सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन ने चुरचू के RGS उच्च विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच स्वेटर वितरित किए
हजारीबाग, 19 December 2025: सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तथा संयोजक श्री ललन प्रसाद सिंह के दिशानिर्देशन में शुक्रवार को हजारीबाग जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित RGS (आर जी एस) उच्च विद्यालय, चुरचू में जरूरतमंद, अनाथ एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए स्वेटर सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री अशोक कुमार चौधरी, वरीय सदस्य श्री संजय राणा, श्री कपिल देव सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह, मुकुटधारी महतो सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री के. पी. यादव के विशेष सहयोग से संभव हो सका।
स्वेटर पाकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अत्यंत प्रसन्न दिखे। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे ठंड के मौसम में विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत बताया। स्थानीय जनता ने भी एसोसिएशन के इस सामाजिक कार्य की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

हजारीबाग, 19 December 2025: सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तथा संयोजक श्री ललन प्रसाद सिंह के दिशानिर्देशन में शुक्रवार को हजारीबाग जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित RGS (आर जी एस) उच्च विद्यालय, चुरचू में जरूरतमंद, अनाथ एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए स्वेटर सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आगामी 21 दिसंबर दिन रविवार को अस्पताल परिसर में निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। इस शिविर में रांची के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह द्वारा मरीजों की विशेषज्ञ जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर के दौरान लगातार या तेज सिरदर्द, चक्कर आना, मिर्गी (दौरे पड़ना), ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, सिर में चोट के बाद उत्पन्न समस्याएं, लकवा (पैरालिसिस), आंख, मुंह अथवा चेहरे के लकवे जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही गर्दन दर्द, गर्दन हिलाने में कठिनाई, कमर एवं पीठ दर्द, रीढ़ से संबंधित रोग, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, हाथ-पैर में झनझनाहट या कमजोरी, नस दबने की समस्या, कंधा, घुटना एवं जोड़ों का दर्द, दो हड्डियों के बीच नस दबने से उत्पन्न परेशानी तथा बच्चों में जन्मजात लकवा एवं मानसिक विकास में कमी जैसी समस्याओं का भी विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
हजारीबाग जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, और सबसे ज्यादा मार उन गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ रही है जिनके पास सिर छुपाने की सही जगह या पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।
केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।
केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गुरुवार को हजारीबाग रोड NH-33 स्थित युवराज होटल के पास से हुई।
प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा द्वारा आज 18 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र, हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ, इचाक का औचक निरीक्षण किया गया।
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k