मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,निर्माण परियोजनाओ एवं विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने बी,सी,डी श्रेणी वाले विभागो को कार्यो में तेजी लाते हुए‘ए’श्रेणी में लाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने जिला अस्पताल सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयुष्मान योजना के तहत इंम्पैनल्ड अस्पतालो की सूची एवं उपलब्ध सुविधाओ के बारे में उल्लिखित करते हुए बैनर लगाये जाने के निर्देश दिए
कार्यदायी संस्थाओ को निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड निर्माण परियोजनाओ एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागां के अधिकारियो को निर्माण परियोजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होने बी सी डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियो को कार्यो में तेजी लाते हुए ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने एवं बच्चो का शत- प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है।कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न होने पाये।मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सीएचओ के द्वारा शुगर एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों की जांच करने के बाद जो लोग रेफर किए जाये सम्बंधित एमओआईसी ऐसे लोगो की जांच करते हुए उनका उचित उपचार करे।मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए कहा। उन्होने जिला अस्पताल सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयुष्मान योजना के तहत इंम्पैनल्ड अस्पतालो की सूची एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उल्लिखित करते हुए बैनर लगाये जाने का निर्देश दिया है जिससे कि लोगो को ऐसे अस्पतालो के बारे में और उपचार के बारे में जानकारी हो सके।
मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए नहरों में सिल्ट सफाई के कार्य को अनिवार्य रूप से 21 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने एवं फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने स्ट्रीट वेण्डरों के लोन से सम्बंधित आवेदन पत्रो को शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है।छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति से सम्बंधित कार्यवाही को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।सामूहिक विवाह योजना में प्रयागराज में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ठीक न पाये जाने पर उन्होने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि सत्यापन का कार्य शादी से पहले अवश्य करा लिया जाये।पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना फैमिली आईडी जल जीवन मिशन सहित अन्य विभागो की समीक्षा करते हुए कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने नई सड़को एवं सेतुओं के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
कौशाम्बी जनपद के डी श्रेणी में होने पर मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियो को कार्य में तेजी लाते हुए रैकिन्ग में सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है।इसी तरह से सड़क अनुरक्षण कार्य में जनपद फतेहपुर के सी श्रेणी में होने पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियो को कार्य में प्रगति लाते हुए श्रेणी में सुधार लाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी कौशाम्बी अमित पाल शर्मा सहित सभी सम्बंधित विभागो के मण्डलीय अधिकारी ऑनलाइन व संयुक्त विकास आयुक्त मत्स्य नाथ बैठक में उपस्थित रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1