्होने 250 से अधिक जरूरतमंद बुजुर्गो को कंबल वितरित कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की।शनिवार को बारा तहसील में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.वाचस्पति ने ठंड से जूझ रहे गरीब एवं असहाय बुजुर्गो को कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई। कार्यक्रम में 250 से अधिक बुजुर्गों को कंबल दिए गए जिससे उनके चेहरों पर खुशी और सन्तोष झलक उठा।इस अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही उनका संकल्प है।जब तक कोई भी गरीब ठंड से कांपता रहेगा तब तक उनका प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने बुजुर्गो से संवाद कर उनका हालचाल जाना और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव नायब तहसीलदार राकेश यादव व विजय कुमार मौजूद रहे।साथ ही विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी कानूनगो परमात्मा राम लेखपाल हीरा लाल सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियो और जनप्रतिनिधियो ने विधायक की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते है और जरूरतमन्दो के जीवन में वास्तविक बदलाव लाते है।
एडीएम व उपजिलाधिकारी ने तहसील कोरांव में सुनी जन शिकायत
जन शिकायत पर लापरवाही क्षम्य नही-सजय पाण्डेय जन समस्याओ की शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निस्तारण कराकर रिपोर्ट दे-संदीप तिवारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरांव सभागार में तहसील समाधान दिवस एडिएम नजुल/ मुख्य राजस्व अधिकारी संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।एडीएम संजय पाण्डेय व एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने बारी बारी से फरियादियो की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।उन्होंने कहा कि जन सुनवाई की समस्या पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।एडीएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र पर कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए। वही पुलिस सम्बंधित शिकायत को लेकर इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का कार्य पुलिस व राजस्व विभाग करे।इस दौरान कोरांव उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी शिकायती प्रार्थना पत्र पर अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी नही तो समय सीमा जो शासन द्वारा निर्धारित है उसके अन्दर निस्तारण कराकर आख्या दे।वही तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराकर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) विवेक मिश्र व नायब तहसीलदार डैय्या राम मूरत.खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खान.खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्ड.विधुत विभाग.शिक्षा विभाग.स्वास्थ्य विभाग.पी डब्लू डी विभाग.वन विभाग.एसाई माण्डा.एसाई खीरी.महिला दरोगा कोरांव सरिता पाल एवं थाना कोरांव के कई उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।और सभी विभागो के अधिकारीण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रयागराज पुस्तक मेले के दूसरे दिन उमड़ी पाठको की भीड़ धर्म-कर्म और अध्यात्म का विशेष आकर्षण
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में आयोजित 11दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।भले ही माघ मेला आरंभ होने में अभी समय शेष है लेकिन उससे पहले ही यह पुस्तक मेला शहरवासियो और साहित्य प्रेमियो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।मेला“विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित है।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि पुस्तक मेले में पुराने और नए लेखको की पुस्तको का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है। विशेष रूप से धर्म कर्म और अध्यात्म से जुड़ी पुस्तको की ओर पाठको की गहरी रुचि देखी जा रही है।श्रीमद्भागवत गीता तथा विभिन्न देवी-देवताओं से सम्बंधित धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ आकर्षक रंगीन एवं गोल्डन पोस्टर भी स्टॉलो पर उपलब्ध है।हनुमान जी मां दुर्गा भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप गणेश जी मां काली राम-लक्ष्मण-सीता एवं भगवान शंकर सहित अनेक देवी-देवताओ के पोस्टर मेले की शोभा बढ़ा रहे है।मेले में दीक्षा बुक्स एंड स्टेशनरी प्रयागराज द्वारा स्टेशनरी सामग्री की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। सम्यक प्रकाशन के स्टॉल पर भारत का संविधान बुद्ध की प्रतिमाएं अशोक चिन्ह तथा डायरी उपलब्ध है जबकि दिनकर पुस्तकालय भागलपुर के स्टॉल पर पुस्तको के साथ टेबल कैलेंडर भी पाठको को आकर्षित कर रहे है।एक पुस्तक स्टॉल के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रारंभिक दिनो में पाठक अधिकतर पुस्तको को देख-समझ रहे है और जानकारी एकत्र कर रहे है जबकि आने वाले दिनो में खरीदारी में तेजी आने की संभावना है।सह-संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मेले में साहित्य के साथ-साथ जन-जन के आराध्य देवी-देवताओ से संबंधित पुस्तके और पोस्टर उपलब्ध है।बच्चो के लिए कॉमिक्स कहानियां बोलने वाली पुस्तके और स्टेशनरी सामग्री है वही युवाओं और वरिष्ठ नागरिको के लिए साहित्यिक एवं धार्मिक पुस्तको का समृद्ध संग्रह मौजूद है।मेले में पुस्तको के साथ एक सांस्कृतिक मंच भी स्थापित किया गया है जहां प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जबकि शनिवार को जन चेतना मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुस्तक मेले में पहली बार म्युचुअल फंड शेयर बाजार और बचत से सम्बंधित पुस्तकों एवं जानकारी का एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है जो पाठकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।