सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन ने चुरचू के RGS उच्च विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच स्वेटर वितरित किए

हजारीबाग, 19 December 2025: सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तथा संयोजक श्री ललन प्रसाद सिंह के दिशानिर्देशन में शुक्रवार को हजारीबाग जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित RGS (आर जी एस) उच्च विद्यालय, चुरचू में जरूरतमंद, अनाथ एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए स्वेटर सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री अशोक कुमार चौधरी, वरीय सदस्य श्री संजय राणा, श्री कपिल देव सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह, मुकुटधारी महतो सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री के. पी. यादव के विशेष सहयोग से संभव हो सका।

स्वेटर पाकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अत्यंत प्रसन्न दिखे। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे ठंड के मौसम में विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत बताया। स्थानीय जनता ने भी एसोसिएशन के इस सामाजिक कार्य की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल में निःशुल्क मेगा ब्रेन, स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन

हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आगामी 21 दिसंबर दिन रविवार को अस्पताल परिसर में निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। इस शिविर में रांची के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह द्वारा मरीजों की विशेषज्ञ जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर के दौरान लगातार या तेज सिरदर्द, चक्कर आना, मिर्गी (दौरे पड़ना), ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, सिर में चोट के बाद उत्पन्न समस्याएं, लकवा (पैरालिसिस), आंख, मुंह अथवा चेहरे के लकवे जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही गर्दन दर्द, गर्दन हिलाने में कठिनाई, कमर एवं पीठ दर्द, रीढ़ से संबंधित रोग, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, हाथ-पैर में झनझनाहट या कमजोरी, नस दबने की समस्या, कंधा, घुटना एवं जोड़ों का दर्द, दो हड्डियों के बीच नस दबने से उत्पन्न परेशानी तथा बच्चों में जन्मजात लकवा एवं मानसिक विकास में कमी जैसी समस्याओं का भी विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।

अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क विशेषज्ञ जांच शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि जिले के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि न्यूरो एवं स्पाइन से जुड़ी बीमारियों में प्रारंभिक जांच अत्यंत आवश्यक है। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि आमजन में अब भी ब्रेन और नस संबंधी रोगों को लेकर जागरूकता की कमी है इस शिविर का उद्देश्य लोगों को सही समय पर विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ाना है। अस्पताल प्रबंधन ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क मेगा जांच शिविर का लाभ उठाएं। पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए 7319942219, 7319942220 एवं 7319942210 पर संपर्क किया जा सकता है।

कड़ाके की ठंड में मानवता की जीत: हजारीबाग के समाजसेवी बने गरीबों के मसीहा

हजारीबाग जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, और सबसे ज्यादा मार उन गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ रही है जिनके पास सिर छुपाने की सही जगह या पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।

गरीबों की बढ़ी मुश्किलें - ठिठुरन भरी इस ठंड में सड़कों के किनारे और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले मजदूरों और रिक्शा चालकों के लिए रातें काफी कष्टदायक हो गई हैं।

समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ - समाजसेवी और सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों और झुग्गी-झोपड़ियों में मानवता की मिसाल देखने को मिल रही है:

कंबल वितरण: कई युवा संगठनों और प्रतिष्ठित समाजसेवियों द्वारा देर रात घूम-घूम कर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं।

अलाव की व्यवस्था: शहर के मुख्य स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल के बाहर समाजसेवियों द्वारा अलाव (आग) जलाने की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके।

लोगों से अपील है कि "ठंड अभी और बढ़ेगी, ऐसे में समाज के संपन्न लोगों को आगे आकर अपने आस-पास के जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। आपका एक पुराना गर्म कपड़ा किसी की जान बचा ससकता है।"

केरेडारी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट के खाली हाइवा वाहनों पर रूट उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।

खाली हाइवा वाहनों के इस परिचालन से संबंधित क्षेत्र के लोग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन के प्रति आक्रोशित हैं। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद टंडवा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला अनलोड कर लौट रहे बड़े व्यावसायिक हाइवा उक्त मुख्य सड़क से बेखौफ गुजरते हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों को रात के समय धूल-कण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि तेज रफ्तार हाइवा वाहनों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों में भय का माहौल है कि कब कोई वाहन किसी की चपेट में आ जाए। आरोप है कि एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन बड़कागांव–केरेडारी मुख्य सड़क पर लगे ‘नो एंट्री’ आदेश का भी पालन नहीं करा रहा है। वहीं, हाइवा चालक समय की बचत और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।

खाली हाइवा का परिचालन बंद नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम

ग्रामीणों ने नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन से मांग की है कि उक्त सड़क पर खाली हाइवा वाहनों का परिचालन तत्काल बंद किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन और सड़क जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और कोयला ढुलाई कार्य करा रहे संबंधित ट्रांसपोर्टर की होगी।

ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2019 में हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार द्वारा इस सड़क पर ‘नो एंट्री’ लागू की जा चुकी है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।

केरेडारी के पवन कुमार महतो का संतोष ट्रॉफी में चयन, गांव–प्रखंड–जिले में खुशी की लहर

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

पवन कुमार महतो का पहला राज्य स्तरीय मुकाबला आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। संतोष ट्रॉफी के तहत झारखंड बनाम बिहार का मैच 19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला झारखंड बनाम दिल्ली 21 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से और तीसरा मैच झारखंड बनाम रेलवे के बीच खेला जाएगा।

गौरतलब है कि संतोष ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा किया जाता है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और रेलवे जैसी सरकारी संस्थाओं की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1941 में हुई थी।

पवन कुमार महतो के चयन पर बुंडू पंचायत सहित पूरे केरेडारी प्रखंड में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पवन इससे पहले सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट में भी पटेल स्पोर्टिंग क्लब खपिया की ओर से खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष नरेश महतो ने भी पवन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बुंडू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसू प्रखंड सचिव मोहन कुमार, पंचायत समिति सदस्या बुण्डू मुनिता कुमारी, मुखिया तुलसी तुरी, दीपक कुमार साहु, काशीनाथ महतो, जितेंद्र प्रसाद साहु, नारायण साहु, उपेंद्र यादव, शंकर साव, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, अनिल महतो, जितेंद्र महतो, कुलदीप महतो, मुकेश महतो, मिथलेश महतो, महेंद्र कुमार महतो, तारकेश्वर महतो, जयनंदन महतो, अशोक महतो, धनेश्वर महतो, भरत महतो, बसंत गुप्ता, राजेश साहु, मुकुल महतो, वासुदेव महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश महतो, संतोष महतो, सुनील कुमार, कलेन्द्र महतो सहित पटेल स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य शामिल हैं।

संसद में मुखर हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने किया परमाणु ऊर्जा विधेयक का पुरज़ोर समर्थन

कहा हज़ारीबाग, रामगढ़ और चतरा जैसे जिलों को कोयले और राख के परिवहन से होने वाले प्रदूषण और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, परमाणु ऊर्जा से लोगों के जीवन में आयेगा सुधार

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार मुखर रहकर जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने भारत को बदलने के उद्देश्य से लाए गए परमाणु ऊर्जा के सतत दोहन और संवर्धन का विधेयक, 2025 जिसे संक्षेप में 'शांति बिल' कहा गया है। उसपर अपना समर्थन वक्तव्य देते हुए इसे भारत का भविष्य, ऊर्जा शक्ति, आर्थिक विकास और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से जुड़ा एक दूरदर्शी और परिवर्तनकारी विधेयक बताया। परमाणु कार्यक्रम के पुरोधा डॉ. होमी भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई को नमन करते हुए बीजेपी सांसद सांसद जायसवाल ने चर्चा की शुरुआत की।

सांसद मनीष जायसवाल ने विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के भय के वातावरण पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल सुरक्षा और दुर्घटना के डर में जीते रहने से किसी राष्ट्र का भविष्य तय हो सकता है? क्या सड़क दुर्घटनाओं के डर से सड़कें बंद कर देनी चाहिए? क्या विमान दुर्घटनाओं के डर से हवाई यात्राएँ रोक दी जानी चाहिए? देश यह नहीं भूला है कि पहले बाहरी शक्तियों के दबाव के कारण परमाणु परीक्षण जैसे निर्णयों पर बार-बार झुकना पड़ा था। कांग्रेस के भय के कारण 25 सालों तक इस निर्णय को लंबित रखा गया। उन्होंने याद दिलाया कि देश ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पोखरण में परमाणु परीक्षण करके विश्व की परवाह किए बिना, भारत को आत्म-सम्मान और सामरिक शक्ति प्रदान की थी ।

सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट किया कि आधुनिक भारत ने हर क्षेत्र में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की क्षमता विकसित की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में इसके पीछे मज़बूत नीतियां, तकनीक और जवाबदेह शासन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में दुर्घटनाएँ और अव्यवस्था आम बात थी जबकि आज हर क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ नीतियों को अच्छी तरह से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार डर के आधार पर नहीं, तथ्य, विज्ञान और उत्तरदायित्व के आधार पर निर्णय लेती है। यही कारण है कि आज हम परमाणु क्षमता में भी बढ़ रहे हैं, देश को सशक्त बना रहे हैं और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं।

अपने गृह क्षेत्र झारखंड का उदाहरण देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने परमाणु ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस ऊर्जा से हम थर्मल पावर (कोयला आधारित बिजली) को रिप्लेस करेंगे, जिससे झारखंड के हज़ारीबाग, रामगढ़ और चतरा जैसे जिलों को कोयले और राख (झाँई) के परिवहन से होने वाले प्रदूषण और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इस परमाणु ऊर्जा से हम लोगों के जीवन में सुधार लाएंगे।

अंत में सांसद मनीष जायसवाल ने इस विधेयक को भविष्य की ज़रूरत, वर्तमान की चुनौती का समाधान और भारत की आकांक्षाओं का प्रतीक बताते हुए इसका पुरज़ोर समर्थन किया ।

क्रिकेट खेलने पर मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर बरही पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गुरुवार को हजारीबाग रोड NH-33 स्थित युवराज होटल के पास से हुई।

क्या है पूरा मामला?

घटना 17 दिसंबर 2025 की है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चा अपने घर के बगल में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी आलोक गुप्ता (पिता स्व. विरेन्द्र साव) ने अचानक बच्चे के साथ गाली-गलौज और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी माँ मौके पर पहुंची और किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे देख स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था।नोटिस लेने से किया था इनकार

बरही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड संख्या 468/25 दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले अपना पक्ष रखने के लिए धारा-35(3) BNSS के तहत नोटिस भेजा गया था, लेकिन आरोपी और उसके परिवार वालों ने नोटिस लेने से साफ इनकार कर दिया।

विशेष टीम ने की गिरफ्तारी

नोटिस ठुकराने के बाद, बरही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी करते हुए 18 दिसंबर 2025 को आरोपी आलोक गुप्ता को हरिनगर, गया रोड स्थित उसके ठिकाने के बजाय युवराज होटल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशिक्षु आईएएस ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र, इचाक हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ का किया औचक निरीक्षण

प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा द्वारा आज 18 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र, हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ, इचाक का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आईएएस ने केंद्र पर क्रय की गई धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गरीब एवं वास्तविक किसानों को प्राथमिकता के आधार पर धान की अधिप्राप्ति की जाए तथा धान क्रय के उपरांत राशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के बिचौलिए को बढ़ावा नहीं दिया जाए और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं नियमसम्मत ढंग से संचालित हो। निरीक्षण का उद्देश्य धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, किसानों को निर्बाध लाभ दिलाना तथा केंद्रों पर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना रहा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर स्टेप डिलीवरी, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की स्थिति, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति, सोना-सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड की जांच कर विलोपित करने तथा योग्य लाभुकों को शीघ्र राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अयोग्य राशन कार्डधारियों की सूची के अनुसार विलोपन सुनिश्चित करने, कम खाद्यान्न वितरण वाले क्षेत्रों में सुधार लाने तथा पीजीएमएस (PGMS) में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्यों में पीडीएस डीलरों को भी संलग्न करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत अथवा राशन कार्ड सरेंडर किए गए मामलों में जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आरसीएमएस में लंबित मामलों का भी त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी बीसीओ को “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के अंतर्गत राशन उठाव करने वाले लाभुकों का वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विलोपित एवं रिजेक्टेड मामलों की स्वयं जांच करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

धान अधिप्राप्ति के संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं स्थल भ्रमण कर किसानों से ही धान क्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिचौलियों से धान की खरीद किसी भी स्थिति में नहीं की जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने धोती-साड़ी, चीनी, नमक, चना-दाल एवं दिसंबर माह के राशन का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन क्षेत्रों में वितरण कम हुआ है, वहां बीसीओ को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन गोदामों का मरम्मती कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर लिया जाए तथा जिन गोदामों में मरम्मती कार्य चल रहा है, उसे अविलंब पूर्ण कराया जाए।

बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांडेय गिरोह का सेल ध्वस्त, 7 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग, 17 दिसंबर। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात कुख्यात पांडेय गिरोह के एक सक्रिय सेल का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इंद्रा जंगल इलाके में की गई, जहां से डकैती की बड़ी साजिश रच रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बादाम–चरही रोड स्थित इंद्रा जंगल में हथियारबंद अपराधियों की बैठक चल रही है। सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व विष्णुगढ़ SDPO श्री बैजनाथ प्रसाद कर रहे थे।

करीब रात 12:10 बजे चरही थाना क्षेत्र में SIT ने घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया। उन्होंने बताया कि वे ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश साहू के निर्देश पर काम कर रहे थे। गिरोह का काम बरकागांव, केरेडारी, पगार, गिद्दी और पतरातू इलाके में रंगदारी वसूली और धमकी देना था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया, जिसमें

1 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ

1 देसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस (7.65 MM)

आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में आलोक राज (20), सूरज सिंह (24), लक्ष्मण पासवान उर्फ राधे (29), सौरभ कुमार (25), राहुल कुमार (27), विजय कुमार (26) और पप्पू पांडेय (30) शामिल हैं। इनमें से अधिकांश का आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी जेल जा चुके हैं।

इस कार्रवाई में चरही, उरीमारी, पगार, बरकागांव थाना बल के साथ हजारीबाग पुलिस की तकनीकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।