प्रयागराज में शराब के नशे में विवाद बना खूनी संघर्ष, युवक की गोली मारकर हत्या
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में गुरुवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात कैंट थाना क्षेत्र के ओमनगर राजापुर इलाके की है, जहां नशे के दौरान हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
कुछ युवकों से शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक की पहचान गोलू सोनी उर्फ आकाश सोना (21 वर्ष) पुत्र राधेश्याम श्याम सोनी, निवासी ओमनगर राजापुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात गोलू सोनी का कुछ युवकों से शराब पीने के दौरान विवाद हो गया। पहले कहासुनी और मारपीट हुई, इसके बाद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाल रही पुलिस
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नशे के दौरान हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। परिवार की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि संदिग्ध युवकों की पहचान की जा सके।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
1 hour and 59 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k