प्रचंड ठंड और शीतलहर के बीच हजारीबाग में स्कूलों में अवकाश की मांग, हर्ष अजमेरा ने बच्चों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
हजारीबाग: जिले में लगातार जारी प्रचंड ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के बीच युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है और ऐसी स्थिति में स्कूलों का संचालन जोखिमपूर्ण है।
हर्ष अजमेरा ने कहा कि तापमान में लगातार गिरावट के कारण खासकर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे अधिक रहता है, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन से अविलंब स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के अवकाश से बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है और अभिभावकों की चिंता भी कम होगी। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस प्रचंड ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और छोटे बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
हर्ष अजमेरा ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि रात्रि के समय बंद कमरे में रूम हीटर जलाकर सोना खतरनाक हो सकता है। इससे आग लगने या दम घुटने जैसी घटनाओं की आशंका रहती है। उन्होंने सभी से सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की।
अंत में उन्होंने प्रशासन से ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव तथा अन्य राहत व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाने की मांग की, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

हजारीबाग: जिले में लगातार जारी प्रचंड ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के बीच युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है और ऐसी स्थिति में स्कूलों का संचालन जोखिमपूर्ण है।
हजारीबाग- कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी एवं जनआंदोलन से जुड़े नेता विक्की कुमार धान ने शनिवार को झारखण्ड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति उदय शंकर सिंह से हजारीबाग परिसदन भवन में शिष्टाचार मुलाकात कर हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बेस पंचायत में फैले गंभीर औद्योगिक प्रदूषण, श्रमिक शोषण और प्रशासनिक उदासीनता का मुद्दा पूरे दमखम के साथ उठाया। विक्की कुमार धान ने कहा कि नरसिम्हा आयरन स्पंज प्लांट, जगतारिणी स्पंज प्लांट, हिंदुस्तान पोल फैक्ट्री और झारखण्ड सेल्स फैक्ट्री ने मिलकर पूरे क्षेत्र को औद्योगिक ज़ोन नहीं बल्कि जहरीला ज़ोन बना दिया है। वायु में घुले धूल-कण और जहरीली गैसें, खुले में फेंका जा रहा औद्योगिक कचरा और दूषित जल स्रोतों ने आम ग्रामीणों के जीवन को नर्क बना दिया है।उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि पंचायत के लोग दमा, टीबी, त्वचा रोग, आँखों की बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों से जूझ रहे हैं। खेतों की उर्वरता नष्ट हो चुकी है, पशुधन मर रहा है और पीने का पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बन चुका है। यह केवल प्रदूषण नहीं, बल्कि एक सुनियोजित पर्यावरणीय अपराध है। जबकि रोज़गार के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए धान ने कहा कि उद्योग प्रबंधन ने स्थानीय मेहनतकशों के साथ खुला विश्वासघात किया है। वर्षों से काम कर रहे स्थानीय श्रमिकों को हटाकर बाहरी राज्यों से मजदूर लाए जा रहे हैं, जो स्थानीय नियोजन नीति और श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने विशेष रूप से नरसिम्हा आयरन स्पंज प्लांट का उल्लेख करते हुए बताया कि 2019 से लगातार कार्यरत स्थानीय मजदूरों को 2024 में मशीनों का बहाना बनाकर बाहर कर दिया गया। धान ने सभापति से स्पष्ट शब्दों में माँग की कि बेस पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी उद्योगों की संयुक्त उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भारी आर्थिक दंड और उत्पादन पर रोक लगाई जाए, अवैध रूप से हटाए गए सभी स्थानीय श्रमिकों का तत्काल पुनर्नियोजन हो और प्रभावित क्षेत्र को स्वास्थ्य आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए। वहीं सभापति उदय शंकर सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए समिति स्तर पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं धान ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो जनता को मजबूरन राष्ट्रीय हरित अधिकरण और न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उद्योग प्रबंधन और प्रशासन की होगी।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती ठंड एवं धुंध को देखते हुए आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार, हजारीबाग के काराधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन से शुक्रवार को हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर की गई। मुलाकात के दौरान संस्था के सभी सदस्यों ने क्रमवार अपना परिचय काराधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे काराधीक्षक ने गंभीरता एवं आत्मीयता के साथ सुना। इस अवसर पर समाज सेवा कार्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक और सार्थक संवाद हुआ। बैठक के दौरान हाल ही में किए गए एक मानवीय एवं सराहनीय कार्य का विशेष उल्लेख किया गया। काराधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन द्वारा बीते दो दिन पूर्व एक पत्र के माध्यम से केंद्रीय कारा परिसर में मौजूद बछड़ों को सुरक्षित एवं बेहतर स्थान पर भेजने का निर्देश दिया गया था। पत्र प्राप्त होते ही हजारीबाग यूथ विंग ने तत्परता दिखाते हुए तीव्र गति से आवश्यक कार्रवाई की और सभी बछड़ों को सुरक्षित रूप से हजारीबाग गौशाला पहुंचाया। इस कार्य की सराहना करते हुए काराधीक्षक ने कहा कि संस्था द्वारा जिस तेजी और संवेदनशीलता के साथ यह कार्य संपन्न किया गया, वह वास्तव में प्रशंसा के योग्य है। इसे पशु संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया गया। इसके पश्चात संस्था की ओर से पिछले साढ़े चार वर्षों में किए गए सामाजिक एवं सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी काराधीक्षक के समक्ष रखी गई। संस्था ने बताया कि वह निरंतर जरूरतमंद,असहाय एवं उपेक्षित वर्गों के लिए सेवा कार्य करती आ रही है। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए हजारीबाग यूथ विंग ने केंद्रीय कारागार में ऐसे निराश्रित एवं जरूरतमंद बंदियों, जिनका कोई पारिवारिक सहारा नहीं है, उनके लिए कंबल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। शीघ्र ही केंद्रीय कारागार में बंदियों के बीच कंबल तथा बच्चों के बीच जैकेट का वितरण किया जाएगा, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि समाज सेवा केवल बाहरी समाज तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि कारागार के भीतर रह रहे जरूरतमंद बंदियों तक भी संवेदनशीलता के साथ सेवा पहुंचाना हमारा दायित्व है। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों अंडमान निकोबार घूमने के उद्देश्य गया था। जहां वहां की जेल जाने का भी मौका मिला वहां जिस प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता लोग सेवा प्रदान करते हैं मुझे लगा कि यहां भी सेवा करनी चाहिए। संस्था अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य समाज के हर उस वर्ग तक सेवा पहुंचना है, जो किसी कारणवश मुख्यधारा से वंचित रह जाता है। केंद्रीय कारागार में निराश्रित एवं जरूरतमंद बंदियों के लिए सेवा कार्य करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। काराधीक्षक द्वारा दिए गए पत्र पर बछड़ों को सुरक्षित गौशाला पहुँचाना मानवता और पशु संरक्षण के प्रति हमारी संवेदनशीलता को दर्शाता है। काराधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन ने हजारीबाग यूथ विंग के सेवा भाव एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सकारात्मक एवं जनहितकारी प्रयासों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, कार्यकारणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज एवं प्रमोद खण्डेलवाल उपस्थिति रहें।
हजारीबाग, 19 December 2025: सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तथा संयोजक श्री ललन प्रसाद सिंह के दिशानिर्देशन में शुक्रवार को हजारीबाग जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित RGS (आर जी एस) उच्च विद्यालय, चुरचू में जरूरतमंद, अनाथ एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए स्वेटर सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आगामी 21 दिसंबर दिन रविवार को अस्पताल परिसर में निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। इस शिविर में रांची के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह द्वारा मरीजों की विशेषज्ञ जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर के दौरान लगातार या तेज सिरदर्द, चक्कर आना, मिर्गी (दौरे पड़ना), ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, सिर में चोट के बाद उत्पन्न समस्याएं, लकवा (पैरालिसिस), आंख, मुंह अथवा चेहरे के लकवे जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही गर्दन दर्द, गर्दन हिलाने में कठिनाई, कमर एवं पीठ दर्द, रीढ़ से संबंधित रोग, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, हाथ-पैर में झनझनाहट या कमजोरी, नस दबने की समस्या, कंधा, घुटना एवं जोड़ों का दर्द, दो हड्डियों के बीच नस दबने से उत्पन्न परेशानी तथा बच्चों में जन्मजात लकवा एवं मानसिक विकास में कमी जैसी समस्याओं का भी विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
हजारीबाग जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, और सबसे ज्यादा मार उन गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ रही है जिनके पास सिर छुपाने की सही जगह या पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।
केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।
केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
Dec 20 2025, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k