यूपी राज्य महिला आयोग में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं पर व्यापक कार्यशाला, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को“राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने की। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ. बबीता सिंह चौहान, महिला आयोग के सदस्यगण तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला और उपायुक्त नीति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
कार्यशाला के दौरान संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित महिलाओं से जुड़ी विभिन्न आजीविका एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस क्रम में लखपति महिला योजना, दुग्ध वैल्यू चेन, प्राकृतिक कृषि, नमो ड्रोन दीदी योजना, इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर, एफपीओ कार्यक्रम, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, बायो-फ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी एवं कुकुट पालन, टेक होम राशन, प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा ओजस, विद्युत सखी, आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी और कमोडिटी वैल्यू चेन जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
महिलाओं को योजनाओं से जोड़ने का किया जाए प्रयास
उन्होंने महिला आयोग के पदाधिकारियों से अपील की कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित जनसुनवाई, जागरूकता चौपाल एवं महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंच सके।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बबीता सिंह चैहान ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित महिला जनसुनवाई, समीक्षा बैठकों, निरीक्षण कार्यक्रमों और पोषण पंचायत कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण का त्वरित एवं प्रभावी लाभ प्रदान करना होना चाहिए।
कार्यक्रमों को और अधिक परिणामोन्मुखी बनाने पर भी जोर दिया
बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किए गए कार्यों पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी कार्यक्रमों को और अधिक परिणामोन्मुखी बनाने पर भी जोर दिया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान के साथ आयोग की सदस्यगण हिमानी अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, अनुपमा सिंह लोधी, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी, नीलम प्रभात, गीता बिंद, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल, जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाह, रेनू गौड़, संगीता जैन, वित्त एवं लेखाधिकारी सचिन दीक्षित, संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला, उपायुक्त नीति श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1