वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने एसआईआर कार्यो की विस्तृत समीक्षा की
सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से निर्धारित समयावधि मे कराये पूर्ण-वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन त्रुटिरहित एवं विसंगतियो से मुक्त बनाया जाना
मतदाता सूची में पात्र मतदाता का नाम अवश्य सम्मिलित रहे और अपात्र का नाम न हो यह सुनिश्चित किया जाये
एएसडी लिस्ट की गहनता से जांच कर सम्मिलित मतदाताओं को ढूंढने का करे पूरा प्रयास
बुक ए काल विथ बीएलओ स्टैटस के प्रत्येक प्रकरण का 48 घण्टे के पूर्व करें समाधान
महर्षि वाल्मीकि इण्टर मीडिएट कालेज पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के द्वारा अच्छा कार्य करने वाले 12 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं दीवाल घड़ी देकर किया गया सम्मानित
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) के तहत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में एस आई आर कार्यो की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अखण्ड प्रताप सिंह मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा एवं जनपद के सभी ईआरओ उपस्थित रहे।बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त को जनपद की सामान्य जानकारी एवं भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया एवं जनपद में चल रहे एसआईआर कार्यो की बिन्दुवार जानकारी वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के समक्ष रखी जिसमें उन्होने जनपद में विधानसभावार अवस्थित मतदान केन्द्र मतदेय स्थल बीएलओ सुपरवाइजर का विवरण पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत जनपद में विधानसभावार भरे गए व संग्रहीत किए गणना प्रपत्र एवं मतदाताओं की मैपिंग की अद्यतन स्थिति डिजिटाइज़ किये गये फार्मो का विवरण समेत बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान चिन्हित किए गए एएसडी श्रेणी के वोटरो की संख्या एवं बीएलओ व बीएलए के द्वारा एएसडी श्रेणी के मतदाताओ के सत्यापन तथा उन्हें ढूंढने हेतु जारी प्रयासो के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) के तहत जनपद में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरण संग्रहण व डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया गया और एएसडी मतदाताओं को चिन्हित करते हुए एएसडी लिस्ट भी बनायी गयी है।एएसडी लिस्ट में सम्मिलित किए गए मतदाताओं के पुनः सत्यापन हेतु जनपद में तीन दिवसीय महाअभियान चलाया जा रहा है और यदि गलती से कोई मतदाता एएसडी लिस्ट में सम्मिलित हो गया है तो उसे रोलबैक किया जा रहा है।मतदाता सूची को त्रुटिरहित व विसंगतियों से मुक्त बनाये जाने हेतु राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से लगातार बैठक एवं उनके द्वारा नियुक्त बीएलए एवं बीएलओं के माध्यम से एएसडी मतदाताओ का सत्यापन भी कराया जा रहा है तथा अनट्रेसेबल मतदाताओ को ट्रेस किया जा रहा है। जिन बूथों पर एसडी मतदाताओं की संख्या अत्यधिक है अथवा बहुत कम है ऐसे बूथो का जिला स्तरीय अधिकारियो के द्वारा भी निरीक्षण कर जांच की जा रही है।बताया कि अभी हमारा मुख्य फोकस एएसडी मतदाताओं की ट्रेसिंग पर है और मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य अपेक्षित प्रगति से चल रहा है।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने विधान सभावार अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ से उनकी सम्बंधित विधान सभा में एसआईआर की प्रगति की जानकारियां ली।उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित एवं विसंगतियो से मुक्त बनाये जाना है जिसमें किसी भी पात्र मतदाता का नाम अवश्य सम्मिलित रहे और अपात्र का नाम न हो यह सुनिश्चित किया जाना है।उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता नाम लिस्ट में आने से न छूटे साथ ही कोई भी अपात्र का नाम सूची में शामिल नहीं होना चाहिए इसका सभी लोग पूरी सतर्कता से ध्यान देंगे। एसआईआर के कार्यो यथा- फार्मों की मैपिंग कलेक्टेड एवं डिजिटाइज फार्मों की संख्या का मिलान एवं बीएलओ तथा बीएलए के मीटिंग मिनट्स के अपलोडिंग की 100 प्रतिशत चेकिंग कर यह सुनिश्चित कर लें कि गलती से कोई दूसरा डॉक्यूमेंट अपलोड न हुआ हो।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी ईआरओ से कहा कि अभी पर्याप्त समय है बीएलओ के द्वारा चिन्हित कर बनायी गयी एएसडी लिस्ट पर फोकस कर उसकी गहनता से जांच कर ली जाये एवं एएसडी लिस्ट में सम्मिलित मतदाताओ को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाये और गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित कार्य किया जाये।उन्होंने सभी से अपलोड किये जा रहे फार्मो फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने जनपद के फीचर’बुक ए काल विथ बीएलओ स्टैटस’ की सराहना भी की और कहा कि कोई भी पेण्डेन्सी न रहे और ऐसे प्रत्येक प्रकरण में 48 घण्टे में कॉलबैक कर समस्या का समाधान किया जाये।उन्होंने प्रत्येक ईआरओ से उनके सम्बंधित विधान सभा में बीएलए और बीएलओ की मीटिंग के बाद एएसडी लिस्ट में चिन्हित कितने मतदाताओं का रोलबैक किया गया है तथा ज्यादा अथवा कम संख्या में एएसडी मतदाता होने के कारणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।कहा कि यदि किसी मतदाता का एएसडी लिस्ट में गलत क्लासिफिकेशन हो गया है,तो उसे चेंज कर ले यदि कोई मतदाता परमानेन्टली सिफ्टेड है,तो वह अनट्रेसेबल कैटेगरी में न रहे।उन्होंने एएसडी मतदाताओ का सही कैटेगराइजेशन व एएसडी लिस्ट की विसंगतियो पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी ईआरओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत अद्यतन निर्देशो की जानकारी रहे ताकि वे शुद्धता पूर्वक एसआईआर के कार्य शीघ्रता से करा सके।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने नए मतदाताओ के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने बीएलओ के माध्यम से फार्म-6 उपलब्ध कराये जाने एवं अनुलग्नक-4 भरवाये जाने के साथ ही अनमैप्ड प्रकरणो के पुनर्सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वाले 12 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा एसआईआर अभियान में किए गए कार्यो की जानकारी ली और सराहना भी की।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के द्वारा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत नए मतदाता बनाने के लिए अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष उम्र्र पूर्ण करने वाले कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज राजकीय इण्टर कालेज राजकीय बालिका इण्टर कालेज-कटरा राजकीय बालिका इण्टर कालेज- फाफामऊ के कुल 30 छात्र-छात्राओ को फार्म-6 का वितरण किया गया।फार्म-6 पाकर नए मतदाता बनने वाले छात्र-छात्राएं अतिउत्साहित दिखे तथा उन्होने अपने-अपने विद्यालयो में इसका प्रचार-प्रसार भी करने के लिए कहा।इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह ने कहा कि विद्यालयों में अभियान चलाकर नए मतदाता बनाये जाएंगे।बैठक के उपरान्त वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा महर्षि वाल्मीकि इण्टर मीडिएट कालेज पहुंचकर वहां पर बनाये गये बूथों का भ्रमणकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित बूथो पर डिजिटाइजेशन मैपिंग के कार्य बीएलओ/बीएलए मीटिंग और मीटिंग के मिनट्स के बारे में जानकारी ली और सम्बंधित बूथों की एएसडी लिस्ट का निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित बीएलओ से एएसडी मतदाताओं के बारे में जानकारी ली।उन्होने बूथ पर उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों से एएसडी लिस्ट के सत्यापन एवं अनट्रेसेबल मतदाताओं को ट्रेस करने हेतु किए जा रहे प्रयासो के बारे में जानकारी ली।उन्होने प्रत्येक बूथ लेवल आफिसर से उनके बूथ पर अनट्रेसेबल मतदाता एवं कितने मतदाताओ को एएसडी लिस्ट से रोलबैक किया गया है के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होने अनट्रेसेबल व परमानेंट सिफ्टेड कटेगरी के मतदाताओ पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।

सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से निर्धारित समयावधि मे कराये पूर्ण-वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में गुरुवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात कैंट थाना क्षेत्र के ओमनगर राजापुर इलाके की है, जहां नशे के दौरान हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल आगामी माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरन्तर प्रयासरत है।इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी।इस मॉक ड्रिल में वरिष्ट खंड अभियंता/लोको रज़ा हैदर;संरक्षा सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद; चीफ यार्ड मास्टर संतोष कुमार; मुख्य टिकट निरीक्षक, राकेश चौधरी;स्टेशन अधीक्षक कुमार राकेश सहित परिचालन वाणिज्य कैरिज एवं वैगन पर्यावरण एवं रखरखाव तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे।वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती ने माघ मेला -2026 की तैयारियो पर कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि माघ मेला-2026 प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का अवसर है।हम सभी का उद्देशय प्रयागराज की धरती पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु और यात्री को सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए आवश्यक है कि सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करे।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग, आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात सूखे पत्तों एवं कूड़े के ढेर में आग लगाई गयी।फ्रंट लाइन स्टाफ ने इस आग पर अग्निशमन यन्त्रो की सहायता से काबू करने का अभ्यास किया। इसी क्रम में नैनी जंक्शन पर भी फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्वावधान में शुक्रवार 19 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। आयोजन सचिव प्रोफेसर आनन्दानन्द त्रिपाठी ने बताया कि उक्त कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय क्षेत्र प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश अभय एवं राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोज कांत होंगे।कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेगे।कार्यक्रम की सफलता के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर समन्वयक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी संयोजक प्रोफेसर संतोषा कुमार आयोजन सचिव प्रोफेसर आनन्दानन्द त्रिपाठी एवं सह-आयोजन सचिव डॉ. त्रिविक्रम तिवारी की समिति गठित की गयी है।कार्यशाला के अन्तर्गत विशिष्ट वक्ताओ द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार एवं व्यवहार के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी विषय पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय आगामी जनवरी 2026 सत्र से एक पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ करने वाला है।जिसकी घोषणा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इसी वर्ष गांधी जयन्ती के अवसर पर की है।उक्त कार्यशाला में इस पाठ्यक्रम के लेखन से संबंधित शिक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय एवं देश के अन्य शिक्षण संस्थानो के शिक्षक शिक्षार्थी एवं अन्य गणमान्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।पीएसी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वाहिनी सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस) के कुशल निर्देशन एवं मुख्य अतिथि डीसीपी नगर प्रयागराज मनीष सांडिल्य (आईपीएस)की गरिमामयी उपस्थिति में वॉलीबॉल रस्सा-कस्सी तथा क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर वाहिनी के जवानो व रिक्रूट्स आरक्षी के द्वारा वॉलीबॉल रस्सा-कस्सी तथा क्रिकेट प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया गया।खेल प्रतियोगिताके दौरान प्रतिभागियो ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन टीम भावना एवं अनुशासन का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमो की सराहना तथा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सहायक सेनानायक प्रथम अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक द्वितीय ज्योत्सना मिश्र शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह व वाहिनी के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी/आरटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k