राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन है आर एस एस-स्वांत रंजन
मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जीवन चरित्र है।उन्होने डॉ हेडगेवार की देशभक्ति स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका पत्रकारिता के माध्यम से जनजागरण तथा 1925 में संघ स्थापना के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होने संघ को व्यक्तिपूजा से ऊपर उठकर राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन बताया तथा महिलाओ की सहभागिता हेतु राष्ट्र सेविका समिति के योगदान को रेखांकित किया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कार्यशाला को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि संघ के विचार वर्तमान सामाजिक चुनौतियो के समाधान में उपयोगी सिद्ध हो सकते है।उन्होने वंदे मातरम को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक प्रयासों की सराहना की।प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश अभय ने भारतीय शिक्षा पद्धति ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा संघ की कार्यप्रणाली पर विचार रखते हुए कहा कि संघ व्यक्ति- निर्माण के माध्यम से दीर्घकालिक राष्ट्रनिर्माण की अवधारणा पर कार्य करता है। उन्होंने संघ की शाखा प्रणाली शारीरिक–बौद्धिक–व्यवस्था वर्ग खेल गीत कहानी एवं अनुशासन आधारित प्रशिक्षण को राष्ट्रभाव जागरण का सशक्त माध्यम बताया।उन्होने बताया कि धर्म संस्कृति और राष्ट्र एक-दूसरे से अभिन्न है।
अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता निदेशक राष्ट्रधर्म मनोज कान्त ने संघ साहित्य एवं सन्दर्भ ग्रन्थो का उल्लेख करते हुए भारतीय नवजागरण एकात्म समाज और एकात्म राष्ट्र की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि संघ सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक विषयो को वर्गीय नही बल्कि राष्ट्रीय दृष्टि से देखता है तथा सेवा कार्यो के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यो को सशक्त करता है।कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सत्यपाल तिवारी ने अतिथियो का स्वागत किया।कार्यशाला का संचालन डॉक्टर सोहनी देवी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.छत्रसाल सिंह ने दिया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो.संतोषा कुमार आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी तथा सह-आयोजन सचिव डॉ. त्रिविक्रम तिवारी ने कार्यशाला में मिले मार्गदर्शन एवं सुझावो को आगामी सत्र से प्रारम्भ किए जा रहे कार्यक्रम के लिए लाभदायक बताया।कार्यशाला में समस्त विद्याशाखाओ के निदेशकगण आचार्यगण शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में विशेषज्ञो द्वारा श्रोताओ के प्रश्नो के उत्तर दिए गए।कार्यशाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार व्यवहार एवं पाठ्यक्रम को ऐतिहासिक वैचारिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।
कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिक पृष्ठभूमि संगठनात्मक संरचना ऐतिहासिक विकास तथा समकालीन सामाजिक भूमिका को अकादमिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना था।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।![]()
![]()

मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।सरस्वती शिशु मन्दिर किदवई नगर अल्लापुर प्रयागराज में शिशु सभा के अंतर्गत भैया-बहनो द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सतीश गुप्त एवं सीमा गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।प्रधानाचार्या मीरा पाठक द्वारा मुख्य अतिथियो का परिचय प्रस्तुत किया गया तथा उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम में भैया-बहनो द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत देशभक्ति गीत लोकनृत्य संस्कृत गीत एवं श्लोक जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।विद्यार्थियो ने अपनी कला और प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि ने अपने कर- कमलो से सभी भैया-बहनो को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियो के सर्वागीण विकास में सहायक होते है तथा उनमें आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास करते है।कार्यक्रम में समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
जनता की समस्याओ का होगा समाधान।
मण्डलायुक्त ने बी,सी,डी श्रेणी वाले विभागो को कार्यो में तेजी लाते हुए‘ए’श्रेणी में लाने के दिए निर्देश
सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से निर्धारित समयावधि मे कराये पूर्ण-वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में गुरुवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात कैंट थाना क्षेत्र के ओमनगर राजापुर इलाके की है, जहां नशे के दौरान हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल आगामी माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरन्तर प्रयासरत है।इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी।इस मॉक ड्रिल में वरिष्ट खंड अभियंता/लोको रज़ा हैदर;संरक्षा सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद; चीफ यार्ड मास्टर संतोष कुमार; मुख्य टिकट निरीक्षक, राकेश चौधरी;स्टेशन अधीक्षक कुमार राकेश सहित परिचालन वाणिज्य कैरिज एवं वैगन पर्यावरण एवं रखरखाव तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे।वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती ने माघ मेला -2026 की तैयारियो पर कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि माघ मेला-2026 प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का अवसर है।हम सभी का उद्देशय प्रयागराज की धरती पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु और यात्री को सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए आवश्यक है कि सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करे।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग, आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात सूखे पत्तों एवं कूड़े के ढेर में आग लगाई गयी।फ्रंट लाइन स्टाफ ने इस आग पर अग्निशमन यन्त्रो की सहायता से काबू करने का अभ्यास किया। इसी क्रम में नैनी जंक्शन पर भी फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी।
1 hour and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k